पहले, पहली बात. कोई आठ-दस महीने पूर्व एक स्थानीय विश्वविद्यालय से एक काम लायक हिंदी वर्तनी जाँचक प्रोग्राम बनाने का प्रस्ताव आया था. प्रस्त...
पहले, पहली बात.
कोई आठ-दस महीने पूर्व एक स्थानीय विश्वविद्यालय से एक काम लायक हिंदी वर्तनी जाँचक प्रोग्राम बनाने का प्रस्ताव आया था. प्रस्ताव दिया गया और शुरूआती उत्साहवर्धन और लंबे चौड़े वादों के पश्चात मंजूरी के वक्त यह प्रस्ताव भी अन्य दूसरे सरकारी प्रस्तावों की तरह टाँय-टाँय फिस्स हो गया.
मगर कुछ शुरूआत हमने कर ही ली थी. आशीष श्रीवास्तव का पुराना अनुभव काम आया था और उन्होंने इसी बहाने डॉट.नेट सीख कर लेखनी का एक नया बीटा संस्करण आनन फानन में तैयार कर दिया था. तो इसे ही कुछ परिष्कृत कर आपके समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है.
मगर वर्तनी जांच प्रोग्राम के लिए एक और महत्वपूर्ण बात होती है वह है शब्द संग्रह की.
शब्दों का संग्रह करना एक बड़ा काम था और उन्हें जांचना परखना तो बहुत बड़ा, बेहद ऊबाऊ काम था.
इस कार्य में अहम योगदान दिया - विश्व-प्रसिद्ध कोशकार - अरविंद कुमार ने. उन्होंने अपने कोश के लिए संकलित शब्दों का विशाल डेटाबेस हमें निःशुल्क उपयोग हेतु मुहैया करवा दिया.
अनुनाद सिंह भी हिंदी तकनीकी के क्षेत्र में अरसे से काम कर रहे हैं. उन्होंने भी शब्द संग्रह, छांटन इत्यादि में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है.
आशीष, अनुनाद व अरविंद जी का बहुत बहुत धन्यवाद. आप सभी के सहयोग के बगैर यह प्रकल्प असंभव था.
अब आइए देखें कि यह प्रोग्राम कैसे डाउनलोड करें और इंस्टाल करें.
सबसे पहले लेखनी 1 बीटा निम्न कड़ी से डाउनलोड करें -
http://greatashish.tripod.com/sitebuildercontent/sitebuilderfiles/lekhani.zip
इसे किसी फ़ोल्डर में अनजिप करें और इसका सेटअप इंस्टालर चलाएं.
सेटअप पूरा होने के बाद नीचे दी गई कड़ी से हिंदी वर्तनी जांच हेतु नया परिष्कृत फ़ाइल hindi.dic डाउनलोड करें.
यदि यह कड़ी काम न करे तो नीचे दी गई कड़ी में जाएं और वहां से hindi.dic फ़ाइल डाउनलोड करें -
अब इस hindi.dic फ़ाइल को आपको अपनी लेखनी के इंस्टाल फ़ोल्डर में पुरानी hindi.dic फ़ाइल से रीप्लेस करना है. घबराइए नहीं, यह बेहद आसान है.
लेखनी आमतौर पर डिफ़ॉल्ट रूप में प्रोग्राम फ़ाइल > हिंदीग्राम > लेखनी 1.0 में इंस्टाल होता है. इस फ़ोल्डर में जाएं और पुरानी hindi.dic फ़ाइल को हटा दें और जो आपने नया फ़ाइल डाउनलोड किया है उसे वहाँ कॉपी-पेस्ट कर दें.
अब आप अपना इंस्टाल किया प्रोग्राम लेखनी 1.0 चलाएं. वर्तनी जांच हेतु उपकरण मेनू में जाकर वर्तनी जांच चुनें या F7 कुंजी दबाएं. इसमें हिंदी वर्तनी जांच आपको संकेतक (कर्सर) के बाद के पाठों में मिलेगा. आप चाहें तो इस प्रोग्राम में इनस्क्रिप्ट, फ़ोनेटिक या रेमिंगटन कीबोर्ड से यूनिकोड हिंदी लिख भी सकते हैं.
