ब्लॉगिंग से कमाई करने की आस देखने वालों के लिए यह एक अच्छी खबर हो सकती है. एक नई सेवा चालू की गई है. पोस्ट्स जीनियस . यह बहुभाषी सेवा है, ज...
ब्लॉगिंग से कमाई करने की आस देखने वालों के लिए यह एक अच्छी खबर हो सकती है. एक नई सेवा चालू की गई है. पोस्ट्स जीनियस. यह बहुभाषी सेवा है, जिसमें हिंदी भी शामिल है. इस सेवा के जरिए ब्लॉग पोस्टें लिख कर कमाई की जा सकती है. यह सेवा दो-तरफा है. जहाँ ब्लॉगर या वेबसाइट मालिक किसी उत्पाद के रीव्यू व ब्लॉग पोस्टें लिख कर कमाई कर सकते हैं तो तो उत्पादक या विक्रेता ऐसी पोस्टें लिखवा कर अपने उत्पाद का विज्ञापन/विपणन भी कर सकते हैं.
पोस्ट्स जीनियस में ब्लॉगरों के लिए दावा किया गया है -
" ब्लॉगर्स व वेब-सामग्री प्रकाशक
ब्लॉगिंग के जरिए पैसे कमाएँ. पोस्ट व समीक्षाएँ लिख कर व उन्हें अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर प्रकाशित कर पैसे कमाएँ.
वेबसाइट, उत्पाद या सेवा समीक्षाएँ लिखकर हजारों रुपए कमाएँ.
अपने स्वयं के ब्लॉग/वेबसाइट में आलेख, पोस्ट व समीक्षाएँ लिखकर प्रकाशित करें और इससे आय अर्जित करें.
अपने पाठकों के लिए उच्च कोटि के आलेख जुटा कर अपने ब्लॉग की पाठक संख्या में वृद्धि करें.
नए उच्च कोटि के टारगेटेड सामग्री आपके ब्लॉग या साइट पर सर्च इंजिन ट्रैफ़िक भेजेंगे. हम आपको लिखने का तरीका बताएंगे.
आपके ब्लॉग की गुणवत्ता के आधार पर हम आपको प्रति प्रकाशित ब्लॉग पोस्ट के लिए $5 से लेकर $1000 का भुगतान करेंगे."
आजकल किसी भी उत्पाद की खरीदी के लिए इंटरनेट के जरिए उसके रीव्यू और फ़ीडबैक का सहारा लेने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. इसी बात को मद्देनजर रखते हुए यह सेवा प्रारंभ की गई है.
विज्ञापनदाताओं / व्यापारियों के लिए कहा गया है -
"विज्ञापनदाता, विपणनकर्ता तथा एसईओ
अपने वेबसाइट, उत्पाद या सेवा के लिए प्रायोजित आलेख, भुगतान किए गए ब्लॉग पोस्ट व समीक्षाएँ खरीदें और ट्रैफ़िक व बज़ पाएँ.
किसी नई साइट, उत्पाद या सेवा के लिए बज़ पैदा करें. इसके बारे में पूरी दुनिया को लोगों को बताएँ.
सर्च इंजिन रैंकिंग बढ़ाने के लिए उच्च गुणवत्ता के स्थाई पाठ कड़ियाँबनाएँ.
व्यवसायिकसमीक्षकों तथा उनके पाठकों से सही व रचनात्मक सुझाव प्राप्त करें.
लक्षित पाठकों से और ज्यादा डायरेक्ट विजिटर्स प्राप्त कर अपने वेबसाइट ट्रैफ़िक को बढ़ाएँ.
प्रति पोस्ट/आलेख/समीक्षा की कीमत $5 से प्रारंभ होती है और यह सिर्फ आप पर निर्भर है कि आप कितना भुगतान करना चाहते हैं."
देखना ये है कि इसे विज्ञापनदाता, उत्पादक और विक्रेता किस रूप में लेते हैं. ब्लॉगर तो खैर अतिरिक्त आय की आस में इससे जल्द ही जुड़ेंगे. परंतु जब तक इससे अच्छी खासी संख्या में विज्ञापनदाता नहीं जुड़ेंगे, इस सेवा की सफलता में संदेह है.
फिर भी, ब्लॉगिंग से - वह भी हिंदी ब्लॉगिंग से कमाई का एक और चैनल खुला तो सही. अब ये दीगर बात है कि हमें सफलता कब और कितनी मिलती है, या मिलती भी है या नहीं!
हिन्दी ब्लॉग भी अब व्यवसाय की हवा में उड़ान भर सकता है।
हटाएंखबर तो नई है और आशाजनक भी।
हटाएंवह सुबह कभी तो आयेगी।
हटाएंवाह क्या ये सच है
हटाएंकितनी बड़ी बोरी सिलवानी पड़ेगी !!!
श्री दर्शन लाल बवेजा जी, बस इतनी कि जो एक ट्रक में लाद कर जा सके। (हा हा हा)
हटाएंउपयोगी जानकारी।
हटाएंधन्यवाद!
काश टिप्पणी से कमाई हो सकती थी।
हम तो अब तक करोड पति बन सकते थे!
शुभकामनाएं
जी विश्वनाथ
ठीक है साब, सपने देखने शुरु करते हैं।
हटाएंअच्छी खबर है।
हटाएंno not
हटाएंरविजी कृपया http://www.hindihomepage.com/post-in-detail.php?post_id=180 और ये https://www.facebook.com/hindihomepage ज़रूर देखे. हिन्दी के लिए एक अच्छा प्रयास है.
हटाएंi tried to it...
हटाएंbut they dont accept my request...