कभी कभी बस्तर के किसी गांव में बैठे बैठे आपको लगता होगा कि न्यूयार्क (या कनाडा?) से आपको अपना ब्लॉग पढ़वाने का स्पैम भेजने वाले के (कम्प्यूट...
कभी कभी बस्तर के किसी गांव में बैठे बैठे आपको लगता होगा कि न्यूयार्क (या कनाडा?) से आपको अपना ब्लॉग पढ़वाने का स्पैम भेजने वाले के (कम्प्यूटर के) हार्ड-डिस्क में आखिर कौन सा डाटा भरा होगा? यदि आपको उसके हार्ड-डिस्क पर पहुंच हासिल हो जाए तो? चलिए, उसके पूरे हार्ड-डिस्क पर तो नहीं, पर हाँ, उसके कुछ फ़ोल्डरों पर अब आपकी पहुँच हो सकती है. यही नहीं, आप चेन्नई में बैठकर, अपने कंप्यूटर पर दिल्ली के अपने मित्र के हार्ड-डिस्क पर तमाम जुगाड़ों से जमा किए गए सैकड़ों हजारों गानों को आप सुन सकते हैं.
दिन-ब-दिन तकनीक के बढ़ते कदम से लगता है कि एक दिन पता नहीं हम कहां चले जाएंगे. बहरहाल, एक और तकनीकी छलांग जो जाल जगत के कम्प्यूटरों को और भी अधिक उपयोगी बना देगी. कुछ समय पूर्व बिट-टोरेंट नामक फ़ाइल शेयरिंग विधा ने इंटरनेट कम्प्यूटरों के प्रयोग की दिशा ही बदल दी थी, ठीक उसी तरह नए कलेवर में और बेहद आसान जाल अनुप्रयोग रूप में आए इस प्रकल्प की उपयोगिता इंटरनेट से जुड़े कम्पयूटरों व प्रयोक्ताओं के मायने बदल कर रख देने की ताकत रखती है.
आखिर क्या है यह अनुप्रयोग?
यह है ओपेरा यूनाइट. ओपेरा यूनाइट आपके ओपेरा ब्राउज़र को एक वेब सर्वर के रूप में बदल देती है. इस वेब सर्वर में अभी अंतर्निर्मित फ़ाइल साझा है, चित्र साझा है, एक मल्टीमीडिया ऑडियो प्लेयर है (एमपी3 बजाता है), इंस्टैंट मैसेंजर है और टीप चिप्पी औजार है.
इसके मायने क्या?
इसके मायने यह है कि आप ओपेरा ब्राउजर तथा ओपेरा यूनाइट को डाउनलोड करें, ओपेरा में एक खाता खोलें, और बस तैयार हो जाएँ. आपको एक जाल-पता मिलेगा, जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति आपके कंप्यूटर के फ़ोल्डरों पर पहुँच सकेगा. इसके लिए ओपेरा ब्राउजर चालू करते ही आप इसके बाएँ पट्टी में पैनल पर यूनाइट पर क्लिक करें. यूनाइट खुलते ही आपको विविध विकल्प मिलेंगे. जैसे कि फ़ाइल साझा, फोटो साझा, मीडिया प्लेयर इत्यादि. इसके लिए आपको वांछित फ़ोल्डर चुनने के लिए कहा जाएगा जिसे आपको इंटरनेट से साझा करना है. यहाँ सिर्फ उन्हीं फ़ोल्डरों को चुनें जिसे आप साझा करना चाहते हैं. आपके बाकी के फ़ोल्डरों पर किसी की पहुँच नहीं हो सकेगी जब तक आप न चाहें. आप चाहें तो सुरक्षा के लिहाज से डिफ़ॉल्ट सेटिंग का प्रयोग कर सकते हैं जिसमें आपके मित्रों को आपके फ़ोल्डरों पर पहुँच के लिए पासवर्ड की आवश्यकता होगी. या फिर आप चाहें तो बगैर पासवर्ड के भी इन्हें रख सकते हैं.
