संगीत से सबका मन बहलता है. साथ ही, बेहतर गुणवत्ता का संगीत हो तो और भी अच्छा. बेहतर गुणवत्ता से अर्थ है, न्यूनतम शोर और यथासंभव सर्वोत्तम गु...
संगीत से सबका मन बहलता है. साथ ही, बेहतर गुणवत्ता का संगीत हो तो और भी अच्छा. बेहतर गुणवत्ता से अर्थ है, न्यूनतम शोर और यथासंभव सर्वोत्तम गुणवत्ता का संगीत. बहुत से लोग अब गीत संगीत सुनने के लिए ब्लूटूथ स्पीकर अथवा ट्रू वायरलेस ब्लूटूथ ईयरफ़ोन का इस्तेमाल करने लगे हैं. तार वाले ईयरफ़ोन की तुलना में गुणवत्ता युक्त संगीत सुनाने में भले ही ये बहुत पीछे हों, मगर बहुत सुविधाजनक होने और अब सामान्यजन की खरीद क्षमता के भीतर अच्छे ब्लूटूथ स्पीकर व ट्रू वायरलेस फ़ोनों की उपलब्धता के कारण ये बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं. चूंकि ब्लूटूथ स्पीकर भी हर कीमत व हर रेंज में उपलब्ध हैं और इसीलिए घरों में प्रमुख ऑडियो प्लेयर के रूप में अपना सिक्का जमा रहे हैं.
ब्लूटूथ ऑडियो को अब तक संगीत सुनने के लिहाज से दोयम दर्जे का माना जाता रहा है, चूंकि इसकी संगीत स्ट्रीमिंग की क्षमता बेहद सीमित स्पैक्ट्रम में बंधी रही है. पर, नवीन तकनॉलॉज़ी, हार्डवेयर और ब्लूटूथ के नए संस्करणों ने इस क्षमता में पूरी तरह भले ही नहीं, मगर काफ़ी कुछ वृद्धि जरूर कर दी है जिससे आप पा सकते हैं एचडी क्वालिटी में संगीत सुनने का आनंद. आइए, देखते हैं कि थोड़ी सी अतिरिक्त जानकारी और कुछ अतिरिक्त सेटिंग इत्यादि से इसे कैसे पा सकते हैं.
ब्लूटूथ ऑडियो में कोडेक है महत्वपूर्ण
आरंभिक ब्लूटूथ उपकरणों में वायरलेस ऑडियो स्ट्रीमिंग के लिए SBC (सब बैंड कोडिंग) कोडेक का उपयोग किया जाता रहा है. इसमें ऑडियो डेटा को कंप्रेस कर भेजा जाता है और रिसीवर द्वारा डीकंप्रेस कर, DAC (डिजिटल एनॉलॉग कन्वर्टर) द्वारा वापस ऑडियो में रूपांतरित कर बजाया जाता है. SBC में बैडविड्थ की कमी के कारण संगीत के बहुत से बारीक हिस्सों को हटा दिया जाता है जिससे क्वालिटी की समस्या तो आती ही है, इसमें लेटेंसी यानी ऑडियो-वीडियो सिंक्रोनाइजेशन की भी समस्या है. उदाहरण के लिए, यदि कोई वीडियो देख रहे हों तो चल रहे वीडियो और ब्लूटूथ ऑडियो प्लेयर में बज रहे आवाज में कुछ सेकंड का अंतर आ जाता है, जिससे वीडियो देखने का आनंद किरकिरा हो जाता है. प्रायः सभी साधारण ब्लूटूथ स्पीकर और ब्लूटूथ प्लेयर में यह कोडेक अंतर्निर्मित होता है, और डिफ़ॉल्ट में सेट होता है. SBC कोडेक की खामियों को दूर करने के लिए, कालांतर में उच्च गुणवत्ता युक्त कोडेक का आविर्भाव हुआ और अब कोई आधा दर्जन ब्लूटूथ ऑडियो कोडेक हैं जो न्यूनतम लेटेंसी युक्त अधिकतम गुणवत्ता – हाई-डेफ़ीनिशन साउंड सहित ऑडियो बजाने में सक्षम हैं. इनमें प्रमुख हैं – aptX, aptX HD, aptX low latency, AAC तथा LDAC.
