हिन्दी ब्लॉग संकलक चिट्ठाजगत वापस आ गया है. पर यह अभी एक्सपेरिमेंटल रूप में ही है. पहले चिट्ठाजगत.इन इसके मोबाइल संस्करण पेज पर रीडायरेक्ट ...
हिन्दी ब्लॉग संकलक चिट्ठाजगत वापस आ गया है. पर यह अभी एक्सपेरिमेंटल रूप में ही है. पहले चिट्ठाजगत.इन इसके मोबाइल संस्करण पेज पर रीडायरेक्ट करता था, शायद अब भी पेज वही दिखा रहा हो, पर कम से कम अपने यूआरएल पर तो खुल रहा है, और फ़ीड भी भेज रहा है. नीचे स्क्रीनशॉट देखें -
यदि आपके ब्राउज़र में कचरा दिखाई दे तो व्यू मेन्यू में जाकर एनकोडिंग को यूनिकोड यूटीएफ८ पर करना न भूलें.
परिपूर्ण, परिष्कृत रूप में चिट्ठाजगत का बेसब्री से इंतजार सबको है.
यदि आपके ब्राउज़र में कचरा दिखाई दे तो व्यू मेन्यू में जाकर एनकोडिंग को यूनिकोड यूटीएफ८ पर करना न भूलें.
परिपूर्ण, परिष्कृत रूप में चिट्ठाजगत का बेसब्री से इंतजार सबको है.
मोबाइल दृश्य ही है।
हटाएंसुकून देने वाली खबर..
हटाएंजी हां, प्रतीक्षा है.
हटाएंइंतजार कर रहे हैं
हटाएंअच्छी खबर ,मगर इन संकलकों से अब विश्वास उठ गया है !
हटाएंअच्छी खबर ,मगर इन संकलकों से अब विश्वास उठ गया है !
हटाएं@अरविंद मिश्र -
हटाएंऔर, शायद निर्भरता भी?
Nice.
हटाएंखबर अच्छी है लेकिन ये चालू कितने दिन रहेगा यह भी संशय है |पहले भी कई बार चालू और बंद हुआ है
हटाएं@रवि रतलामी जी
हटाएंसर आप तो कभी एग्रीगेटरों पर निर्भर रहे ही नहीं हैं, उसकी जरूरत तो हम नये ब्लोगरों को पडती है
खुल तो रहा है ,पर कुछ इस तरह से दिख रहा है -
हटाएं- कà¥à¤µà¤¾à¤°à¥€ पूजन का महतà¥à¤µ
@संजीव,
हटाएंअपने ब्राउजर की एनकोडिंग यूनिकोड यूटीएफ 8 में कर लें. यह आपको व्यू मेन्यू में मिलेगा. क्रोम में पेज पर राइट क्लिक करने पर यह मेन्यू प्रकट होता है
.
हटाएं.
.
परिपूर्ण, परिष्कृत रूप में चिट्ठाजगत का बेसब्री से इंतजार सबको है.
सहमत हूँ आपसे...
...
रवि जी -नमस्कार -हिंदी में हम यहाँ कैसे लिखें ?? इसके नीचे कनवर्टर लगायें ..
हटाएंचिट्ठाजगत का शोध जल्द पूरा हो और हम इस से जुड़ जल्द लाभ ले सकें इसी आशा के साथ -शुभ कामनाएं
सुरेन्द्र कुमार शुक्ल भ्रमर५
हमें एग्रीगेटरों ने यह सिखा दिया है कि किसी पर निर्भर होने की आवश्यकता नहीं।
हटाएं............
ब्लॉगिंग को प्रोत्साहन चाहिए?
लिंग से पत्थर उठाने का हठयोग।