यदि इसकी आधिकारिक साइट http://www.indusos.com पर जाएँ, और वहाँ दिए गए चित्रमय दावों पर विश्वास करें, तो यह सवा अरब भारतीयों के लिए उनकी अपन...
यदि इसकी आधिकारिक साइट http://www.indusos.com पर जाएँ, और वहाँ दिए गए चित्रमय दावों पर विश्वास करें, तो यह सवा अरब भारतीयों के लिए उनकी अपनी भाषा वाला शानदार स्मार्टफ़ोन / टैबलेट वाला लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम बन सकता है. वैसे तो एंड्रायड वन तथा माइक्रोमैक्स मोबाइल फ़ोनों में भारतीय भाषाओं में यूआई (ग्राफिकल यूज़र इंटरफ़ेस ) सहित तमाम भारतीय भाषाई सुविधाओं युक्त स्मार्टफ़ोन पहले से ही आ रहे हैं, परंतु भारतीय भाषाओं में उचित और आवश्यक ऐप्प पर्याप्त संख्या में न होने के कारण उनकी स्वीकार्यता जरा कम ही रही है और यदि उपयोगकर्ता इन सुविधाओं वाले स्मार्टफ़ोन खरीदते भी हैं तो वे अंततः अंग्रेज़ी इंटरफ़ेस का ही उपयोग करते हैं. एक बड़ा कारण भारतीय भाषाई इंटरफ़ेस का उपयोग नहीं करना घटिया और अमानक अनुवादों का भी है जिससे उपयोगकर्ताओं में कन्फ़्यूजन पैदा होता है. इसके बारे में विस्तार से यहाँ लिखा है. उम्मीद है कि इंडस न केवल अमानक अनुवादों के संबंध में गुणवत्ता पर पर्याप्त ध्यान देगा, पर्याप्त संख्या में भाषाई ऐप्प भी लाएगा जिससे इसकी स्वीकार्यता बढ़ेगी.
यूँ तो यह इंडस भी एक तरह से एंड्रायड का ही संस्करण है, परंतु पूरी तरह से लोकलाइज़्ड और भारतीय. यहाँ तक कि इसका ऐप्प स्टोर भी भारतीय भाषाओं में, खास भारतीयों के लिए बनाया गया है.
डिजिटल इंडिया मिशन के तहत, मार्च 2016 में इंडस में 9 भारतीय भाषाओं में पाठ से वार्ता (टैक्स्ट टू स्पीच) तंत्र भी जुड़ने वाला है जिसे आईआईटी मद्रास और अन्य दर्जन भर ऐसी ही संस्थाओं के कंसोर्शियम से तैयार किया गया है और जिसके बारे में कहा जाता है कि यह सुनने सुनाने में अत्यधिक प्राकृतिक है. वर्तमान में एप्पल आईओएस तथा गूगल में महज इक्का दुक्का भारतीय भाषाओं में, जिनमें हिंदी शामिल है, पाठ से वार्ता उपलब्ध है. 9 भारतीय भाषाओं में पाठ से वार्ता उपलब्ध होना निश्चित ही बड़ी उपलब्धि है और इससे उपयोगकर्ताओं को डिजिटल सामग्री के उपयोग में न केवल वृद्धि होगी, बल्कि उनके लिए यह आसान और सरल होगी. कल्पना करें कि गांव का निरक्षर रमई भी यदि अपने स्मार्टफ़ोन पर कुछ टैप करना सीख ले तो वो पाठ से वार्ता सुविधा के जरिए समाचार, जानकारियाँ और किस्से कहानी का आनंद सुनकर ले सकता है.
ये रहे कुछ चित्र जो इंडस की वैबसाइट से साभार लिए गये हैं -
नया, 12 भारतीय भाषाओं सहित इंडस स्मार्टफ़ोन ऑपरेटिंग सिस्टम - क्या यह भारत में लोकप्रिय हो पाएगा?
हर ऐप्प खास भारतीय भाषाओं में!
स्वयं का कस्टमाइज़्ड ऐप्प स्टोर. भारतीय भाषाओं में.
बेहतर हिंदी यूआई
इंडस कीबोर्ड - हर भाषा में 2 लाख से अधिक सही शब्दों के वर्ड बैंक सहित - सटीक और सही वर्ड प्रेडिक्शन के लिए. साथ ही, त्वरित टाइपिंग के लिए अनोखा द्विस्तरीय वर्ड प्रेडिक्शन सुविधा.
12 भारतीय भाषाओं का समर्थन
टैक्स्ट स्वाइप से अनुवाद व ट्रांसलिट्रेशन - एक नया और नायाब तरीका.
ऐप स्टोर में भुगतान के लिए एकदम भारतीय तरीका - टाकटाइम से भुगतान करें. क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग की जरूरत नहीं.
This blog post is inspired by the blogging marathon hosted on IndiBlogger for the launch of the #Fantastico Zica from Tata Motors. You can apply for a test drive of the hatchback Zica today.
बढ़िया है। बहुत संभावना है इसके लिए।
हटाएंसराहनीय उपलब्धि
हटाएं