हिंदी में विंडोज तंत्र के लिए प्रेडिक्टिव टेक्स्ट इनुपुट कहीं कहीं उपलब्ध है जैसे कि नोटपैड प्लस, एमएस ऑफ़िस तथा ओपन ऑफ़िस के कुछ खास संस्कर...
हिंदी में विंडोज तंत्र के लिए प्रेडिक्टिव टेक्स्ट इनुपुट कहीं कहीं उपलब्ध है जैसे कि नोटपैड प्लस, एमएस ऑफ़िस तथा ओपन ऑफ़िस के कुछ खास संस्करणों में. हिंदी राइटर में, तथा कुछ विशिष्ट आईएमई में भी यह उपलब्ध है.
हाल ही में लिनक्स तंत्र के लिए हिंदी समेत अन्य भारतीय भाषाओं मसलन मराठी, गुजराती आदि के लिए इंडिक टाइपिंग बूस्टर नाम का एक बढ़िया इंडिक प्रेडिक्टिव टेक्स्ट इनपुट बनाया गया है जो बढ़िया काम करता है.
प्रेडिक्टिव इनपुट की खासियत यह है कि कम समय में लंबे, कठिन शब्दों - खासकर हिंदी के लिए - को आसानी से व तेजी से लिखना तथा शुद्धता से लिखना संभव बनाता है.
यह उपयोग के दौरान स्वयं सीखता है - जैसे जैसे आप इसका प्रयोग करेंगे, शुद्धता व तीव्रता का प्रतिशत तथा सही सुझाए शब्दों का प्रतिशत भी बढ़ता जाएगा. यह हर कीबोर्ड में काम करता है- चाहे आप इनस्क्रिप्ट में काम करते हैं अथवा फ़ोनेटिक.
हिंदी प्रेडिक्टिव टेक्स्ट इनपुट डाउनलोड व अन्य जानकारियों के लिए नीचे दी गई कड़ी पर जाएँ -
https://fedorahosted.org/indic-typing-booster/
इसे काम करते हुए नीचे यू-ट्यूब में देखें -
वाह, गति निश्चय ही बढ़ेगी। पर लिनक्स तो है ही नहीं यहाँ।
हटाएंamazing
हटाएंRed Hat is doing good job in languages. Can you please let me know this kind of extension available for Open Office.
@लर्न बाई वाच,
हटाएंओपन ऑफ़िस में ये वर्ड कम्प्लीशन / ऑटोकम्प्लीट / ऑटो करेक्ट के नाम से टूल्स मेन्यू में जाकर एनेबल /डिसेबल कर सकते हैं. अधिक विवरण यहाँ दर्ज है -
http://kirrus.co.uk/2007/09/how-to-configure-or-disable-predictive-text-in-open-office/
अब लिनक्स पर ही कार्य करना अच्छा होगा।
हटाएंबढ़िया काश ये विण्डोज़ के लिये भी उपलब्ध होता।
हटाएं