कुछ दिनों पहले मेरा विंडोज कंप्यूटर, जो पिछले दशक से, बिलानागा हर दूसरे हफ्ते अपडेट होता रहता था, फुल विंडोज 10 पर मुफ़्त में अपग्रेड हुआ...
कुछ दिनों पहले मेरा विंडोज कंप्यूटर, जो पिछले दशक से, बिलानागा हर दूसरे हफ्ते अपडेट होता रहता था, फुल विंडोज 10 पर मुफ़्त में अपग्रेड हुआ तो कुछ मामले ठीक हुए तो बहुत से उलझे. सबसे बड़ी समस्या थी सिस्टम से आ रहे घटिया, शोर युक्त साउंड की. जब कोई उपाय नहीं सूझा तो साउंड चिपसेट निर्माता की साइट से नवीनतम ड्राइवर डाउनलोड कर फोर्स इंस्टाल किया गया तो मामला जमा. अब जब मामला कुछ जमा तो, अच्छे के लिए हुए इस अद्यतन – माने अपडेट में हुई इस गड़बड़ी के लिए मियाँ मरफ़ी याद आए, और बहुत याद आए. तो बन गए मरफी के कंप्यूटर सिस्टम, स्मार्टफ़ोन अपडेट नियम. आप भी आनंद लें, और आपके जेहन में कुछ अक्स उभरते हैं तो उन्हें भी साझा करें.
मरफ़ी के कंप्यूटर सिस्टम, स्मार्टफ़ोन अपडेट / अपग्रेड नियम
· जब कोई जरूरी काम होता है, तभी अपडेट के लिए सिस्टम फ्रीज़ रहता है.
· जरूरी काम सिस्टम फ्रीज़ अपडेट लेकर आता है.
· जब कोई जरूरी ऐप्प अपडेट आता है तभी बैटरी लो हो जाती है.
· जब बैटरी लो हो जाता है तभी जरूरी ऐप्प अपडेट आता है और जिसके लिए फुल बैटरी आवश्यक होती है.
· जिस अपडेट के लिए फुल बैटरी जरूरी होती है वहाँ न तो बिजली होती है न फुल बैटरी.
· जो जरूरी अपडेट आप चाहते हैं वे कभी नहीं आते, कभी भी नहीं.
· अपडेट नित्य आते हैं, परंतु आपके काम के ऐप्प के जरूरी फ़ीचर के रूप में कभी नहीं.
· अप्रत्याशित अपडेट का परिणाम अप्रत्याशित होता है.
· प्रत्याशित अपडेट का भी परिणाम अप्रत्याशित ही होता है.
· पहले से अपडेटेड, अपग्रेडेड सिस्टम में अपडेट अधिक होते हैं.
· यदि कहीं अपडेट हो रहा है तो इसका अर्थ है कि सिस्टम पहले से ही अपडेटेड है.
· अनअपडेटेड सिस्टम भी अपडेटेड सिस्टम जैसा ही काम करता है न कम न जियादा.
· अपडेट सबको चाहिए – ऐप्प से लेकर आदमी तक, परंतु धार्मिकों और नेताओं को नहीं.
· ओटीए (ऑन द एयर) अपडेट पाने के लिए भी अपने सिस्टम को पावर सप्लाई केबल से जोड़ना होता है, बिला नागा, हर बार.
· अपडेट से जरूरी नहीं कि अपडेटेड या अपटूडेट काम हो.
· नए अपडेट नई, अपडेटेड समस्याएँ लाते हैं.
· अपडेट नहीं है तो समझिए की अपडेट की जरूरत नहीं है, अपडेट हैं तो वैसे भी अपडेट की जरूरत नहीं है.
· आपका कार्य निर्बाध चल रहा है इसका अर्थ है कि आपको अब एक सिस्टम अपग्रेड की जरूरत है.
· दूसरे के मोबाइल और सिस्टम जियादा अपडेटेड दीखते हैं.
· एक ही ब्रांड के आपके मोबाइल में महीनों अपडेट नहीं आते, जबकि आपके दोस्त का मोबाइल में दिन में दो बार अपडेट होता है.
· निरंतर अपडेट के जमाने में सिस्टम और मोबाइलों से काम लेते रहना बड़ी कला है.
· आपका अच्छा भला चल रहा सिस्टम एक बहु प्रतीक्षित अपग्रेड से बिखर जाता है.
· बहु प्रतीक्षित अपडेट या सॉफ़्टवेयर का नया संस्करण अच्छे भले सिस्टम के लिए नहीं होता है
· नया संस्करण नई समस्याएँ, पुराना संस्करण – पुरानी+नई समस्याएँ.
· कोई भी दिया गया अपडेट 99% तक पहुँचने के उपरांत ही ब्रेक होता है.
मरफ़ी के अन्य नियम यहाँ पढ़ें
This blog post is inspired by the blogging marathon hosted on IndiBlogger for the launch of the #Fantastico Zica from Tata Motors. You can apply for a test drive of the hatchback Zica today.
बहुत से हम पर लागू हुये हैं, बहुधा।
जवाब देंहटाएंहिन्दी ब्लॉगिंग जगत की एक और नायाब पोस्ट
जवाब देंहटाएंहमने अापका ब्लॉग अपने ब्लाग संकलक ब्लॉग मेट्रो पर सुसज्जित है। आपसे अनुरोध है कि एक बार पधार कर मागदर्शन करें।
जो भी ब्लॉगर साथी अपने ब्लॉग को हमारे ब्लॉग संकलक में जोडना चाहता है वो यहॉ क्लिक करें
कुछ ध्यान हमारा भी रखो यारों ।
जवाब देंहटाएंseetamni. blogspot. in
:)
जवाब देंहटाएं:)
जवाब देंहटाएं