वैसे तो अब हर किस्म के हिंदी फ़ॉन्टों को यूनिकोड में तथा वापस यूनिकोड से पुराने हिंदी फ़ॉन्टों में तथा उनमें भी वापस आपस में परिवर्तन करने ...
वैसे तो अब हर किस्म के हिंदी फ़ॉन्टों को यूनिकोड में तथा वापस यूनिकोड से पुराने हिंदी फ़ॉन्टों में तथा उनमें भी वापस आपस में परिवर्तन करने की बहुत सी सुविधाएँ आ गई हैं, और समय समय पर उनके बारे में बहुत सी जगहों पर लिखा भी गया है. मगर फिर भी अभी भी नए/पुराने प्रयोगकर्ताओं के सामने नित्य कुछ न कुछ दिक्कतें आती ही रहती हैं. यह प्रश्नोत्तरी (FAQ) इस समस्या का जेनुइन समाधान करने की कोशिश करेगी.
प्र. - क्या किसी भी हिंदी फ़ॉन्ट की सामग्री को शतप्रतिशत शुद्धता के साथ यूनिकोड में बदला जा सकता है?
उ. हाँ. डांगी सॉफ़्ट का प्रखर देवनागरी फ़ॉन्ट परिवर्तक शत प्रतिशत शुद्धता के साथ 200 से अधिक हिंदी फ़ॉन्टों की सामग्री को यूनिकोड में बदल सकता है.
प्रखर देवनागरी फ़ॉन्ट परिवर्तक के संबंध में अधिक जानकारी यहाँ से प्राप्त करें -
http://www.4shared.com/u/5IPlotQZ/DangiSoft_India.html
प्र. - क्या किसी 400 पेज के दस्तावेज (वर्ड डाक्यूमेंट) को एक ही बार में फ़ॉन्ट परिवर्तित किया जा सकता है?
उ. - हाँ. सिल कन्वर्टर के बल्क वर्ड कन्वर्टर के प्रयोग से यह किया जा सकता है. सिल कन्वर्टर के बारे में अधिक जानकारी यहाँ से प्राप्त करें:
http://raviratlami.blogspot.com/2010/05/blog-post_26.html
प्र. - क्या एक्सेल फ़ाइल का फ़ॉन्ट परिवर्तित किया जा सकता है?
उ. - हाँ. सिल कन्वर्टर के जरिए यह किया जा सकता है. सिल कन्वर्टर के बारे में अधिक जानकारी यहाँ से प्राप्त करें:
http://raviratlami.blogspot.com/2010/05/blog-post_26.html
प्र. - क्या वर्ड डाक्यूमेंट की फ़ाइल की टैक्स्ट की फ़ॉन्ट फार्मेटिंग बनाए रखते हुए फ़ॉन्ट परिवर्तन किया जा सकता है? जैसे कि मेरे वर्ड डाक्यूमेंट में हिंदी अंग्रेजी शब्दों का मिश्रण है और मैटर भी हेडिंग, सब हेडिंग, फूटर इत्यादि समेत व रंगीन है.
उ. - हाँ. सिल कन्वर्टर के बल्क वर्ड कन्वर्टर के जरिए यह किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए ऊपर के प्रश्न में दिए गए लिंक पर जाएँ
प्र. - क्या पेजमेकर फ़ाइल की सामग्री का फ़ॉन्ट परिवर्तन किया जा सकता है?
उ. - हाँ. टैक्स्ट को कॉपी-पेस्ट कर या फ़ाइल को एचटीएमएल में एक्सपोर्ट कर उसे वर्ड के रूप में खोल कर दो चरणों में यह कार्य किया जा सकता है.
प्र. - क्या हिंदी पीडीएफ़ फ़ाइल की सामग्री का फ़ॉन्ट परिवर्तन किया जा सकता है?
उ. - हाँ भी और नहीं भी. पीडीएफ़ फ़ाइल कई तरीकों से बनाई जाती है. यदि स्कैन कर चित्र के रूप में पीडीएफ बनाया गया है तो नहीं. यदि टैक्स्ट मैटर को प्रिंट कर पीडीएफ़ बनाया गया है तो हाँ. वह भी यदि पीडीएफ में पासवर्ड डालकर उसे एनक्रिप्ट नहीं किया गया हो या पासवर्ड प्राप्त हो तब. यदि पीडीएफ़ का टैक्स्ट एक्स्ट्रैक्ट हो जाता है (सेव एज टैक्स्ट के रूप में) तो फ़ॉन्ट परिवर्तित हो सकता है. हिंदी की पीडीएफ़ फ़ाइल किस फ़ॉन्ट में है यह जानने के लिए पीडीएफ के भीतर दस्तावेज की फ़ॉन्ट प्रापर्टी देखें.
