पाणिनी कीपैड मोबाइल फ़ोनों के लिए अभी तक उपलब्ध था. टचस्क्रीन मोबाइल डिवाइसों के लिए यह एक बढ़िया, टैक्स्ट प्रेडिक्ट का शानदार प्रयोग कर ट...
पाणिनी कीपैड मोबाइल फ़ोनों के लिए अभी तक उपलब्ध था. टचस्क्रीन मोबाइल डिवाइसों के लिए यह एक बढ़िया, टैक्स्ट प्रेडिक्ट का शानदार प्रयोग कर टाइपिंग को आसान बनाने वाला औजार है. इसका खास कंप्यूटरों के लिए Transliteration प्रोडक्ट भी अब तैयार कर लिया गया है, जिसे आप अपने कंप्यूटर में कहीं भी हिन्दी लिखने के लिये भी प्रयोग कर सकते है।
इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे ऑफलाइन भी उपयोग कर सकते है और यह किसी भी प्लेटफॉर्म जैसे - Window, Linux, Mac आदि पर प्रयोग किया जा सकता है। क्योंकि यह क्रासप्लेटफ़ॉर्म जावा ओपन सोर्स पर आधारित है. पाणिनि कीपैड टेबलेट, मोबाइल, कंम्प्यूटर इत्यादि सभी में समान तरीके से काम करता है ।
आप डिक्शनरी शब्दों के लिये Transliteration का प्रयोग कर सकते है और अधिक जटिल व नॉन-डिक्शनरी शब्दों के लिये पाणिनी कीपैड का । जिससे आप पाणिनी कीपैड मे प्रयोग सांख्यिकिक पूर्वानुमान टेक्स्टिंग (Statistical Predictive Texting) को और भी बेहतर तरीके से समझ पायेंगे, जो कि मोबाइल मे हिन्दी मे टाइप करने के लिये बेहद उपयोगी है ।
कम्प्यूटर का न्यूमेरिक कीपैड भी इस्तेमाल कर सकते है ।
टेक्स्ट कॉपी करके कहीं और लिखने के लिये Select and Ctrl+C करें ।
पाणिनी ट्रांसलिट्रेशन हिन्दी को http://www.paninikeypad.com/downloads/PaniniTranslitrationHindi.jar से डायरेक्ट डाउनलोड करके प्रयोग करें ।
अथवा वेबसाइट www.PaniniKeypad.com से भी अन्य जानकारियाँ व ताजा संस्करण की डाउनलोड लिंक प्राप्त कर सकते हैं ।
आप नीचे दिये गये दोनो videos को देखकर जान पायेंगे कि हिन्दी मे मोबाईल में टाइप करना कितना आसान है -
· http://www.youtube.com/watch?v=bYBLQKvfBV8
· http://www.youtube.com/watch?v=I87YEDw0StQ
यदि आप फ़ोनेटिक की-पैड (जैसा कि कमल लिखने के लिए कीबोर्ड का kamal कुंजियाँ दबाते हैं,) तो इसे एक बार प्रयोग करके अवश्य देखें ।
वैसे, मेरी पसंद तो कंप्यूटिंग उपकरणों के साथ अब सर्वत्र डिफ़ॉल्ट रूप में उपलब्ध इनस्क्रिप्ट कीबोर्ड है, जिस पर हाथ सधा है.
--
इनस्क्रिप्ट कीबोर्ड पर हमारा भी हाथ सधा है, लैपटॉप पर भी और सी-3 पर भी।
हटाएंइनके मोबाईल और पीसी के दोनों सॉफ्टवेयर कमाल के हैं!
हटाएंअब मोबाईल पर देवनागरी सहित अन्य भारतीय भाषाओं में लिखना और आसान होगा|
इन्हें यह सॉफ्टवेयर अन्य मोबाईल कंपनियों के अनुकूल (समर्थित) करने का भी प्रयत्न करना चाहिए |
आपको और पाणिनी वालों को ढ़ेरों साधुवाद !
विंडो पीसी पर इस्तेमाल करना हो तो माइक्रोसोफ्ट और गूगल वाले से ये किस तरह बेहतर है ?
हटाएंनमस्कार,
हटाएंअब तक बाराहा पैड का प्रयोग करते थे अब इसे भी देखेंगे।
इस जानकारी के लिये आपका आभार।
Bahut hi mahatvapurn jaankari. Apne mobile par bhi aajma kar dekhta hun. Dhanyavad.
हटाएंकमाल का software है पाणिनि .बहुत खूब जानकारी दी है आपने.
हटाएं