क्रोम ब्राउज़र में तमाम सुविधा है. हिंदी लिखने व हिंदी वर्तनी जांचने की भी. क्रोम के सर्च विंडो में निम्न टैक्स्ट स्ट्रिंग डालें व एंटर बटन ...
क्रोम ब्राउज़र में तमाम सुविधा है.
हिंदी लिखने व हिंदी वर्तनी जांचने की भी.
क्रोम के सर्च विंडो में निम्न टैक्स्ट स्ट्रिंग डालें व एंटर बटन दबाएं -
data:text/html, <html contenteditable>
जो विंडो प्रकट होगा, उसमें आप टैक्स्ट एडीटर की तरह हिंदी में लिख सकेंगे या मैटर कॉपी पेस्ट कर सकेंगे.
हिंदी में लिखें या कॉपी पेस्ट करें. आपकी सामग्री की वर्तनी जांच यह स्वयं करेगा. अब लिखें शुद्ध हिंदी कहीं भी कभी भी. वर्तनी जांच अलबत्ता अभी उतना उन्नत नहीं है, मगर फिर भी काम लायक तो है ही.
यदि पहले से ही उपलब्ध नहीं है तो, क्रोम में हिंदी वर्तनी जांच चालू करने के लिए वर्तनी जांच की कुछ सेटिंग को बदलनी पड़ सकती है.
नीचे का चित्र देखें -
COMMENTS