प्र. - क्या हिंदी / यूनिकोड हिंदी मैटर को रोमन (अंग्रेज़ी) अथवा दूसरे भारतीय भाषाओं की लिपि में परिवर्तित किया जा सकता है?
उ. - हाँ. सिल कन्वर्टर के जरिए यह किया जा सकता है. अलबत्ता आपको यह कार्य कई चरणों में करना पड़ सकता है.
प्र. - मेरे पास एक पेज का छोटा सा मैटर है. क्या उसे परिवर्तित करने का त्वरित, फोकट का ऑनलाइन जुगाड़ है?
उ. - हाँ. है. वैसे तो बहुत से हैं. तकनीकी हिंदी खंड में दर्जनों हिंदी फ़ॉन्ट के मैटर को यूनिकोड में और वापस यूनिकोड से पुराने फ़ॉन्ट में तत्काल बदलने का ऑनलाइन (फाइल सेव कर रख लें तो ऑफलाइन भी) मुफ़्त जुगाड़ है. लिंक यह है -
http://raviratlami.blogspot.com/2010/10/blog-post_22.html
प्र. - आपकी निगाह में सबसे बढ़िया फ़ॉन्ट परिवर्तक कौन सा है?
उ. - यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी आवश्यकता कैसी है. यदि आप बड़ी फ़ाइलों में काम करते हैं, फार्मेटिंग बचाए रखना है, मैटर हिंदी-अंग्रेज़ी मिक्स है तो सिल कन्वर्टर का विकल्प नहीं. यदि आप बहुत से विचित्र और अजनबी किस्म के हिंदीं फ़ॉन्टों में कन्वर्शन करना चाहते हों और साथ ही यदि शुद्धता आपकी प्रथम आवश्यकता हो तो डांगी सॉफ़्ट का प्रखर देवनागरी परिवर्तक उत्तम है. यदि आपको छोटे मोटे फ़ॉन्ट कन्वर्शन कार्य यदा कदा निपटाने हों तो तकनीकी हिंदी खंड में उपलब्ध फ़ाइल कन्वर्टरों का कोई तोड़ नहीं, बशर्तें कि आपके फ़ॉन्ट कन्वर्टर वहाँ हो.
प्र. - क्या फ़ॉन्ट कन्वर्टर के लिए मुझे कोई राशि देनी होगी?
उ. - नहीं. यदि आप सिल कन्वर्टर या तकनीकी हिंदी खंड के कन्वर्टर प्रयोग करते हैं तो नहीं. ये सभी मुफ्त फ़ॉन्ट परिवर्तक हैं. डांगी साफ़्ट प्रखर देवनागरी परिवर्तक हेतु आपको भुगतान करना होगा जो (संभवतः अभी) 1 लाइसेंस हेतु 1500 रुपए (लगभग 35 यूएसए डालर) है.
प्र. - क्या यूनिकोड से पुराने हिंदी फ़ॉन्ट जैसे कि कृतिदेव या चाणक्य में परिवर्तित किया जा सकता है?
उ. - हाँ. सिल कन्वर्टर, और तकनीकी हिंदी खंड की फ़ाइलों से कुछ प्रचलित फ़ॉन्टों में कन्वर्ट किया जा सकता है. डांगी सॉफ़्ट का एक अलग किस्म का फ़ॉन्ट कन्वर्टर खास यूनिकोड पाठ को पेजमेकर फ्रेंडली फ़ॉन्टों में बदलने के लिए भी उपलब्ध है.
---
यदि अब भी आपकी कोई समस्या यहाँ अनुत्तरित रह गई है तो निसंकोच पूछें.
मैं कृतिदेव 10 पर काम कर के उसे मुफ्त ऑफलाइन TBIL Data Converter से यूनिकोड में बदल लेता हूं. मेरा काम तो चल जा रहा है, लेकिन क्या कोई बेहतर उपाय उपलब्ध है, सुझा सकते हैं.
हटाएंजिसके पास रवि का ई-मेल पता न हो, वह जरूर इंस्टाल कर ले यह प्रोग्राम!
हटाएंबहुत ही उपयोगी जानकारी।
हटाएं"keÀesF& PeeWkeÀe veneR nw lee]peieer keÀe
हटाएंlees efHeÀj ke̳ee ]HeÀe³eoe Fme Mee³ejer keÀe
yengle efove lekeÀ veneR yenles nQ Deebmet
Jees oefj³ee nes ie³ee menje keÀYeer keÀe"
रवि जी को नमन! ऊपर जो मैंने कुछ मैटर पेस्ट किया है ये पीडीएफ़ फाइल से कापी पेस्ट किया है। अब पीडीएफ़ में तो ये देवनागरी में पढ़ा जा रहा है लेकिन जब कापी पेस्ट करता हूं तो कुछ ऐसा आता है। कोई उपाय?
