इसी का तो इंतजार था. हिन्दी का पहला फ़िशिंग संदेश आखिर प्रेषित हो ही गया... तकनीक का बेजा इस्तेमाल एक बार फिर से. गूगल अनुवाद औजार से इंट...
इसी का तो इंतजार था. हिन्दी का पहला फ़िशिंग संदेश आखिर प्रेषित हो ही गया...
तकनीक का बेजा इस्तेमाल एक बार फिर से. गूगल अनुवाद औजार से इंटरनेट में तमाम किस्म के कचरे (एक उदाहरण - http://freebetting-online.com/?p=4854) लोग-बाग़ फेंके जा रहे हैं, और अब तो हद ही हो गई.
नाईजीरियाई फ़िशरों ने अब गूगल अनुवाद औजार का प्रयोग फिशिंग के नए टारगेटों पर करना शुरु कर दिया है. जी हाँ, फ़िशरों ने हिन्दी भाषी कम्प्यूटर प्रयोक्ताओं को भी अपने संभावित शिकारों में शामिल कर लिया है.
कल जब जीमेल पर स्पैम संदेशों पर संभावित सही संदेशों पर सरसरी नजर डाली जा रही थी, तब टूटी फूटी हिन्दी भाषा में आए इस संदेश पर नजर पड़ी –
और, अचानक मेरे मुंह से निकल पड़ा – आह! विश्व का पहला “हिन्दी में फ़िशिंग संदेश”!
पूरा संदेश निम्न है और जाहिरा तौर पर इसे गूगल के स्वचालित अनुवाद औजार का प्रयोग कर हिन्दी में अनुवाद किया गया है और हिन्दी वालों को भेजा गया है.
---
From: <peterduke194@aol.com>
Date: 2008/11/15
Subject: आपके नि��ि दिया ग���ा है (संपर्क अपन�¾ प्रत्य���ी एजेंट का दावा ��ै) को मंज���री दी
To: undisclosed-recipients
बधाई हो!!
हम आपके पर जीतने की आपको सूचित करने के लिए खुश हैं कि नवंबर, 2008 के संयुक्त राज्य अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय लॉटरी क्रमादेशित की ओर से 15 वीं जो आंशिक रूप से विजेताओं का एक इलेक्ट्रॉनिक चयन पर अपने ईमेल पते का उपयोग आधारित है.
अपने ईमेल पते टिकट संख्या के साथ संलग्न कर रहा था; 575061725 8056490902 सीरियल नंबर 6741137002. यह बैच के रूप में भाग्यशाली संख्या दिलाता है: 4-13-33-37-42 बोनस संख्या 17 है, जो फलस्वरूप दूसरी श्रेणी में लॉटरी जीती.
सभी प्रतिभागियों से एक कंप्यूटर balloting प्रणाली नौ लाख E-कनाडा, =0 Aआस्ट्रेलिया, एशिया, यूरोप से मेल के पते से खींचा के माध्यम से चयन किया गया, मध्य पूर्व, अफ्रीका और हमारी अंतरराष्ट्रीय संवर्धनो के कार्यक्रम के भाग के रूप में जो लॉटरी में पदोन्नत किया गया था और प्रायोजित annually.This आयोजित किया जाता है इस समुदाय में नागरिकों को उनकी सामEजिक जिम्मेदारी के एक हिस्से के कुछ बहुराष्ट्रीय कंपनियों के एक पिंड के रूप में जहां वे बेस और परिचालन आप अपने जीते पुरस्कार के रूप में ($ 600000.00USD) नौ सौ हजार संयुक्त राज्य अमेरिका डॉलर की कुल विशाल राशि के साथ हकदार हैं है
दावों आवश्यकताएँ / सत्यापन फार्म:
1. पूरा नाम:
2. नागरिकताः:
3. जन्म तिथि:
4. लिंगः:
5. वैवाहिक स्थिति:
6. सम्पर्क का पता:
7. टेलीफोन नंबर:
8. रिश्तेदार के अगले:
9. व्यवसाय:
10. वार्षिक आय USD में:
11. रेफरी संख्य4:
12. BATCH संख्या:
13. NUMBER जीतने:
14. कुल राशि जीता:
तुम्हारे दावे के लिए फाइल करने के लिए: बस, नीचे जानकारी के साथ हमारे Fiducially दावा एजेंट से संपर्क करें;
नाम: श्री जॉन Cardow
E-mail: john_cardow1@hotmail.com
Tel #: +447031908599
, तुरंत नीचे के भी दावों की आवश्यकताओं के साथ आदेश में अनावश्यक देरी और जटिलताओं से बचने के लिए ऊपर दिए गए ईमेल पते को ईमेल करें.
बधाई एक बार फिर अपनी जीत पर!
सादर.
Mr.David क्वेस्ट
(लॉटरी की समन्वयक)
कॉपीराइट © 1968-2008 संयुक्त रा9 C्य अमेरिका लॉटरी इंक सभी अधिकार के आरक्षित.
