ओपन ऑफ़िस मुफ़्त एवं मुक्त उपलब्ध ऑफ़िस सूट है, जिसे एमएस ऑफ़िस के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. उन्मुक्त इसे प्रारंभ से ही इस्तेम...
ओपन ऑफ़िस मुफ़्त एवं मुक्त उपलब्ध ऑफ़िस सूट है, जिसे एमएस ऑफ़िस के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. उन्मुक्त इसे प्रारंभ से ही इस्तेमाल करते रहे हैं और लिनक्स तंत्र में मैं भी इसे प्रयोग करता रहा हूँ.
ओपन ऑफ़िस में हिन्दी वर्तनी जांच की सुविधा अंतर्निर्मित नहीं है. परंतु आप स्वयं इसे कुछ सरल चरणों के जरिए संस्थापित कर सकते हैं. इसके लिए निम्न चरण हैं-
- हिन्दी शब्दकोश यहाँ से डाउनलोड कीजिए –
http://ftp.services.openoffice.org/pub/OpenOffice.org/contrib/dictionaries/hi_IN.zip
- इसे आप किसी उपयुक्त फोल्डर/डिरेक्ट्री में अनजिप कर लें.
अनजिप करने पर आपको अतिरिक्त फ़ाइलों के साथ ये निम्न दो फ़ाइलें मिलेंगी –
hi_IN.aff
hi_IN.dic
- इन दोनों फ़ाइलों को आपको ओपन ऑफिस के शब्दकोश डिरेक्ट्री/फोल्डर में नकल करना होगा. आमतौर पर ओपन ऑफिस की शब्दकोश फ़ाइलें लिनक्स में इस डिरेक्ट्री में होती हैं –
/usr/lib/openoffice/share/dict/ooo
तथा विंडोज तंत्र में प्रोग्राम फ़ाइल/ओपन ऑफ़िस डिरेक्ट्री में किसी dict सब-डिरेक्ट्री में (आरंभिक संस्थापना के समय यदि इसे बदला गया होगा तो यह जुदा भी हो सकता है.)
- इसी डिरेक्ट्री में (जहाँ आपने दोनो फ़ाइलें नकल की हैं,) dictionary.lst नाम की एक फ़ाइल होगी. इसमें आप यह प्रविष्टि जोड़ें (नोटपैड या जीएडिट से संपादित कर) –
DICT hi IN hi_IN
ओपन ऑफ़िस प्रारंभ करें, हिन्दी में कुछ लिखें और अपनी गड़बड़ लिखी हिन्दी के नीचे लाल रंग की लाइन देखें जो कि गलत वर्तनी को इंगित करता है.
परंतु ध्यान दें इसके शब्द भंडार में कोई सोलह हजार ही शब्द हैं, अतः यह बहुत से सही हिन्दी शब्दों की वर्तनी को भी गलत बताएगा. फिर भी, आम बोलचाल और लेखन के बहुत से शब्द इसमें हैं, और इसी लिए नहीं मामा से काना मामा अच्छा!
(जी. करूणाकर एवं गोरा मोहंती से प्राप्त इनपुट के आधार पर, अतः इन्हें धन्यवाद.)
हिन्दी वर्तनी जांचक युक्त (यूनिकोड) कुछ अन्य मुफ़्त सॉफ़्टवेयर हैं-
शब्द जावा (डाउनलोड)
उपयोगी जानकारी के लिये धन्यवाद
जवाब देंहटाएंअच्छी और उपयोगी जानकारी के लिए धन्यवाद.
जवाब देंहटाएंमेरे कंप्युटर मे विंडोस एक्स पी और विंडोस ९८ है. क्या वंहा भी इस्तेमाल कर सकता हूँ?
बाल किशन जी
जवाब देंहटाएंओपेन ऑफिस एक बेहतरीन ऑफिस स्वीट है। यह सारे ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है - विंडोज़ पर भी।
मेरी पत्नी को काम की जगह से एक लैपटॉप मिला है। वह उसमें काम नहीं कर पा रही थी क्योंकि उसमें विंडोज़ विस्टा था। अब काम करना शुरू किया है क्योंकि उसे डाउनग्रेड कर विंडोज़ एक्स कर लिया है। उसके लैपटॉप में अधिकारिक रूप से एम एस वर्ड ऑफिस स्वीट है फिर भी वह उसमें ओपेन ऑफिस स्वीट का प्रयोग करती है। कैफे हिन्दी टूल भी इस पर बढ़िया चलता है इसलिये हिन्दी में टाइप करने की मुशकिल नहीं होती है। मैंने उसे विंडोज़ पर भी फायर फॉक्स, थंडरबर्ड, सनबर्ड, जिम्प,एमप्लेयर, और ऑडेसिटी पर काम करने को कहा है। यह सब विंडोज़ पर बहुत अच्छे चलते हैं। इन पर काम करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप हर ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकते हैं।
ऑपन ऑफिस के साथ हिन्दी राइटर का उपयोग करता हूँ, सही काम करता है. अब आपकी युक्ति भी आजमायेंगे.
जवाब देंहटाएंअब काम करना शुरू किया है क्योंकि उसे डाउनग्रेड कर विंडोज़ एक्स कर लिया है।
जवाब देंहटाएंमुझे भी यही करना पड़ा. क्योंकि मेरे प्रिंटर से लेकर स्कैनर तक और ढेरों पुराने अनुप्रयोग विस्टा में चले ही नहीं!
बालकिशन जी,
जवाब देंहटाएंआप बेधड़क इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. परंतु विंडोज 98 में हिन्दी यूनिकोड समर्थन नहीं होने से समस्या आ सकती है - खासकर हिन्दी लिखने में.
आपकी जानकारी बेहद- बेहद महत्वपूर्ण है , आपका आभार !
जवाब देंहटाएंआदणीय रवि जी,
जवाब देंहटाएंOpenOffice-Hindi-LangPack2.2 का सेटअप चलाने पर ( नीचे गन्तव्य फ़ोल्डर एक OpenOffice.org.2.2 संस्करण को नहीं रखता है ) अलग फ़ोल्डर चुनने के लिए किल्क करें c:\Programfile\ . .............. बदलें लिखकर आता है क्या करें ( ओपेन आफ़िस हिन्दी इन्सटाल करक उसे चलाने के लिये क्या करें )