प्रणाम। आपके सुझाए रास्ते से बहुत सारे हिन्दी प्रेमियों को अपनी मंजिल की ओर बढऩे में काफी मदद मिलेगी।
हटाएंगौतम जी,
हटाएंयदि संभव हो तो कृपया पीडीएफ फ़ाइल मुझे भेजें या फिर पीडीएफ फ़ाइल की प्रापर्टी में जाकर उसका फ़ॉन्ट पता कर मुझे बताएँ तो कुछ हल सुझा सकता हूं.
बहुत अच्छी जानकारी रवि जी।
हटाएंजब आपके पास समय हो और प्रश्न इस सामग्री की रेंज में आता हो कृपया बताने का कष्ट करें -
क्या बाराह (Baraha) और वेबदुनिया किस्म के पैड पर टाइप की हुयी सामग्री को भी यूनिकोड में परिवर्तित किया जा सकता है?
धन्यवाद
swaarth जी,
हटाएंजी हाँ. डांगी सॉफ़्ट प्रखर देवनागरी फ़ॉन्ट परिवर्तक में ये दोनों फ़ॉन्ट परिवर्तन सुविधा अंतर्निर्मित है.
धन्यवाद
हटाएंरवि जी!
रवि जी नमन
हटाएंकृपया बताएं की यूनिकोड पेज मेकर पर चलता है या नहीं.
राकेश
rksh99@gmail.com
R/s sir
हटाएंi read ur blog and got so many information about the technique and software. we are very greatfull of ur for this noble work.
i have one query can u plz give the answer.
my question is that can u tell me about any translater software who can able to translate almost 99 percent english to hindi or hindi to english as well. please tell apart of google translater.
plz reply on my mail. manishshri86@yahoo.com
thanks
manish shrivastava
student mba
आपके ब्लॉग पर आकर अच्छा लगा, कृपया यहाँ भी आयें और हिंदी ब्लॉग जगत को नया आयाम दे.
हटाएंhttp://pravingullak.blogspot.com/
नमस्कार
हटाएंमैं चाणक्य फॉण्ट का मेटर अपने फेसबुक पर देना चाहता हूँ. क्या इसके लिए चाणक्य फॉण्ट को किसी अन्य फॉण्ट में बदलना होगा? यदि हाँ , तो पूरी प्रक्रिया और मुफ्त सोफ्टवेयर बताएं.
हाँ आपको पहले चाणक्य को यूनिकोड में बदलना होगा। यह कार्य आप ई-पण्डित कन्वर्टर के जरिये कर सकते हैं। परिवर्तन के पश्चात यूनिकोड मैटर को कॉपी करके फेसबुक में पेस्ट किया जा सकता है।
हटाएंhttp://epandit.shrish.in/labs/ePandit-Converter
क्या मैक ऑपरेटिंग सिस्टममें यूनिकोड नहीं काम करता
हटाएंमैक ओपरेटिंग सिस्टम में यूनिकोड का उपाय बताएं
हटाएंएक पेपर में हिन्दी में कुछ लिखा हुआ है, और उसे स्कैन करके यदि टाईप न करना चाहे, तो क्या ऐसा हो सकता, क्या स्कैन किये हुए मैटर टेक्स मैटर को टेक्स मोड में परिवर्तित किया जा सकता है, कृपया सुझाव देवें।
हटाएंजी हाँ, हिंदी का बढ़िया ओसीआर जारी हो गया है. कोई दस-बारह हजार रुपए में उपलब्ध है. ९० प्रतिशत शुद्धता (सामान्य परिस्थितियों में) से पाठ को परिवर्तित कर सकता है. विवरण यहीँ अन्यत्र दर्ज है.
हटाएं'आकृति' से यूनिकोड़ में बदलने का तरीका बताने का कष्ट करे.
हटाएंNamaskar sir,
हटाएंMje chanakay font ko kruti me convert krna he..
koi sofware he jo word files pe change ke ske
use this software https://www.technocomsolutions.com/kruti-to-mangal.html
हटाएंNamaskar Sir,
हटाएंMje word files ko chankey font se kruti font me convert krna he.
koi solution batae...
Mai i convert shusha font matter to krutidev font. pl provide a converter also
हटाएंMai i convert a file of shusha font to krutidev font. pl provide a converter also.
हटाएं