अगर आपके मोबाइल फ़ोन में हिंदी तथा जावा समर्थन उपलब्ध है, तब तो “पाणिनी कीपैड” आपके मोबाइल फ़ोन के लिए एक उम्दा औजार है हिंदी लेखन के लिए...
अगर आपके मोबाइल फ़ोन में हिंदी तथा जावा समर्थन उपलब्ध है, तब तो “पाणिनी कीपैड” आपके मोबाइल फ़ोन के लिए एक उम्दा औजार है हिंदी लेखन के लिए. इसका उन्नत किस्म का प्रेडिक्टिव तकनॉलाजी और इंटेलिजेंट इनपुट मैथड एक तरह से हिंदी (भारतीय भाषाओं) के लिए ही डिजाइन किया गया है.
इस औजार के जरिए अन्य तमाम भारतीय भाषाओं में भी टाइप कर सकते हैं तथा रोमन में लिखी सामग्री को हिंदी या हिंदी सामग्री को रोमन में भी बदल सकते हैं. इसका इंटेलिजेंट इनपुट दो स्तर पर काम करता है. जैसे ही आप कोई व्यंजन चुनकर टाइप करते हैं, उसके लिए आवश्यक मात्राओं की सूची कुंजीपट पर स्वयमेव आ जाती है. इसी तरह स्वचालित रूप से शब्द पूर्णता (वर्ड कम्प्लीशन), प्रेडिक्टिव टैक्स्ट इत्यादि भी इसमें है. पणिनी कीपैड सांख्यिकिक प्रीडिक्टिव टेक्स्टिंग पर आधारित है, जो शब्द आप लिखना चाहते है, उसके प्रत्येक अक्षर का पूर्वानुमान यह स्वयं लगा लेता है
आप इस औजार को मुफ़्त में डाउनलोड कर अपने मोबाइल में संस्थापित कर जाँच परख कर सकते हैं.
डाउनलोड लिंक - http://www.paninikeypad.com/
वैसे, मैंने इसे नोकिया 6275 (इसमें नोकिया का अंतर्निर्मित, टाइपिंग सहित पूर्ण हिंदी समर्थन है) में संस्थापित कर चलाने की कोशिश की, तो अवैध अनुप्रयोग की त्रुटि आई. सैमसुंग कोर्बी सीडीएमए में यह बेहद आसानी से इंस्टाल हो गया पर टाइपिंग के समय टाइप बक्से में यह हिंदी अक्षरों को नहीं दिखाता (रोमन में कन्वर्ट करने पर अक्षर दिखते हैं). अलबत्ता टाइप बढ़िया करता है. टचस्क्रीन के जरिए पाणिनी कीपैड में हिन्दी में टाइप करना बेहद आसान है. भविष्य में आईपैड जैसे उपकरणों में हिंदी टाइप करने के लिए पाणिनी कीपैड क्रांति ला सकता है.
एक बढ़िया, प्रॉमिस करती टेक्नोलॉज़ी. अवश्य आजमाएँ. भविष्य में शायद हमें वर्तनी जाँच/थिसॉरस/शब्दकोश/पर्यायवाची इत्यादि की सुविधा भी मिले?
इस महत्वपूर्ण लेख का लिंक हिन्दी विकि पर देकर मैने भी अपने हिस्से का काम कर दिया है। लेख और जानकारी के लिये साधुवाद।
हटाएंबहुत दिनों से मै नोकिया के e 63 मोबाईल मे हिन्दी लिखने का जुगाड ढूँढ रहा हूँ शायद यह काम करे !! इन्सटाल कर के देखता हूँ !
हटाएंACHI JANKAR DI AAP NE KOSIS KARUNGA KAM ME LINE KI
हटाएंउपयोगी जानकारी आभार, नोकिया के पुराने हिंदी कीबोर्ड से तो काफी बेहतर है मेरे पास नोकिया 3110 क्लासिक है उसमे ये आराम से इंस्टाल हो गया और चला भी बेहतर ,पर इसमे भी टाइपिंग करना सीखना पड़ेगा
हटाएंनोकिआ ३११० पर सही चला।
हटाएंबहुत बढिया और काम की जानकारी दी है जी आभार
हटाएंअभी करके देखते हैं
प्रणाम
निश्चित ही यह जरूरत से ज्यादा ईजी लगती है ! आभार इस आलेख के लिए !
हटाएंरवि जी दो दिन से मै खुद सोच रहा था इस विषय पर आपको मेल करने के लिए
हटाएंनोकिया ५८०० में ओपेरा १० यूज कर रहा हूँ ये सोफ्टवेयर कहल जाना चाहिए
नहीं चला तो आपकी शरण में फिर से आयेंगे
रवि जी डाउनलोड करके इंस्टाल कर लिया है मगर ये समझ नहीं आ रहा अब इसकी सहायता से ओपेरा १० में हिंदी में कैसे लिखू ?
हटाएंवैसे लिखने में भी दिक्कत हो रही है
जैसे "कंप्यूटर में गूगल त्रर्न्स्लेटर" है कही भी हिन्दी लिखो
वैसे ही ये मोबाइल के लिए काम करेगा ???