AAC (एडवांस ऑडियो कोडेक) कोडेक एपल उपकरणों में, एपल म्यूजिक में पाया जाता है. यदि आप संगीत बजाने के लिए एपल के आईपैड या आईफ़ोन इस्तेमाल करते हैं और सुनने के लिए एपल के आईपॉड जैसे ऑडियो उपकरण तो यह कोडेक डिफॉल्ट रूप में मिलता है. इसकी गुणवत्ता हाईडेफ़िनिशन जितनी भले ही न हो, मगर यह SBC से बेहतर होता है. प्रायः सभी नए एंड्रायड फ़ोनों में भी यह कोडेक सपोर्ट करता है. इसे जांचने के लिए सेटिंग में डेवलपर ऑप्शन विकल्प चालू कर वहाँ ब्लूटूथ स्ट्रीमिंग देखें. यदि यह आपके प्लेयर और रिसीवर को सपोर्ट करता है तो SBC के बजाए AAC का ही उपयोग करें. LDAC को जापान की इलेक्ट्रॉनिक महारथी सोनी ने जारी किया है और यह उनके कुछ विशिष्ट उच्च गुणवत्ता वाले हाई एंड हेडफोनों व ब्लूटूथ प्लेयर में यह उपलब्ध है. कहा जाता है कि यह कोडेक ब्लूटूथ में हाई रेज़ोल्यूशन ऑडियो बजाने में सक्षम है. इसी तरह, क्वालकॉम कंपनी द्वारा जारी किए गए aptX HD ब्लूटूथ कोडेक भी हाई डेफ़िनिशन ऑडियो बजाने में सक्षम हैं.
प्लेयर और रिसीवर में बेहतर कोडेक का समर्थन सेट करें
यदि आपके पास स्ट्रीमिंग व रिसीविंग दोनों ही एपल के उपकरण हैं, तो आपके पास सेटिंग के लिए बहुत विकल्प नहीं मिलेंगें, चूंकि एपल उपकरण ‘जस्ट वर्क्स’ सिद्धांत से काम करते हैं, अतः वे डिफ़ॉल्ट से AAC कोडेक में काम करते हैं जो कि SBC कोडेक से बेहतर ही होता है. हाँ, यदि दोनों में से एक एपल का उपकरण न हो तो यह जाँच लें कि आपके गैर एपल स्ट्रीमिंग डिवाइस अथवा ब्लूटूथ स्पीकर में AAC का समर्थन है या नहीं. यदि नहीं है, तो फिर केवल SBC कोडेक से ही संतोष करना होगा. ऐसे में उच्च गुणवत्ता का संगीत पाने के लिए आपको अपना हार्डवेयर अपग्रेड करना होगा.
नए एंड्रायड फ़ोनों में प्रायः सभी उन्नत और उच्च गुणवत्ता युक्त ब्लूटूथ कोडेक का समर्थन निहित होता है. यहाँ पर, उच्च गुणवत्ता का संगीत पाने के लिए सुनिश्चित करें कि आपके ब्लूटूथ रिसीवर में यह सुविधा हो. एपल के ईयर पॉड AAC का समर्थन करते हैं, तो सोनी के बहुत से ब्लूटूथ हेडफ़ोन LDAC का. बाजार उपलब्ध में बहुत से अन्य ब्लूटूथ हेडफ़ोन और ब्लूटूथ स्पीकर aptX HD का समर्थन करते हैं. ध्यान रखिए, साधारण, सस्ते ब्लूटूथ हेडफ़ोनों और ब्लूटूथ स्पीकरों में SBC कोडेक का ही समर्थन होता है और हाई डेफ़िनिशन कोडेक का समर्थन नहीं होता. ऐसे में इन साधारण सस्ते उपकरणों से अच्छी गुणवत्ता के संगीत की आशा न रखें. बहुत बार, हार्डवेयर अपग्रेड संभव नहीं होता, ऐसे में एक्सटर्नल यूएसबी या ब्लूटूथ DAC जैसे कि Fiio BTR सीरीज के ब्लूटूथ हेडफोन एम्प्लीफ़ायर आदि उपकरणों के जरिए भी ऐसी उच्च गुणवत्ता हासिल की जा सकती है.
