भारत में अधिकांशतः एंड्रायड स्मार्टफ़ोन चलते हैं, और प्रायः रोजमर्रा के कंप्यूटिंग काम भी उसमें होने लगे हैं. बड़ी बात यह कि एंड्रायड के करो...
भारत में अधिकांशतः एंड्रायड स्मार्टफ़ोन चलते हैं, और प्रायः रोजमर्रा के कंप्यूटिंग काम भी उसमें होने लगे हैं. बड़ी बात यह कि एंड्रायड के करोड़ों ऐप्प के जरिए आप अपना मनपसंद कंप्यूटिंग कार्य व मनोरंजन प्राप्त करते हैं, और इनमें से बहुत से कंप्यूटरों के लिए उपलब्ध भी नहीं हैं. ऐसे में कंप्यूटरों, खासकर विंडोज कंप्यूटरों में एंड्रायड ऐप्प चलने लगें तो सोने में सुहागा जैसा होगा.
विंडोज में एंड्रायड चलाने का काम अरसे से हो रहा है. वर्चुअल मशीन और एंड्रायड एमुलेटरों जैसे कि ब्लूस्टैक आदि के जरिए लंबे समय से यह कार्य हो रहा था. परंतु अब विंडोज़ के पास यह समझ आ चुकी है कि करोड़ों एंड्रायड ऐप्प को चलाए बिना उसका जीवन बचे रहना मुश्किल है. लिहाजा, विंडोज 11 से उसने पीछे के दरवाजे से ही सही, विंडोज में एक क्लिक में एंड्रायड ऐप्प को इंस्टाल करने व चलाने की सुविधा दे दी है. हाँ, अभी यह पूरी तरह तैयार नहीं है, और बाई डिफ़ॉल्ट इंस्टाल होकर नहीं आता है, और जब तक यह विंडोज में अंतर्निर्मित आए, कुछ जांच परख इसकी कर ली जाए. तो, यदि आप एंड्रायड ऐप का असली मजा अपने विंडोज 11 कंप्यूटर पर लेना चाहते हैं तो, कुछ अतिरिक्त सेटिंग करनी होगी, कुछ अलग इंस्टाल करने होंगे. पर, पहले आपको कुछ तैयारी करनी होगी.
न्यूनतम सिस्टम आवश्यकताएं –
विंडोज़ पर एंड्राय़ड डिफ़ॉल्ट से, नेटिव तरीके से चले इसके लिए कुछ न्यूनतम सिस्टम आवश्यकताएँ होती हैं. जो हैं -
1- मेमोरी – 8 जीबी (16 जीबी हो तो बेहतर).
2- आपका कंप्यूटर न्यूनतम – इंटैल आई 3 संस्करण 8 या उससे अच्छा होना चाहिए.
3- स्टोरेज – कम से कम एक एसएसडी (SSD) इंस्टाल होना चाहिए.
4- माइक्रोसॉफ्ट स्टोर ऐप्प नवीनतम, न्यूनतम 22110.1402.6.0
5- विंडोज़ 11 बिल्ड नवीनतम, न्यूनतम 22000.526
आपके कंप्यूटर इन आवश्यकताओं को पूरा करते हैं, इस बाबत जानकारियों को पाने के लिए सिस्टम > सेटिंग > एबाउट तथा सिस्टम > स्टोरेज > स्टोरेज मैनेजमेंट > एडवांस स्टोरेज सेटिंग्स > डिस्क्स एंड वॉल्यूम पेज पर जाएँ, तथा वहाँ पर दर्ज विवरणों को देखें, और नोट करें.
यदि आपके कंप्यूटर में यह न्यूनतम आवश्यकताएँ पूरी होती हैं तो आप आगे बढ़ सकते हैं. निम्न चरणों के अनुसार अपना कंप्यूटर सेट करें और विंडोज़ 11 में एंड्रायड ऐप्प मजे से चलाएँ -
1 – सेटिंग में क्षेत्र को US अमेरिका करें
चूंकि यह सुविधा अभी केवल अमेरिका के लिए ही उपलब्ध है, अतः आपको अस्थाई रूप से अपने कंप्यूटर का क्षेत्र अमेरिका में सेट करना होगा. इसके लिए, सेटिंग > टाइम एंड लैंगुएज > लैंगुएज एंड रीजन > कंट्री ऑर रीजन में जाकर यूनाइटेड स्टेट चुनें. कंप्यूटर रीस्टार्ट करें.
2 – सेटिंग में वर्चुअल मशीन प्लेटफॉर्म चालू करें
स्टार्ट बटन पर क्लिक करें. सर्च में Windows Feature टाइप करें और फिर टर्न विंडोज़ फीचर ऑन आफ़ पर क्लिक करें. जो विंडो खुलेगा उसमें स्क्रॉल कर Virtual Machine Platform विकल्प पर जाएँ और उसे चुनें. ओके बटन पर क्लिक करें और कंप्यूटर रीस्टार्ट करें.
