1. अन्ना हजारे कौन हैं? सेवा-निवृत्त सैनिक जिन्होंने 1965 के युद्ध में हिस्सा लिया था. समाज सुधारक. 2. तो इनमें क्या खास बात है? इन...
1. अन्ना हजारे कौन हैं?
सेवा-निवृत्त सैनिक जिन्होंने 1965 के युद्ध में हिस्सा लिया था. समाज सुधारक.
2. तो इनमें क्या खास बात है?
इन्होंने महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के रालेगांव सिद्धि नामक गांव की काया पलट दी.
3. तो क्या हुआ?
यह स्व-पोषित गांव के रूप में एक मॉडल है. यहाँ के सोलर पावर, बायोफ़्यूल तथा विंड मिल में गांव की जरूरत जितनी बिजली पैदा कर ली जाती है.
1975 में यह गांव बेहद गरीब था. आज यह देश के सर्वाधिक समृद्ध गांवों में से एक है. यह स्व-पोषित (सेल्फ सस्टेन्ड), पर्यावरण-प्रेमी तथा भाईचारा युक्त मॉडल गांव बन चुका है.
4. ठीक है?
अन्ना हजारे को उनके सामाजिक कार्यों के लिए पद्म भूषण की उपाधि से नवाजा गया है.
5. अच्छा तो वो किस लिए आंदोलन कर रहे हैं?
भारत में भ्रष्टाचार रोकने हेतु नया प्रभावी कानून पास करवाने के लिए.
6. यह कैसे संभव है?
वे नए लोकपाल बिल की वकालत कर रहे हैं. यह बिल राजनीतिज्ञों (मंत्रियों), अफसरों (आईएएस/आईपीएस) इत्यादि को उनके भ्रष्ट कार्यों की सज़ा दिलाने में सक्षम होगा.
8. क्या ये एकदम नई चीज है?
1977 में तत्कालीन कानून मंत्री शांति भूषण ने यह बिल प्रस्तावित किया था. तब से राजनीतिज्ञ इसे दबाए बैठे हुए हैं और इसमें मनमाना संशोधन कर अपने अनुकूल बनाने में लगे हुए हैं.
7. ओह.. तो वो सिर्फ एक बिल पास करवाने के लिए अनशन पर बैठे हैं. क्या ये इतने कम समय में संभव हो पाएगा?
पहली चीज जो वो चाह रहे हैं वो है कि सरकार घोषणा करे कि यह बिल जल्द पास होगा. उन्होंने महाराष्ट्र में सूचना का कानून ऐसे ही आंदोलन से लागू करवाया जिसे बाद में पूरे भारत में आरटीआई कानून के रूप में लागू किया गया.
दूसरा, बिल के मसौदे के लिए सरकार एक कमेटी बनाए जिसमें जनता के प्रतिनिधि और सरकारी प्रतिनिधि बराबर हों. सरकारी अफसरों और राजनीतिज्ञों द्वारा बनाए गए बिल में अपने बचने के रास्ते और लूप होल्स निकाल ही लिए जाएंगे.
8. बढ़िया. क्या होगा जब यह बिल पास हो जाएगा?
लोकपाल की नियुक्ति केंद्र सरकार करेगी. वह इलेक्शन कमिश्नर की तरह ऑटोनोमस कार्य करेगा, किसी सरकारी संस्था के अधीन नहीं. हर राज्य में लोकपाल होगा. उसका काम सिर्फ यही होगा कि भ्रष्टाचार की रोकथाम करे और भ्रष्ट लोगों को 1-2 वर्ष के भीतर ट्रायल कर सजाएँ दे.
9. अन्ना हजारे के साथ और कौन हैं?
भारत की पूरी जनता. बाबा रामदेव, किरण बेदी, अरविंद केजरीवाल, आमिर खान...
10. ठीक है, तो मैं क्या कर सकता हूँ?