आजकल हाई रेस ऑडियो और हाई रेस वायरलेस ऑडियो सर्टिफ़िकेशन युक्त हार्डवेयर भी मिलने लगे हैं जिसमें HD ऑडियो कोडेक के साथ-साथ स्पीकर यूनिट की गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जाती है. अतः अगली बार यदि खरीदी करने जाएँ, या अपग्रेड करने की सोचें, तो इन सर्टिफ़िकेशन युक्त उपकरणों को ही तरजीह दें.
गार्बेज इन गार्बेज आउट
आजकल स्ट्रीमिंग संगीत का जमाना है. वह दिन गए जब गीत-संगीत के एमपी3 फ़ाइलों को डाउनलोड कर खरीद कर संग्रह किया जाता था. डेटा के सस्ते होने और बैंडविड्थ बढ़िया, अबाधित मिलते रहने से असीमित किस्म के संगीत सुनने का आनंद कई गुना हो गया है. पर, अच्छी गुणवत्ता का संगीत सुनने के लिए, ध्यान रखें कि संगीत स्ट्रीमिंग सेवा प्रदाता से बढ़िया गुणवत्ता का संगीत हासिल हो. नहीं तो साधारण गुणवत्ता का संगीत स्ट्रीम होने पर आपके हाई-एंड के हाई-फ़ाई सिस्टम भी कूड़ा ही बजाएंगे.
बाजार में अधिकांश स्ट्रीमिंग सेवाएँ, हाई-फ़ाई, हाई-रेज़ या एच़डी क्वालिटी के संगीत की स्ट्रीमिंग के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान की पेशकश करते हैं. निःशुल्क उपलब्ध सेवाओं में गुणवत्ता बेहद कम, रेडियो क्वालिटी की होती है. अतः यदि उच्च गुणवत्ता का संगीत सुनना हो तो आपको किसी पसंदीदा संगीत स्ट्रीमिंग सेवा का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. भारत में वर्तमान में एपल म्यूजिक में ही लॉसलेस संगीत स्ट्रीमिंग की सुविधा है. शेष अन्य के स्ट्रीमिंग प्लान में HD गुणवत्ता के संगीत की स्ट्रीमिंग की सुविधा है. गाना तथा जियोसावन में हिंदी उर्दू पंजाबी गानों का लाजवाब संग्रह है, तथा वार्षिक सदस्यता की दर भी बेहद कम और आकर्षक है. यूट्यूब म्यूजिक में यूँ तो गीत-संगीत का विशाल, अनंत संग्रह है जिसमें एक एक गीत के दर्जनों वर्जन मिलते हैं, परंतु उसमें HD स्ट्रीमिंग की वर्तमान में सुविधा नहीं है, और साथ ही बहुत सारा गीत संगीत संग्रह कम्यूनिटी अपलोड है जिसमें गुणवत्ता नाम की चीज खोजने से नहीं मिलेगी. सब्सक्रिप्शन प्लान लेने के उपरांत स्ट्रीमिंग सेवा की सेटिंग में जाकर उच्च/एचडी क्वालिटी को सक्षम जरूर करें, अन्यथा स्ट्रीमिंग, डिफ़ॉल्ट सामान्य क्वालिटी में ही होती रहेगी.
तो, अगली बार कोई गीत संगीत बजाएँ, तो इन सेटिंग को ध्यान में रख कर चालू कर बजाएँ, और फिर लें गीत संगीत का असली, हाई क्वालिटी का मजा!
आपका आभार सर जी
हटाएं