Magzter वैसे तो अच्छा ही है, पूरा पैसा वसूल, मगर यह बहुत सी पत्र-पत्रिकाओं को पढ़ने में रोड़ा लगाता है कि ये आपके क्षेत्र में प्रतिबंधित है...
Magzter वैसे तो अच्छा ही है, पूरा पैसा वसूल, मगर यह बहुत सी पत्र-पत्रिकाओं को पढ़ने में रोड़ा लगाता है कि ये आपके क्षेत्र में प्रतिबंधित है.
अब चाहे आप इसके ऐप्प की सेटिंग में जाकर अपनी लोकेशन यूएस ही क्यों न कर लें, यह आईपी एड्रेस के जरिए आपको पहचान लेता है और प्रतिबंध बदस्तूर लगाए रखता है.
ऐसे में क्या जुगाड़ है?
जुगाड़ है - वीपीएन.
यदि आप वीपीएन उपयोग करते हैं तो कोई समस्या ही नहीं.
यदि वीपीएन नहीं इस्तेमाल करते हैं तो?
ओपेरा ब्राउज़र का निःशुल्क वीपीएन इस्तेमाल करें.
Magzter का उपयोग ओपेरा के जरिए करें और ओपेरा में वीपीएन इनेबल कर लें. बस हो गया आपकी समस्या का समाधान!
COMMENTS