तकनीक दृष्टा विनय प्रजापति ने बड़ी मेहनत से वर्ष 2012 के टॉप 15 हिन्दी ब्लॉगों की एक सूची जारी की है. इस सूची में छींटे और बौछारें 7 वें...
तकनीक दृष्टा विनय प्रजापति ने बड़ी मेहनत से वर्ष 2012 के टॉप 15 हिन्दी ब्लॉगों की एक सूची जारी की है. इस सूची में छींटे और बौछारें 7 वें क्रम पर है. इससे पूर्व एक आलसी का चिट्ठा और परिकल्पना में भी आपके इस चहेते ब्लॉग को इसी वर्ष शीर्ष रैंकिंग मिल चुकी है. यह इस ब्लॉग के प्रति आप सभी के प्यार व उत्साहवर्धन का नतीजा है. आप सभी पाठकों व प्रशंसकों का हार्दिक धन्यवाद.
मैं कोशिश करूंगा कि आने वाले समय में अपने ब्लॉग लेखन में थोड़ी सी और नियमितता लाऊं - जो अभी हाल ही में थोड़ी अनियमित सी हो चली थी.
आप सभी को दीप-पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
हार्दिक शुभकामनाएं!
जवाब देंहटाएंबधाइयों के साथ अब मिठाइयों का माहौल बन गया है :D
जवाब देंहटाएं2012 के सर्वाधिक लोकप्रिय 15 ब्लॉगो में शामिल होने पर हार्दिक बधाई । धन्यवाद
जवाब देंहटाएंआप तो सर्वत्र छाये हैं सरजी, बधाई हो। इस लिस्ट में भी आने की भी और दीवाली की भी।
जवाब देंहटाएं...जानकर बहुत अच्छा लगा, बधाई!
जवाब देंहटाएंमैं नया ब्लॉगर हूँ और मेरा नाम यशवर्धन है । कृपया मेरे ब्लॉग "कविता संकलन " पर भी एक बार पधारे ।
जवाब देंहटाएंदिवाली की हार्दिक शुभकामनाये । ब्लॉग पता :-kavitasankalan.blogspot.com
जय हो....सूरज का प्रकाश सर्वत्र व्याप्त है !
जवाब देंहटाएंआपको ढेरों बधाइयाँ..
जवाब देंहटाएंआपको दीपावली की शुभकामनाएं| ग्रीटिंग देखने के लिए कलिक करें |
जवाब देंहटाएंनयी पोस्ट : तीन लोग आप का मोबाईल नंबर मांग रहे थे, लेकिन !
बधाई !
जवाब देंहटाएं