यह तो हद ही हो गया. आज मुझे एक स्पैम ईमेल मिला जिसमें मेरा ही आईडी उपयोग में लिया गया था! यहाँ मेरा कोई ईमेल हैक नहीं हुआ, बल्कि मेरा प्रचलि...
यह तो हद ही हो गया. आज मुझे एक स्पैम ईमेल मिला जिसमें मेरा ही आईडी उपयोग में लिया गया था! यहाँ मेरा कोई ईमेल हैक नहीं हुआ, बल्कि मेरा प्रचलित आईडी जो मैं याहू, जीमेल इत्यादि में उपयोग करता हूं - raviratlami उसे चोरी कर लिया गया और किसी दूसरे ईमेल साइट में पंजीकृत कर उससे मुझे ही स्पैम ईमेल भेजा गया. स्क्रीनशॉट देखें-
ऐसे में आप कुछ नहीं कर सकते सिवाय अपना सिर धुनने के. ऑनलाइन ईमेल क्लाएंटों के स्पैम संदेशों को कड़ाई से फ़िल्टर करने के कारण ऐसे स्पैमर्स अब जेनुइन आईडी सकेल रहे हैं और उनसे ऐसे स्पैम संदेश भेज रहे हैं. और, यदि आपके मित्रों परिचितों को आपके इस तरह के आईडी से फिशिंग संदेश भेजे जाते हैं तो उनके इस जाल में फंसने के पूरे अवसर हैं. अतः ध्यान रखें और मित्रों-परिचितों के आईडी से प्राप्त ऐसे उलटे पुलटे संदेशों पर प्रतिक्रिया करने से पूर्व उनसे दूसरे संचार माध्यमों से तसदीक अवश्य कर लें.
ये तो वाकई आपके साथ बुरा हुआ!!
हटाएंनये लेख : ट्विटर पर "रिपोर्ट एब्यूज" बटन, फेसबुक से ईनाम और द्वितीय विश्वयुद्ध से जुड़े ख़ुफ़िया दस्तावेज हुए ऑनलाइन।
जन्म दिवस : किशोर कुमार
बहुत बुरा हुआ .हम अक्सर अनजानी मेल खोल कर भी नही देखते कहा से आई किसकी आई अब ध्यान देना होगा
हटाएंआज की बुलेटिन याई रे, याई रे, ब्लॉग बुलेटिन आई रे ... में आपकी पोस्ट (रचना) को भी शामिल किया गया। सादर .... आभार।।
हटाएंबधाई हो। खास आई है आपकी।
हटाएंएक महिला ब्लॉगर ने भी मुझे मेरे ही आई डी से मेल कर इस प्रक्रिया को समझाया था !
हटाएंक्या हो रहा है, हमारा नाम, हमें ही संदेश भेजे।
हटाएंसच में ये तो मामला गड़बड़ का है !!
हटाएंउपयोगी जानकारी....सावधानी जरुरी हैं ..
हटाएंगजब है.. चोर तो कमाल के हैं...हमीं से हमारी बात
हटाएंअब तो फेसबुक पर भी ये सब शुरू हो गया है आपके नाम से नया प्रोफाइल बनाया जाता है आपके प्रोफाइल से ही फोटो नए प्रोफाइल पर अपलोड किये जाते हैं दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाती है लोग ये समझ कर कि आपने ही नयी प्रोफाइल क्रिएट की है फँसते चले जाते हैं
हटाएं