कम से कम आपके अपने प्रोफ़ाइल में? चलिए, आपसे दूसरे तरीके से प्रश्न पूछते हैं. यदि आपके मेल बक्सों में कुछ इस तरह के ईमेल आने लगे तो अपन...
कम से कम आपके अपने प्रोफ़ाइल में? चलिए, आपसे दूसरे तरीके से प्रश्न पूछते हैं. यदि आपके मेल बक्सों में कुछ इस तरह के ईमेल आने लगे तो अपने आप को आप क्या समझेंगे? –
My aim here is to meet some one that will be my love…
Hello from Ms vivian shaka, I am writing with the earnest prayer that my attention will meet favorably with you. I don't know quite where to begin. Let me start by saying, simply, that I am inspired to sending you this e-mail in my quest for you for some one I could call my own. With opportunity that will be mutual benefit to two of us, However, I am Ms.vivian shaka by name and I am 30 years of age from Benguela Province In the Republic of Angola. I am lady with a pure heart and I am also born again Christian. My aim here is to meet some one that will be my friend and we grow into a full fleshed relationship and then we can move to the next level which is love. I am not here for any games, and I am not looking for a player either, so please if you are player don't bother to write me back as i will not like to be fulled arround, but if you are seriously looking for a serious relationship like I do then lets make it happen. I will email you my picture once i receive permission that we can go on and be friends.Looking Forward to hearing from you as soon as possible.
I believe we can move from here. Please remember that distance or color does not matter but love matters a lot in life. Waiting to hear from you.
Yours vivian shaka
या कुछ ऐसे ईमेल मिलें –
Hi! My name is Ulia Znakova and I am live in Moscow, Russia. I am looking for a friend.
I have a photo if you want. No need to reply here as
this is not my email. Write me at : UliaZnakova@gmail.com. I am waiting.
Ulia.
कुछ इस तरह के भी मिलने लगें –
एक और उदाहरण –
तो, ऐसे ईमेलों के बारे में सोच सोच कर अपनी रातें मत खराब करिए, और न ही ऐसे ईमेलों का जवाब दीजिए. ये तो बस आपको फिशिंग (आमतौर पर ऐसे ईमेल स्पैम छन्नी के जरिए छान दिए जाते हैं, मगर कुछेक तो छन्नी से बचकर आपके आवक-डब्बे में घुस ही आते हैं ) के जरिए फांसने की साजिशें हैं. आपसे कुछ ऐं-वैं पत्राचार कर कुछ-न-कुछ खर्चों की राशि वसूली जाएगी – जैसे कि प्लेन का टिकट इत्यादि का (ताकि आकर मिल लें!) और जहाँ आपको दो-पाँच लाख का चूना लगा कि ये खरगोश के सिर पर सींग (आजकल गधे हाईप्रोफ़ाइल हो गया है ना!, उनके उदाहरणों का फ़ैशन आउटऑफ फ़ैशन हो गया है,) की तरह ग़ायब हो जाएंगे.
ऐसे ईमेलों को बन पड़े तो एंटीफ़िशिंग.ऑर्ग को reportphishing एट antiphishing.org ईमेल पते पर संलग्न कर भेजें (यदि आप कोई ईमेल क्लाइंट प्रयोग करते हैं) या फिर वेब मेल से फारवर्ड करें. जैसे कि मैं करता हूं. क्योंकि, मुझे मालूम है, मेरी प्रोफ़ाइल की असलियत. मैं ब्रैड पिट या हृतिक रोशन जैसा नहीं हूं. कतई नहीं.
---.
ये थाली की थाली वेलोनिकायें आप्को ई ईमेल त्यों बेदती हैं? मेले को तो मिला ना कोई अबी तक!
हटाएंमैं ब्रैड पिट या हृतिक रोशन जैसा नहीं हूं.

हटाएंकौन कहता है। उसका नाम बताइए। उसी की खैर खबर ले लेंगे।
मैं ब्रैड पिट या हृतिक रोशन जैसा नहीं हूं. बल्कि वे मेरे जैसे है!

हटाएंआपने मना कर दिया वरना मैं तो मेल करने वाला था कि भई तुमसे मिलने को मरा जा रहा हूँ, यह दुरियाँ खत्म करो, फटाफट टिकट के पैसे भेजो, ताकि हमारा मिलन हो सके
मैंने तो सोचा की लगे हाथो आपको मुबारकबाद ठेल दी जाए, बड़े ऑफर आ रहे हैं आपको :-)
हटाएंआखरी स्टेप अगर आप खुलासा करके लिखते तो अच्छा रहता । मै भी हमेशा इसे फारवर्ड क देता हू । जी मेल यह सुविधा देता है एंटी फिशिंग सेल को फार्वर्ड करने की ।
हटाएंलो जी ....आप वहां भी फेमस हो लिए.....
हटाएंहा हा
हटाएंहमारे प्रोफाईल को तो हिंदी ब्लॉग स्थल से देखकर प्रणय निवेदन किया गया है।