देश में किसी के दलित होने न होने के प्रश्न पर तूफ़ान उठा पड़ा है. पर हमें क्या. क्या आपने कभी सोचा है? हमें तो बेचारे अपने कंप्यूटिंग उपकरण...
देश में किसी के दलित होने न होने के प्रश्न पर तूफ़ान उठा पड़ा है. पर हमें क्या. क्या आपने कभी सोचा है? हमें तो बेचारे अपने कंप्यूटिंग उपकरण के बारे में सोचना चाहिए, कि क्या वह दलित है? या नहीं है? और क्या आप उसे उसका अधिकार, उचित ट्रीटमेंट दे रहे हैं या नहीं?
मेरे विचार में आपका कंप्यूटिंग उपकरण पक्का दलित है. कहीं कोई शक की गुंजाइश नहीं है. नहीं, बल्कि वह तो डबल दलित है. नहीं-नहीं, वो दलित स्क्वेयर दलित है. अनंत घात वाले एक्सपोनेंशियल वाला दलित है. उस के जैसे अनंत दलित से और दलित कुछ हो ही नहीं सकता.
बेचारा आपका कंप्यूटिंग डिवाइस. जरा उस दलित पे रहम करो.
आप नहीं मानते कि आपका कंप्यूटिंग उपकरण किसी सूरत दलित नहीं है? न मानें. पर कुछ तर्क भी तो दें. डाक्यूमेंटेशन दिखाएँ. एफ़िडेविट तो दे ही सकते हैं?
हम, आपके कंप्यूटिंग उपकरण (पीसी, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफ़ोन, किंडल आदि-आदि) के दलित होने संबधी कुछ तर्क आपके सामने रखते हैं. आप चाहेंगे तो हम डाक्यूमेंटेशन भी उपलब्ध करवा देंगे. सर्टिफ़ाईड भी और एफ़िडेविट वाले भी.
तो, ये रहे हमारे तर्क -
- · आपका कंप्यूटिंग उपकरण आपकी सेवा में दिन रात, चौबीसों घंटे, सातों दिन, बारहों मास, सालों साल लगा रहता है और कभी चूं चपड़ नहीं करता. वो कोई आंदोलन तो कतई, कभी भी नहीं करता, और न ही किसी किस्म की अपनी कोई विचारधारा रखता है.
- · आप अपने बैटरी पावर्ड कंप्यूटिंग उपकरण को दिन भर चलाते हैं, और चाहते हैं कि वो शाम तक भी फुल चार्ज रहे, फुल ऊर्जा से आपको आपका हालिया डाउनलोड किया, ताज़ा जारी, पायरेटेड पिक्चर दिखाए.
- · आप अपने पांच साल पुराने कंप्यूटिंग उपकरण से यही कामना करते हैं कि वो नए, लेटेस्ट ऑक्टाकोर प्रोसेसर वाले कंप्यूटिंग उपकरणों से भी तेज, तेज चले.
- · आप अपने पुराने कंप्यूटिंग उपकरण को न तो अपडेट करना चाहते हैं न अपग्रेड फिर भी चाहते हैं कि वो नए जमाने का, हर तरह का पूरा काम आपको कर के दे.
- किसी भी दिए गए त्रिआयामी त्रिकाल समय अंतराल में, आपके हाथों का आपका कंप्यूटिंग उपकरण पुराना और बेकार किस्म का होता है क्योंकि मार्केट में उससे नया कब का लांच हो चुका होता है.
- आप चाहते हैं कि आपका कंप्यूटिंग उपकरण आपसे इनपुट मांगे बगैर भी आपका मनवांछित काम समय-समय पर पूरा करता रहे. यहाँ तक कि यदा कदा कॉफ़ी भी बना दे, और कभी जरूरत पड़ने पर सिर या टांग भी दबा दे.
- · आप अपने कंप्यूटिंग उपकरण को तब भी चालू कर रखते हैं जब आप उससे कोई काम नहीं ले रहे होते हैं, और आप चाहते हैं कि वो कोई बैटरी बिजली न खाए.
- · आपके अपने पॉकेट का कंप्यूटिंग उपकरण अगले के कंप्यूटिंग उपकरण के समक्ष या तो हमेशा आला दर्जे का होता है या फिर इसके उलट. समानता, इक्वैलिटी तो खैर, कहीं कभी भी दो दिए गए एक जैसे कंप्यूटिंग उपकरण में भी नहीं होती. कहीं न कहीं ग्लास, कीबोर्ड या मॉनीटर में स्क्रैच तो लगा ही होता है - या कोई वर्जन पुराना वाला होता है.
- आपका कंप्यूटिंग उपकरण बाबा आदम के जमाने का है, परंतु आप अब भी उसकी कीमत ओलेक्स पर फुल वसूलना चाहते हैं.
- आपके ऑब्सलीट, अप्रचलित हो चुके कंप्यूटिंग उपकरणों के लिए भी आप चाहते हैं कि ईबे पर ग्राहक मिलें.
अब आपकी बारी है. क्या आपका कंप्यूटिंग डिवाइस (या, शुद्धतावादियों के लिए, गरमी न खाएँ, कृपया - डिवाइज़) दलित नहीं है? बताएं, कैसे? किस विधि?
This blog post is inspired by the blogging marathon hosted on IndiBlogger for the launch of the #Fantastico Zica from Tata Motors. You can apply for a test drive of the hatchback Zica today.
COMMENTS