3 – अमेजन ऐप्पस्टोर इंस्टाल करें
माइक्रोसॉफ़्ट स्टोर चालू करें और Amazon Appstore खोजें. यदि सब सही है तो अमेजन एप्पस्टोर ऐप्प तथा उसके इंस्टाल करने का बटन खोज परिणाम में दिखेगा. इंस्टाल बटन पर क्लिक करें. इंस्टाल होने के बाद अमेजन आपसे यूजर नाम व पासवर्ड पूछेगा. आप अपना अमेजन प्राइम इंडिया का यूजर नाम व पासवर्ड दे सकते हैं. अमरीका का हो तो अच्छा. यहाँ आपको एरर मैसेज मिल सकता है कि अमेजन एप्प स्टोर की सुविधा केवल अमरीकी उपयोगकर्ताओं को उपलब्ध है. आप इसे अनदेखा कर ऐप्प बंद कर सकते हैं. यदि आप अमरीका क्षेत्र का अमेजन खाता दर्ज करते हैं तो फिर अमेजन ऐप्प स्टोर से एंड्रायड ऐप्प इंस्टाल करने की सुविधा तत्काल मिलती है. हालांकि, इस विधि से गूगल प्ले स्टोर जितनी सभी ऐप्प इंस्टाल नहीं कर सकते, मगर अमेजन ऐप्प स्टोर पर हजारों ऐप्प हैं. गूगल ऐप्प् के तमाम ऐप्प चलाने के लिए कुछ अतिरिक्त प्रयास करने होंगे -
इस तरह, आपके कंप्यूटर में तमाम एंड्रायड ऐप्प चलाने की मूलभूत सारी सुविधा इंस्टाल हो चुकी है और अब आप एंड्रायड का कोई भी ऐप्प इंस्टाल कर चला सकते हैं. परंतु एक क्लिक में इंस्टाल करने व चलाने के लिए एक अतिरिक्त चरण है –
4 – डबल्यू एस ए पैकेज मैनेजर इंस्टाल करें –
यदि आप अमेजन इंडिया के यूजर आईडी से लॉगिन करते हैं तो भले ही अमेजन का पैकेज मैनेजर इंस्टाल हो गया होता है, मगर वह पैकेज इंस्टाल करने में असमर्थ होता है, और आपसे यूएस की आईडी पूछता है, क्योंकि अभी केवल यूएस के उपयोगकर्ताओं के लिए यह सुविधा खोली गई है. ऐसे में आपको एक दूसरा पैकेज मैनेजर इंस्टाल करना होगा.
इस लिंक पर जाएँ –
https://github.com/alesimula/wsa_pacman/releases/latest
वहाँ पर उपलब्ध इंस्टालर (.exe) फ़ाइल को डाउनलोड कर इंस्टाल करें. यह विंडोज़ 11 के लिए एंड्रायड एपीके पैकेज मैनेजर है जो आपके एंड्रायड ऐप्प को एक क्लिक पर इंस्टाल करता है. इस प्रोग्राम को इंस्टाल करते समय आपका विंडोज एरर मैसेज दे सकता है कि अज्ञात स्रोत से प्राप्त प्रोग्राम इंस्टाल करना नुकसान दायक हो सकता है. चूंकि यह github नामक भरोसेमंद साइट पर होस्ट होता है, जो कि सामुदायिक डेवलपरों की साइट है, अतः आमतौर पर यह सुरक्षित होता है. फिर भी आप अपने जोखिम से यह काम करें. इंस्टाल करते समय एपीके फ़ाइल एसोसिएशन को चुनें.
अब स्टार्ट मेनू में जाकर Windows Subsystem for Android चालू करें और डेवलपर मोड को चालू करें. ध्यान दें, यह एक जरूरी चरण है –
अब आपके कंप्यूटर पर सब तैयार है. अब डाउनलोड करें मनपसंद एंड्रायड ऐप्प का एपीके फ़ाइल, इंस्टाल करें और चलाएँ.
5 – एंड्रायड ऐप्प का एपीके फ़ाइल डाउनलोड करें और चलाएँ –
इतना सब होने के बावजूद सीधे सीधे प्लेस्टोर की सुविधा मिलने में समय है. तो, जब तक विंडोज में अंतर्निर्मित सुविधा आए, आप क्यों इंतजार करें? तो एंड्रायड ऐप्प एपीके फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए निम्न किसी भी साइट पर जाएँ –
Apkmirror.com
या
Apkpure.com
और वहाँ से पसंदीदा ऐप्प का नवीनतम एपीके डाउनलोड करें.
( ऊपर का चित्र - मैग्जटर नामक लोकप्रिय एंड्रायड ऐप्प, विंडोज में इंस्टाल किया जा रहा है.)
डाउनलोड की हुई *.apk फ़ाइल को क्लिक करें, और WSA Package Manager के साथ खोलें, इंस्टाल बटन पर क्लिक करें. आपका ऐप्प इंस्टाल हो जाएगा और विंडोज़ ऐप्प की तरह स्टार्ट में ऐप्प सूची में शामिल हो जाएगा. ऐप्प आइकन पर क्लिक करें और एंड्रायड ऐप्प का आनंद लें, विंडोज पर.
--
(आलेख में दिए निर्देश आदि केवल शैक्षणिक उद्देश्य के लिए दिए गए हैं. नाम व लोगो आदि संबंधित कंपनियों के हैं. स्वयं के विवेक और रिस्क पर निर्देशों अनुसरण करें. किसी भी तरह की समस्याओं, नुकसानादि के लिए लेखकीय जिम्मेदारी नहीं है)
बहुत ही ज्ञानवर्धक जानकारी शेयर करने के लिए धन्यवाद्।
हटाएं