एक बार सेटिंग करने के बाद आप इसका प्रयोग करने के लिए स्वतंत्र हैं. ओपेरा यूनाइट को डेवलपरों के लिए खुला रखा गया है और आने वाले दिनों में इसमें और भी तमाम चीजें जुड़ेंगी. जैसे कि ऑनलाइन शतरंज या टिक-टैक का खेल जो हम और आप आपस में खेल सकें!
हाल फिलहाल, आप मेरे निम्न फ़ोल्डरों को देख सकते हैं –
(1) फोटो शेयरिंग:
http://a.raviratlami.operaunite.com/photo_sharing/
यहाँ आपको मेरा चित्र देखने को मिलेगा. आप चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. इसका पासवर्ड है - jWhdu6Pm
(2) फ़ाइल शेयरिंग:
http://a.raviratlami.operaunite.com/file_sharing/
यहाँ आपके लिए मैंने कुछ मुफ़्त के यूनिकोड हिन्दी फ़ॉन्ट रखे हैं. चाहें तो डाउनलोड करें! पासवर्ड है – tWdrxluX
(3) टीप चिप्पी:
यहाँ आप मुझे चिप्पी भेज सकते हैं – कुछ भी. एड नोट पर क्लिक करें और भेजें - जैसे कि – क्या घटिया लिखा है...
http://a.raviratlami.operaunite.com/fridge/
कोई पासवर्ड नहीं!
(4) सर्वर:
यहाँ पर आप मेरे वेब सर्वर से पेश किए जा रहे मेरे हार्ड-डिस्क में रखे एचटीएमएल फ़ाइलों को ब्राउज कर सकते हैं. हिन्दी लिनक्स – साभार – आलोक.
http://a.raviratlami.operaunite.com/webserver/
यहाँ इंडेक्स एचटीएमएल फ़ाइल पर क्लिक करें व लिनक्स हिन्दी गाइड का आनंद लें. पासवर्ड है – tFwpofqx
और, अंत में –
(5) मीडिया प्लेयर:
यहाँ पर आप मेरे हार्ड डिस्क में रखे हुए तमाम एमपी3 फ़ाइलों को अपने कम्प्यूटर पर ऑनलाइन सुने!
http://a.raviratlami.operaunite.com/media_player/access_content/uH4NYgah
क्या कहा? वहां तो सिर्फ एक ही गाना है – रॉक ऑन!
भई, मेरे बैंडविड्थ का भी तो सवाल है. अगर ज्यादा अपलोड की कोशिश हुई तो मेरा सर्वर बैठ जाएगा.
(टीप – ये सुविधाएँ मेरे कम्प्यूटर के ऑनलाइन बने रहने की स्थिति में ही उपलब्ध रहेंगी, तथा इंटरनेट की अपलोड गति पर भी बहुत कुछ निर्भर रहेगा. अत: इसे मात्र जांच परख नुमा पोस्ट समझा जाए.)
अद्यतन : – अभी अभी दोस्तों ने कुछ चिप्पियाँ मारी हैं. स्क्रीनशॉट संलग्न है -
तो, देर किस बात की? आप भी चिप्पियाँ मारिए, मेरे फ्रिज में!
एक चिप्पी लगा आये हैं.. पहुँच की सुचना देना.. फिर हम सीना तान कहेगें हमारी पहुँच रवि जी के कम्प्युटर तक है..
हटाएंरंजन जी,
हटाएंआपकी चिप्पी मिली -
बहुत अच्छी जानकारी. मजा आ गया.
चिप्पी के लिए धन्यवाद.
वाह यह तो बहुत ही काम की चीज है, इससे तो बहुत सारे काम बन जायेंगे।
हटाएंइस तरह की एक्सेस देकर आप अपने कंप्यूटर को असुरक्षित नहीं कर रहे हैं ?