अभी इस प्रोग्राम में लिखते-लिखते (ऑन-द-फ्लाई) हिंदी वर्तनी जांच की सुविधा नहीं है (जैसा कि एमएस वर्ड में होता है - जहाँ गलत वर्तनी वाले अक्षरों के नीचे लाल लकीर खिंच जाती है), यह अभी एक एक शब्दों को जांचता परखता और सही वर्तनी के संभावित विकल्पों को बदाता है. पर संभव है कि अगले संस्करणों में यह सुविधा आपको मिले.
परंतु यदि आप विंडोज लाइव राइटर का ताजातरीन संस्करण प्रयोग करते हैं तो आप यह सुविधा पा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने लाइव राइटर संस्करण में हिंदी वर्तनी का शब्द संग्रह डिक्शनरी फ़ाइल इंस्टाल करना होगा. यह भी बेहद आसान है. इसके बारे में जानकारी अगले पोस्ट में दी जाएगी. तब आप लाइव राइटर में निम्न स्क्रीन शॉट में दिए तरीके से हिंदी वर्तनी जांच का प्रयोग कर पाएंगे:
(विंडोज लाइव राइटर में ऑन-द-फ़्लाई हिंदी वर्तनी जांच)
टीप : उपर्युक्त कड़ी में दिए गए सॉफ्टवेयर बिना किसी गारंटी या वारंटी के जारी किए गए हैं. वर्तनी जांच शब्द संग्रह फ़ाइल के शब्दों की शुद्धता बाबत पूरा प्रयास किया गया है फिर भी बहुत से शब्द गलत वर्तनी के या विवादित हो सकते हैं. अतः अपने स्वयं के रिस्क पर इनका प्रयोग करें.
सॉफ़्टवेयर चलाने में किसी भी प्रकार की समस्या आए तो उसे नीचे अपनी टिप्पणी में दर्ज करें.
हटाएंक्या इसे phpbb या किसी अन्य फोरम से integrate भो किया जा सकता है? software तो अच्छा मालूम होता है.
हिंदी डिस्कशन फोरम - अपने प्रिय विषयों पर चर्चा करिए -हिंदी में !
यदि फोरम में हिंदी वर्तनी जांच सुविधा है तो एनरिच्ड डिक्शनरी फ़ाइल के रूप में hindi.dic फ़ाइल का प्रयोग किया जा सकता है.
हटाएंमित्र! जरा यह तो बताओ कि बोलकर हिन्दी कैसे लिखा जाये।
हटाएंमित्र, इसी ब्लॉग में इस सुविधा के बारे में कई आलेख हैं.
हटाएंहम अगली पोस्ट का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि हम लाईव राईटर का उपयोग कर रहे हैं
हटाएंअभी तो पढ़ लिया है, देखते हैं कि मैक में कैसे उपयोग कर पायेंगे।
हटाएंमैक के लिए आपको फायरफाक्स ब्राउजर प्रयोग करना होगा. उसमें आप यह सुविधा हासिल कर सकते हैं. अगली किसी पोस्ट में इस बारे में बताया जा सकता है, यदि पब्लिक डिमांड हो.
हटाएंइन्स्टाल कर लिया। केवल लेखनी दस्तावेज बना कर यह स्पेल-चेक हो सकता है। वर्ड डॉक्यूमेण्ट में नहीं। झन्झट का काम है। पर चलेगा! :-)
हटाएंलाइवराइटर वाला देखते हैं! :-)
हाँ, यह बात तो है कि जब तक लिखते लिखते ही गलत वर्तनी को लाल रंग से रंगने और वैकल्पिक रूप से सही वर्तनी वाला शब्द सुझाने की सुविधा न मिले तो यह झंझट भरा ही लगता है. फिर भी...
हटाएंहाँ, लाइवराइटर वाली विधि तो आप भी अपने लिए काम का पाएंगे.
ओह, लेनेक्स में तो नहीं चलेगा :-(
हटाएंलिनक्स में भी फायफाक्स ब्राउजर में हिंदी वर्तनी जांच प्लगइन लगाकर इसकी डिक्शनरी फ़ाइल का प्रयोग किया जा सकता है.
हटाएंhttp://greatashish.tripod.com/sitebuildercontent/sitebuilderfiles/lekhani.zip इस लिंक पर फाइल अनुपलब्ध बता रहा है |
हटाएंफिर से चेक करें. मैंने अभी जांचा तो पाया कि यहाँ तो फ़ाइल बढ़िया डाउनलोड हो रही है. कोई दूसरा ब्राउजर या नेट कनेक्शन प्रयोग कर देखें
हटाएं