इस संदेश को आगे भेजें. छापें, वीडियो में दें. अपने शहर में हो रहे इस आंदोलन के समर्थन में सभा, जुलूस में जाएँ. फेसबुक, जीमेल स्टेटस में आंदोलन को अपना समर्थन दर्ज करें.
अन्ना हजारे व तमाम अन्य अनशन कर रहे कार्यकर्ताओं के अच्छे स्वास्थ्य और इस आंदोलन की सफलता की कामना करें.
(स्रोत - ईमेल से प्राप्त मेल फारवर्ड का हिंदी अनुवाद)
बहुत ही सरल सहज शब्दों में अच्छी जानकारी..
हटाएंसरल ढंग से लिखा आलेख।
हटाएंachcha likha hai......
हटाएंअगर भारत की पूरी जनता अन्ना जी के साथ थी तो फ़िर देश में भ्रष्टाचार क्या अमेरीकि या पाकिस्तानी करते थे? खैर जो भी हो चलो आज से हमारा देश भ्रष्टाचार मुक्त तो हो गया है। सभी को हार्दिक बधाईयाँ।
हटाएंअन्ना के आन्दोलन की सफलता से गीता का श्लोक याद आता है-
हटाएंयदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत ।
अभ्युत्थानं अधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् ।।
आधारभूत, महत्वपूर्ण जानकारियॉं। आपके आदेश का पालन कर रहा हूँ।
हटाएंहम तो आन्ना जी के साथ है |
हटाएंजरूरी जानकारी, जो इतने स्पष्ट तौर पर सुलभ नहीं हुई थी.
हटाएंजी हाँ, राजेन्द्र, यह ईमेल में प्राप्त ईमेल फारवर्ड का हिंदी तर्जुमा ही है. स्रोत की लिंक देने हेतु धन्यवाद. इसका साभार मैंने मूल पोस्ट पर भी दे दिया है.
हटाएंLok-Pal bill Lagoo hona hi chahiye....aur bhi bahut saare bill bavishya m Lagu hone chahiye jo Janta ko utpiran / shoshan se mukt kar de....Lak-Pal bill k liye Anna ji k anshan se kuchh ho....ya....na ho--- prantu---Logon ka vishwash safed topi aur safed kurte-pajamee pr fir se banne laga h.......ye kisi nai Kranti ki aur ishara h...isko samjhne ki jarurat h....
हटाएंaana hajare jee ne jo lok pal bil banaya hai wo hi pas hona chahiya tabhi bhrastachar ka ant hoga
हटाएंकोई दौलत पर नाज़ करते हैं
हटाएंकोई शोहरत पर नाज़ करते हैं
जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो
वो अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं
Jankar kafi acha lga or iska sabsy bda fayda ye hua k ap main apny gaon ki logo ko bi bta skta hu ki asli lokpal hain kya ?
हटाएंThanking you very much to give me knowledge about LOK PAAL
sabhi bharatwasio ko anna hazare ka saath dena chahiye, hum sabhi ke liye hi weh lad rahe hai.bhrastachaar mitne se garibo tak bhi kuch to pahunchne lagega.
हटाएंAnna ji ka aandolan to sahi hai,prantu yeh kale dil ke bhrasht neta log is baat ko nahi samajh payenge kyonki jis prkar kutte ko haddi chatane ki aadat pad jati hai use roti khana achha nahi lagata usi prakar jin netaon ko des ko lootane ki aadat pad gaee hai unhe imandari ke raste par chalana kahan achha lagega.
हटाएंANNA APP KO BHAUT SARI 15 AGUST KI SHUBHKAMNAYE
हटाएंab is aandolan ko kranti me parivartit karne zarurat hai kyonki sansad me baithe sabhi bhristachari log is bill ko pass aise hi nahin karenge....kyonki woh achhi tarah samajhte hain ki jan lokpal bill k pass ho jane k baad unki halat bhikhariyon jaisi ho jayegi....To aayiye ANNA JI K SANGRAM me badh chadh kar bhaag lijiye
हटाएं