यहाँ जनता भोजन उपलब्ध है - वह भी आदेशानुसार. भोजन फ़ॉर मैंगो पीपुल? जरा और दरयाफ़्त किया तो पता चला कि सिर्फ देखने-दिखाने के लिए छाप कर चि...
यहाँ जनता भोजन उपलब्ध है - वह भी आदेशानुसार. भोजन फ़ॉर मैंगो पीपुल?
जरा और दरयाफ़्त किया तो पता चला कि सिर्फ देखने-दिखाने के लिए छाप कर चिपकाया गया है. यानी भोजन नदारद! जनता भोजन आप सिर्फ देख सकते हैं, खा नहीं सकते.
तो अब सवाल ये है कि अंबानीज़, वाड्राज़ भोजन कहाँ मिलता होगा?
खा तो ख़ैर, मैं इसे भी नहीं सकता, मगर देख तो सकता हूँ. यदि कोई बताए (चित्रादि के लिंक भी चलेंगे!) कि कहां मिलता है तो दर्शन लाभ लेने की कोशिश करूंगा!
मिले तो हमें भी बताइयेगा।
जवाब देंहटाएंdekhni ta' khaini..........
जवाब देंहटाएंpranam.
पुरानी दिल्ली रेल्वे स्टेशन के बाहर, मैंने पिछले हफ़्ते पाया कि दिल्ली सरकार 15 रूपये थाली सुलभ करवा रही है. अच्छा लगा देख कर कि वास्तव में ही भोजन मिल रहा था...
जवाब देंहटाएंरतलाम स्टेशन पर तो मिल रहा है।
जवाब देंहटाएंमैने तो कल अंधेरी के गुरुद्वारे के लंगरमे देखा था अंबानी को खाना खाते हुए.. :)
जवाब देंहटाएं