वर्चुअल रीयलिटी क्या इतना सस्ता हो गया है? जी हाँ! यदि आप एचटीसी, सेमसुंग या इसी तरह के महंगे वर्चुअल रीयलिटी डिवाइस का सपना देख रहे हैं, ...
वर्चुअल रीयलिटी क्या इतना सस्ता हो गया है?
जी हाँ!
यदि आप एचटीसी, सेमसुंग या इसी तरह के महंगे वर्चुअल रीयलिटी डिवाइस का सपना देख रहे हैं, तो इस सपने को सस्ते में पूरा करने का समय आ गया है.
अब आप बेहद सस्ते में, महज 180 रुपए तक में भी वर्चुअल रीयलिटी का आनंद ले सकते हैं.
जरा नीचे अमेजन साइट पर किए गए सर्च के स्क्रीनशॉट पर निगाह मारें -
गूगल कार्डबोर्ड कंपेटिबल वर्चुअल रीयलिटी किट की भरमार दुनिया भर के बाजारों में हो चुकी है, और चूंकि ये किट वास्तव में कार्डबोर्ड और दो छोटे कांच के लैंस से बने होते हैं, इसलिए बेहद, बेहद सस्ते होते हैं.
परंतु इनका मजा लेने के लिए, एक शर्त है - वो ये कि आपके पास 5 इंच या इससे बड़ा नया, आधुनिक किस्म का एंड्रायड या आईफ़ोन वाला स्मार्टफ़ोन होना जरूरी है, और यदि उसमें जायरोस्कोप हो तो क्या कहने! इस वर्चुअल रीयलिटी किट में आप अपने मोबाइल फ़ोन को वर्चुअल रीयलिटी फ़िल्म, 3डी फ़िल्म या वर्चुअल रीयलिटी गेम चालू कर उसमें फिट कर फिर इसमें दिए गए लैंस से कुछ सेटिंग आदि तय कर आभासी दुनिया का आनंद ले सकते हैं. दरअसल ये कार्डबोर्ड कम्पेटिबल किट आपके स्मार्टफ़ोन की स्क्रीन में चल रहे वीडियो या गेम को विशेष प्रोग्राम के जरिए आभासी दुनिया का परिदृष्य रचते हैं जिसे आप इस किट को आँखों के सामने पहन कर देखते हैं, और उस आभासी दुनिया में खो जाते हैं. किट बहुत ही सादा, सरल सा है, परंतु इसका आनंद प्रदान करने वाली तकनॉलाज़ी बेहद जटिल, परंतु वास्तव में मनोरंजक.
वर्चुअल रीयलिटी के सैकड़ों ऐप्प हैं, हजारों फ़िल्में और गेम्स जिनमें बहुत सारे मुफ़्त हैं. एकाध बार आभासी संसार का आनंद लेने के लिए 180 रुपल्ली तो खर्च कर ही सकते हैं? वैसे भी, भविष्य आभासी संसार का ही होगा!
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल बुधवार (30-03-2016) को "ईर्ष्या और लालसा शांत नहीं होती है" (चर्चा अंक - 2297) पर भी होगी।
हटाएं--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
मैंने भी इस प्रकार का एक बोक्स बनाया है ,इबे से 99 रूपये के लेंस खरीदे और बोक्स घर में पड़े डिब्बे का बना लिया और मजे से मोबाईल को 3d में बदल दिया ,यूटूब से बहुत से SBS(side by side ) वाले वीडियो डाउनलोड करके वर्चुअल संसार का अनुभव किया | इस काम में और भी मदद करता है , SBS Player App इस एप्प से नार्मल वीडियो भी 3d में बदल जाता है |
हटाएं