जी हाँ, केवल 5 डॉलर यानी 300 (लगभग) रुपए में एक डेस्कटॉप श्रेणी का कंप्यूटर. हाँ, डिस्प्ले की व्यवस्था आपको करनी होगी . वैसे भी, आजकल मल्टी...
जी हाँ, केवल 5 डॉलर यानी 300 (लगभग) रुपए में एक डेस्कटॉप श्रेणी का कंप्यूटर. हाँ, डिस्प्ले की व्यवस्था आपको करनी होगी.
वैसे भी, आजकल मल्टीमीडिया चाइनीज मोबाइल, वह भी नया नकोर कोई 500 रुपये की रेंज से मिलता है - जो कि स्वयं में पूरा का पूरा कंप्यूटर ही होता है - रंगीन डिस्प्ले और कीबोर्ड समेत.
मगर यदि आपके पास फालतू कीबोर्ड है, और एक अदद टीवी जिसमें एचडीएमआई इनपुट की सुविधा है, तब यह रास्पबेरी पाई जीरो नामक क्रेडिट कार्ड साइज का कंप्यूटर आपको फिर भी सस्ता पड़ेगा.
सचमुच का क्रेडिट कार्ड आकार का कंप्यूटर - सस्ता भी, सुंदर भी और टिकाऊ भी! और ऊपर से, प्रोग्रामेबल भी - यही इसकी खासियत भी है.
आइए, देखें कि इसमें क्या सुविधा है - पाई ब्लॉग के मुताबिक इसमें है -
- A Broadcom BCM2835 application processor
- 1GHz ARM11 core (40% faster than Raspberry Pi 1)
- 512MB of LPDDR2 SDRAM
- A micro-SD card slot
- A mini-HDMI socket for 1080p60 video output
- Micro-USB sockets for data and power
- An unpopulated 40-pin GPIO header
- Identical pinout to Model A+/B+/2B
- An unpopulated composite video header
- Our smallest ever form factor, at 65mm x 30mm x 5mm
रास्पबेरी पाई Raspbian ओएस पर चलता है और उसमें मौजूद सभी एप्लीकेशन चला सकता है जिनमें स्क्रैच, माइनक्राफ़्ट और सोनिक पाई जैसे गेम भी शामिल हैं!
जय हो तकनीक की, और जय हो गैर-लाभकारी तकनीक दृष्टाओं की, जिन्होंने इसे संभव बनाया.
पाई के एक पूर्व संस्करण के कुछ चमत्कारिक किस्म के उपयोग मैंने किये हैं.
COMMENTS