----.
धन्यवाद मि. डेविड क्वेस्ट और धन्यवाद गूगल! – हिन्दी के सर्वप्रथम फ़िशिंग संदेश के लिए!
महत्वपूर्ण सलाह :
यदि आपको इस किस्म के किसी भी तरह के लुभाने वाले संदेश मिलते हैं तो उसकी रपट तुरंत ही एंटीफ़िशिंग.ऑर्ग को यहाँ - http://www.antiphishing.org/report_phishing.html पर दें
-------
संबंधित आलेख -
मालदार बनने का सुनहरा अवसर है और आप धन की भाषा परख रहें है!
हटाएंइसे तकनीक का सदुपयोग मानें गूगल का धन्यवाद.
मच्छी समझ के काँटा डाला
हटाएंमच्छी नहीं हम थे
काँटा तोड़ भागे।
hindi hi nahi mere paas to chineese me bhi aa chuki hai, ab ye chineese parni to nahi aati lekin letter ke majmoon ko dekh ke anumaan aaram se lagaya ja sakta hai
हटाएंबड़ी खुशी हुई ! कुछ उम्मीद जगी हिन्दी के लिए भी ! धन्यवाद !
हटाएंदेखिये दुनिया मे सपने सबसे ज्यादा कहा बिकते है। आखिर सपने बेचने के लिये ही सही हिंदी की ज़रुरत तो पड़ी।
हटाएंबधाई, $600000.00 जीतने की! :-)
हटाएंbadhai sapno ke saudagar he yaha bhi becareful
हटाएंतो हमारी ताकत का अंदाजा अब उन्हें भी हो गया है
हटाएंसच में ऐसे संदेशों को फिशिंग संदेश कहते हैं, मैं जानता ही नहीं था . इस फिशिंग के लिए भी कोई हिन्दी शब्द ढूँढ ही दीजिये .
हटाएंबधाई हो :-)
हटाएंhindi bhaasha ki taqat ka andaaza unhen bhi ho gaya hai.
हटाएंab jaana ki ise fishing sandesh kahte hain
हटाएंmain to ab tak delete kar deta raha hun!!!!!!
ab aapke link par FIR karaungaa!!!
निम्न दो टिप्पणियाँ गलती से मॉडरेट हो गई थीं. क्षमाप्रार्थी हूं...
हटाएंCOMMON MAN has left a new comment on your post "धन्यवाद गूगल! – हिन्दी के पहले फ़िशिंग संदेश के लि...":
maanniya ravi ji, sil converter office 2007 me kaise kaam karega, kripya batayen, kyonki leap se copy kar word me laya hua data ek to dowara leap me copy nahi hota tatha doosre yah unicode men bhi nahi badlta.
तथा-
Arvind Mishra has left a new comment on your post "धन्यवाद गूगल! – हिन्दी के पहले फ़िशिंग संदेश के लि...":
उपयोगी -शुक्रिया !
रवि जी /यदि ये लालच वाले लुभावने इ मेल आए हों तो क्या उनको पढ़ना नहीं चाहिए क्योंकि बिना पढ़े ही पता चल जाता है की यह लाटरी का इनाम है /आपने रिपोर्ट करने का लिखा उसकी विधि क्या है /जैसे मेरे इ मेल पर संदेश आया तो क्या व कैसे रिपोर्ट करुँ
हटाएंKamaal ho gaya.....I think Hindi has a great future on internet.
हटाएंMay be in 2-5 years, it will be a Hindi revolution on the world wide web. Your blog, of course, remains a pioneering venture.
इत्ती बड़ी रकम जीते हैं और पार्टी से बचने के लिये विश्व कि पहली फिसिंग का इलजाम लगा रहे हैं..
हटाएंहम ई सब कुछ नहीं जानते हैं.. हमें तो बस पार्टी चाहिये..
ब्रृजमोहन जी, आप दी गई कड़ी में जाकर वहां दिए निर्देशों के अनुसार रपट दर्ज कर सकते हैं. साथ ही आपके दूसरे प्रश्न - सिल कन्वर्टर को वर्ड2007 में प्रयोग करने हेतु निर्देशों के लिए आप बॉब एटन को ईमेल करें. ईमेल पता उस चिट्ठा प्रविष्टि के टिप्पणियों में दिया गया है.
हटाएंआपके द्वारा दी गयी जानकारी ज्ञानवर्धक है |इस प्रकार का एक इ मेल मुझे भी मिला था जिसे किसी लड्की द्वारा भेजा गया था जिसमे लिखा गया था कि उसके पास २ अरब डोलर है जो वह मुझे भारत आकर देगी उसे पास्पोर्ट व टिकट के लिये कुछ रूप्ये मै भेज दू । उसके बालिग होते ही वह अपने हिस्से की जायदाद मेरे नाम कर देगी । लेकिन साहब हम भी समझ गये ओर उसे फ़टी जेब का रास्ता दिखा दिया ।
हटाएंmauka achha hai.. lapak le bas...
हटाएं