तकनीकी हिन्दी समूह पर एक चर्चा ( https://groups.google.com/g/technical-hindi/c/-UUs6LRDMoM ) में निर्मल जी ने बताया कि हस्तलिखित हिन्दी पाठ...
तकनीकी हिन्दी समूह पर एक चर्चा (https://groups.google.com/g/technical-hindi/c/-UUs6LRDMoM ) में निर्मल जी ने बताया कि हस्तलिखित हिन्दी पाठ का भी ओसीआर संभव है और यही नहीं, उस ओसीआर को दृष्टिबाधितों के लिए पढ़कर सुना भी जा सकता है वह भी एक अदद साधारण से मोबाइल ऐप्प के जरिए.
मैंने उनके बताए एक ऐप - किबो को आजमाया.
अनुभव कुछ ऐसा रहा -
हस्तलिखित पाठ -
ओसीआर डिजिटल आउटपुट (हस्तलिपि को फ़ोन के कैमरे से स्कैन किया गया)
किबो सेटिंग इंटरफ़ेस - जहाँ ओसीआर व भाषा संबंधी कुछ इनपुट पहले सेट करने होते हैं. मैंने गूगल ओसीआर तथा गूगल स्पीच सिंथेसाइजर का चुनाव किया. अन्य चुनाव में अनुभव भिन्न हो सकते हैं.
कुल मिलाकर, ऐप्प में संभावना अच्छी है. और भविष्य में हर तरह के हस्तलिखित पाठ का डिजिटलीकरण वह भी शतप्रतिशत शुद्धता के साथ संभव होगा.
शायद खराब हस्तलिपियों का भी. मेरी हस्तलिपि भी कोई अच्छी तो नहीं ही है.
वैसे, मूलतः किबो दृष्टिबाधितों की सहायता के लिए ऐप्प है जिसमें तमाम सुविधाएँ जुटाई गई हैं. ऐप्प निशुल्क नहीं है और सब्सक्रिप्शन मॉडल (मासिक शुल्क) पर चलता है.
COMMENTS