हटाएंबहुत ही उपयोगी जानकारी दी है।आभार।
हटाएंकुछ समय पहले ड्रॉपबॉक्स नाम की सेवा आई जिसमें कंप्यूटर पर एक साझा फोल्डर बना कर उसमें जो भी डालो वह ड्रॉपबॉक्स वालों के सर्वर से sync हो जाता है और उसके बाद उसको कोई भी अधिकृत व्यक्ति डाऊनलोड कर सकता है। चाहे तो फोल्डर साझा न कर प्राईवेट भी रखे जा सकते हैं बैकअप हेतु। और बढ़िया बात यह कि माल साझा करने वाले का कंप्यूटर हर समय ऑनलाईन होने की आवश्यकता नहीं। इसी तर्ज पर माइक्रोसॉफ़्ट की स्काई ड्राईव भी काम करती है।
हटाएंकदाचित ये दोनों बेहतर साधन हैं फाइल आदि साझा करने के। यह ऑपरा का जुगाड़ बैन्डविड्थ बर्बाद करने का साधन अधिक लग रहा है!
अच्छी जानकारी है। हम तो हमारे दिल्ली में बैठे कम्प्यूटरदां भाई से क्रासलूप के जरिये ही सर्वर से जुड़ते हैं और वो अपने माऊस से हमारे लैपटाप की खराबी दूर कर देता है। बस, इतना ही जानते हैं। इससे ज्यादा ताकझांक का आनंद लेने की फुर्सत कहां है?
हटाएंUpyogi jaankari di hai aapne.
हटाएंअच्छी खुराफात है.
हटाएंkabhi "WebEx" ya iske jaise hi koi tool ke bare me bhi jankari den.. usame bhi ham apna desktop share kar sakte hain..
हटाएंmaine WebEx prayog me to laya hai, magar itni bhi jankari nahi hai ki main us par koi article likh sakun.. so aapse anurodh kar raha hun..
अच्छी जानकारी. आज ही इसके बारे में कहीं और भी पढ़ रहा था.
हटाएंIt is dangerous. If my friend´s computer is hacked, then my computer should also be hacked.Don´t you think in this way?
हटाएंमहेश जी, साची जी,
हटाएंयदि आपके सिस्टम में फायरवाल और एंटीवायरस लगे हुए हैं तो चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि ओपेरा सर्वर के जरिए पहुँच एक तरफा होगी, पासवर्ड के जरिए होगी, और आप जिसे चाहेंगे उसे अपने कम्प्यूटर पर आने दे सकेंगे.
सभी मित्रों को उनकी टिप्पणियों और मजेदार चिप्पियों के लिए आभार.
यह जांच परख के लिए चालू किया गया सर्वर अब बन्द होता है और सेवाएँ अब उपलब्ध नहीं रहेंगी. धन्यवाद.
बहुत बढिया जानकारी, धन्यवाद !
हटाएंचिप्पी बाद में देते हैं।
हटाएंपहले डाउनलोड, इन्स्टाल और फाइल शेयरिंग में लग गये थे। देखें आप भी हमारे फोलडर तक पहुंच पाते हैं या नहीं....
पता और पासवर्ड है
unite/home.sagarnahar7772.operaunite.com/file_sharing/admin/
PW: password
न्यौता दिया और जब जीमने आये तो यह संदेश मिला...
हटाएंDevice Unavailable
The device you were trying to access (a.raviratlami.operaunite.com) does not seem to be available.
raviratlami does not seem to be running any services at the moment.
बहुत दिलचस्प विषय है । समझने में कोई कठिनाई नहीं । इस्तेमाल करने में जाल दुरुस्त करालेना ज़रूरी है । तकनीकी मामलों में ऐसे काफी बदलाव आते रहेंगे ।
हटाएंisase piracy ko pankh lag jayenge. ab har koi apana pirated maal online kar sakta hai.aur wo bhee bina kisi site me host kiye. mujhe lagta hai ki torrent ke baad ye software sabse bada piracy badhane wala niklega.
हटाएं