एण्ड्रॉयड फ़ोन/टैबलेट के लिए हिंदी के लिए बढ़िया ऑफ़िस सूट हिंदी प्रदर्शन व कीबोर्ड की समस्याएँ कंप्यूटर / टैबलेटों / स्मार्टफ़ोनों में लगत...
एण्ड्रॉयड फ़ोन/टैबलेट के लिए हिंदी के लिए बढ़िया ऑफ़िस सूट
हिंदी प्रदर्शन व कीबोर्ड की समस्याएँ कंप्यूटर / टैबलेटों / स्मार्टफ़ोनों में लगता है जारी ही रहेंगी. एण्ड्रॉयड प्लेटफ़ॉर्म के लिए कुछ समय से एक बढ़िया ऑफ़िस सूट तलाश रहा था. जो मुफ़्त व प्रसिद्ध किस्म के थे – जैसे कि पोलॉरिस ऑफ़िस सूट और किंगसॉफ़्ट ऑफ़िस. परंतु इनमें हिंदी सही ढंग से दिखती नहीं है तो काम करना असंभव ही था.
इसी बीच मोबीसिस्टम ऑफ़िस सूट 7 पर नजर पड़ी और इसे आजमाया. यह हालांकि सशुल्क है, परंतु यह है हम हिंदी वालों के लिए काम का. इसमें आप हिंदी के वर्ड फ़ाइल (*.doc या *.docx) फ़ाइलें आसानी से खोल सकते हैं और उसमें बढ़िया से काम कर सकते हैं.
मोबीसिस्टम्स ऑफ़िस (Mobisystems Office) सूट 7 को आप गूगल प्ले स्टोर से अपने एण्ड्रॉयड उपकरण में सर्च कर सीधे डाउनलोड कर सकते हैं. इसका ट्रायल वर्जन निशुल्क है, जिसे आप आजमा कर देख सकते हैं.
नोट - आपके एण्ड्रॉयड संस्करण के अनुसार आपके अनुभव भिन्न हो सकते हैं. यह टिप एण्ड्रायड के नवीनतम संस्करण पर लागू है.
ऍण्ड्रॉइड में हिन्दी समर्थन आने के बावजूद कहीं-कहीं समस्या आ ही जाती है। या तो डिवाइस में ही कुछ चीजों में या किसी ऍप्लिकेशन में। नवीनतम ४.२ संस्करण में शायद कुछ सुधार हुआ हो। जैसा कि आपके अनुभव से लगता है, यह भी सम्भव है कि ऍप्लिकेशन निर्माता इस समस्या के लिये जिम्मेदार हो।
हटाएंएप्लिकेशन निर्माता ही जिम्मेदार हैं. नहीं तो एक अनुप्रयोग में हिंदी बढ़िया दिखती है तो दूसरे में नहीं तो ये ओएस की समस्या नहीं है. क्रोम में बढ़िया हिंदी दिखती है, परंतु ओपेरा मोबाइल ब्राउज़र में नहीं, क्योंकि ओपेरा स्टैंडर्ड वेबकिट रेंडरिंग इंजन का उपयोग नहीं करता. अब खबर है कि आगे के संस्करण उसी पर आएंगे. तो लगता है कि धीरे धीरे ही सही, स्थिति में सुधार तो है.
हटाएंपरंतु ओपेरा मोबाइल ब्राउज़र में नहीं, क्योंकि ओपेरा स्टैंडर्ड वेबकिट रेंडरिंग इंजन का उपयोग नहीं करता
हटाएंऑपरा का अपना प्रेस्टो नाम का इंजन था, सभी ब्राऊज़र वेबकिट प्रयोग नहीं करते, जैसे इंटरनेट एक्सप्लोरर का भी अपना अलग है।
हिंदी के लिए अगर आप मुफ्त का ऑफिस सूट आजमाना चाहें तो ऑलिवऑफिस आजमा सकते हैं, दस्तावेजों के लिए बेहतरीन है.
हटाएंट्रायल वर्जन से ट्राई करता हूँ, फिर नियमित उपयोग करेंगे।
हटाएंयही तड़प है, यदि ओएस में ही हिन्दी का आधार हो तो हर जगह एक ही दिखेगा, जैसे अंग्रेजी के फॉण्ट एक जैसे दिखते हैं।
हटाएंअच्छी जानकारी। आपकी यह पोस्ट कल देखी थी लेकिन समय कम होने के कारण मैं इसे पढ़ नहीं पाया था। कल आपके ब्लॉग का रंग रूप जैसा था, आज वो वैसा नहीं है। मुझे मालूम है की आपने इसका रंग रूप बदल दिया है लेकिन मुझे इसका पुराना रंग रूप ही अच्छा लगता था पर ये भी अच्छा ही लग रहा है। धन्यवाद (ये केवल मेरा विचार है।)
हटाएंनये लेख :- समाचार : दो सौ साल पुरानी किताब और मनहूस आईना।
एक नया ब्लॉग एग्रीगेटर (संकलक) : ब्लॉगवार्ता।
धीरे धीरे ही सही कई साफ्टवेयरों मे हिन्दीं के लिए समर्थन आ गया है ।
हटाएंLabhprad jankari.
हटाएंLabhprad jankari.
हटाएंसुझाव पसंद आया लेकिन मेरा ए न्डरायड 4.1 है जोकि हिन्दी को
हटाएंभली भांति समर्थन करता है । गू गल प्ले द्वारा एक नया हिन्दी इन पुट
कुजिपटल भी दिया गया है जोकि काफी अच्छा है तथा अंग्रेजी की
भांति शब्दकोष से विकल्प भी दिखाता है।
रवि जी, एंड्राइड 2.2 में तो हिंदी पड़ी भी नहीं जा सकती। इसका कोई इलाज बताएं !!
हटाएंखजाने का द्वार खोलने के लिए धन्यवाद
हटाएंbadhiya jankari
हटाएंडैस्कटाॕॕप, लैपटाॕॕप, टैबलेट, स्मार्टफ़ोन ... सबके रास्ते देख लेने के बाद मुझे अच्छे से समझ आ गया कि भई मुझे तो ढंग से लिखने के लिए बस डैस्कटाॕॕप ही चाहिए . इसलिए मैं आराम से हूं. छोटे-मोटे कामों के लिए वाकी सभी में हिंदी का गुजारे लायक माल मिल ही रहा है. कुछ साल बाद जब फ़ुल otg पोर्टेबल कीबोर्ड आम हो जाएंगे तो सोचूंगा
हटाएंआपका कहना बिलकुल सही है. मेरा 23 इंची एलसीडी मॉनीटर युक्त डेस्कटॉप सदैव काम आता रहेगा हिंदी टाइपिंग के लिए.
हटाएंअलबत्ता, चलते फिरते पठन पाठन और यदा कदा छोटी मोटी टीप मारने के लिए 4-5 इंची स्मार्टफ़ोन एक जरूरी संगी है...