रिलायन्स ने जब ये धुंआधार प्रचार किया कि वो 2जी के रेट पर 3 जी दे रहा है तो सोचा कि चलो आजमा लिया जाए. परंतु अपने दशक पुराने इंटरनेटी अनुभव ...
रिलायन्स ने जब ये धुंआधार प्रचार किया कि वो 2जी के रेट पर 3 जी दे रहा है तो सोचा कि चलो आजमा लिया जाए. परंतु अपने दशक पुराने इंटरनेटी अनुभव को याद रखते हुए, दूध का जला वाले हिसाब से, वहाँ दिए फ़ाइन प्रिंट पर निगाह दौ़ड़ाई तो फर्जीवाड़ा याने बेवकूफ़ बनाने का धंधा एकदम से समझ में आ गया.
पहले आप विज्ञापन देखें -
दिलकश - है ना? सिम खरीदने चलें? नहीं, नहीं, रुकिए, जरा फ़ाइन प्रिंट तो पढ़ लें -
ये है फ़ाइन प्रिंट -
फ़ाइन प्रिंट में लिखा है कि ये ऑफर डोंगल के लिए मान्य नहीं है, इस प्लान वाले सिम को डोंगल के साथ प्रयोग करने पर 3जी बैलेंस निरस्त कर दिया जाएगा.
तो भाई, ये बताएं कि ये ऑफर फिर किसके लिए है? मोबाइल में अचार डालने के लिए? है न ये बेवकूफ़ बनाने का आइडिया, सर जी?
3जी का सही उपयोग तो डोंगल या फिर नए मल्टीमीडिया युक्त स्मार्टफ़ोनों में (जिसमें टेथरिंग इत्यादि की सुविधा होती है, यानी वो डोंगल के रूप में भी काम करता है, तो क्या उसमें भी यह फ़ाइन प्रिंट लागू होगा?) उसी में हो सकती है. रिलायन्स का यह कदम तकनीकी रूप से बेवकूफ़ी भरा ही लगता है - डोंगल का 1जीबी 3जी डेटा शायद मोबाइल फ़ोनों के 1 जीबी 3जी डेटा से अलग होता हो!
गई भेस पानी में आज ही नया सिम लिया था, सोचा था डोंगल में चलाऊंगा लकिन ये सब तो फर्जी वाडा है ...
हटाएंहर बार नया सिम खरीद कर इस्तेमाल करें जिसमे फ्री 3जी डाटा हो डोंगल मे ये काम करेगा ।
हटाएंहर बार नया सिम खरीद कर इस्तेमाल करें जिसमे फ्री 3जी डाटा हो डोंगल मे ये काम करेगा ।
हटाएंहर बार नया सिम खरीद कर इस्तेमाल करें जिसमे फ्री 3जी डाटा हो डोंगल मे ये काम करेगा ।
हटाएंNice
हटाएंक्या करें सर जी, आईडिये बाजों के चकमें में आ ही जाते हैं.
हटाएंरामराम.
Company ka chakar www.hinditechtrick.blogspot.com
हटाएंघुमा फिरा कर लूटने की पूर्ण व्यवस्था।
हटाएंअच्छा हुआ आपने बता दिया, मै तो पिछले 1 सप्ताह से खरीदने की सोच रहा था क्योकि मेरा आइडिया 3जी बहुत ही जल्दी मात्र 1 दिन में 1 जीबी का डाटा 0 दिखाने लगता है।
हटाएंye such hai ki ye dongle par nahi chalta par jo 3g mobile jo modem ki thare upyog kiye ja sakte hai waha par upyogi hai jese samsung ke sabhi galixy phone me abhi isi sewa ka upyog kar raha hu ye tippani likhne ke liye
हटाएंkoi bat nahin BSNL ne bhi 3G ke rate kam kar diye hain 139 mein 1GB 3G data de raha hai
हटाएंआपने बचा लिया धन्यवाद
हटाएं