एमएस ऑफ़िस 2010 में विश्व की तमाम प्रमुख भाषाओं के वर्तनी जाँचक अलग से लगाए जा सकते हैं. यदि आप किसी खास भाषा जैसे कि हिंदी में अच्छा खासा क...
एमएस ऑफ़िस 2010 में विश्व की तमाम प्रमुख भाषाओं के वर्तनी जाँचक अलग से लगाए जा सकते हैं. यदि आप किसी खास भाषा जैसे कि हिंदी में अच्छा खासा काम करते हैं तो इसका हिंदी भाषा का पैक अलग से लगा सकते हैं जिसमें हिंदी के अलावा गुजराती, तमिल, तेलुगु, मराठी, कन्नड़ भाषाओं के वर्तनी जाँचक भी आपको मुफ़्त में मिलते हैं. कुछ अन्य भारतीय भाषाओं मसलन ओडिया, बांग्ला, असमी इत्यादि के लिए दूसरा पैक लेना होगा.
भाषा पैक कैसे लगाएँ -
स्टार्ट > प्रोग्राम मेन्यू > माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस > माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस टूल्स में जाएँ और वहाँ माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस 2010 लैंगुएज प्रेफ़रेंस पर क्लिक करें.
एक नया विंडो खुलेगा जो ऐसा दिखेगा -
यहाँ आप एड एडीशनल एडिटिंग लैंगुएजेस ड्राप-डाउन मेन्यू में जाएँ और हिंदी चुनकर एड पर क्लिक करें. अब चूज़ एडीटिंग लैंगुएज खंड में हिंदी भाषा दिखेगी. परंतु ग्रामर वर्तनी इत्यादि के नीचे नॉट इंस्टाल्ड दिखेगा. इसपर क्लिक करें.
आपका डिफ़ॉल्ट ब्राउजर खुलेगा जो इंटरनेट पर माइक्रोसॉफ़्ट के डाउनलोड स्थल पर ले जाएगा जहाँ आपको हिंदी का लैंगुएज पैक डाउनलोड करने के निर्देश दिए गए होंगे. वैकल्पिक रूप से आप लैंगुएज पैक डाउनलोड करने के लिए सीधे ही इस कड़ी पर जा सकते हैं - http://office.microsoft.com/en-in/language/ . डाउनलोड करने के लिए आपके पास विंडोज लाइव खाता होना आवश्यक है, जो कि अनावश्यक सा लगता है.
यह हिंदी का लैंगुएज पैक 1157 रुपए का है. यदि आप हिंदी में अच्छा खासा काम करते हैं, और एक बेहतर वर्तनी जाँच चाहिए, तो यह राशि कोई अधिक नहीं है. इसके लिए भुगतान विकल्प के लिए आपके पास मास्टरकार्ड का क्रेडिट कार्ड होना आवश्यक है. अन्य नेटबैंकिंग विकल्प अभी नहीं हैं.
डाउनलोड करने के उपरांत इसे आसानी से इंस्टाल किया जा सकता है. इंस्टालेशन के उपरांत अन्य किसी अतिरिक्त सेटिंग के यह एम एस ऑफ़िस के तमाम अनुप्रयोगों - मसलन वर्ड, एक्सेल इत्यादि में वर्तनी जाँच सुविधा के लिए स्वचालित उपलब्ध हो जाता है.
माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस के वर्तनी जाँच के साथ यह सुविधा भी है कि बहुभाषी दस्तावेज में आप एक साथ कई भाषाओं में वर्तनी जाँच एक साथ चला सकते हैं.
कल की पोस्ट में देखेंगे - एमएस ऑफ़िस 2010 हिंदी तथा गूगल डॉक्स की मुफ़्त हिंदी वर्तनी जाँच सुविधा की आधारभूत तुलना.
How to add hindi Tamil Telugu Gujarati Kannada Punjabi spell check in MS Office 2010
ये बहुत काम का ऐड-इन लगता है। बिना स्पेल-चेक के अब वैसे ही दिक्कत होती है
हटाएंपहले ही कर चुके हैं, आभार।
हटाएंबहुत सुन्दर जानकारी| धन्यवाद्|
हटाएंवर्तनी जाँचक और पैसों में, पहली बार सुना।
हटाएं