माना कि वेब-नी-टेक ( http://webneetech.com ) कोई न्यूयॉर्क टाइम्स (जैसी बड़ी साइट) नहीं है, मगर मैं भी कौन सा बड़ा बिग ब्लॉगर हूं? जो भी ...
माना कि वेब-नी-टेक (http://webneetech.com) कोई न्यूयॉर्क टाइम्स (जैसी बड़ी साइट) नहीं है, मगर मैं भी कौन सा बड़ा बिग ब्लॉगर हूं? जो भी हो, मेरा एक साक्षात्कार वहां पर छपा है. यदि आपको लगता है कि वहाँ बेकाम की कुछ बकवास पढ़ने को मिल सकती है तो सीधे वहाँ जाने के लिए यहाँ चटका लगाएँ.
फ़िफ़्टीन सेकण्ड्स ऑफ फेम की कुछ पूर्व प्रविष्टियाँ - छोटे शहरों की बड़ी चिट्ठाकारी , फ़िफ्टीन सेकण्ड्स ऑफ़ फ़ेम रिटर्न्स, फ़िफ़्टीन सेकण्ड्स ऑफ़ फ़ेम रीवाइन्डेड, फ़ाइव सेकण्ड्स ऑफ़ फ़ेम रील्लोडेड
पहले लिंक पर जाएंगे, बाकि बात बाद में
हटाएंअरे वाह। मुझे भी अपनी पसन्द में शामिल करने के लिये शुक्रिया।
हटाएंक्षमा कर दीजियेगा जी
हटाएंहिन्दी में होता तो हम भी समझ पाते
प्रणाम स्वीकार करें
हो कर आए है उधर से. अंगरेजी में था तो टेम लग गया.
हटाएंआपके ब्लॉग के बेस्ट पार्ट पर नजर डाल ली है. 213 फोलोअर और 599 (बाटा के दाम की इस्टाइल में) सबस्क्राइबर!!! क्या बात है! भगवान 10% हमें भी दे दे....
आपकी पसन्द के ब्लॉग देखे. सेम टू सेम...अजदक को छोड़ कर. उनका अपनी समझ में नहीं आता, ऊँची चीज है. अधिक में सुनील दीपक के ब्लॉग की अनुशंसा करूँगा.
वाह रवि जी, बधाई हो
हटाएंवाह जी आपका साक्षात्कार पढ़ा. और ख्याति पांऐं. शुभकामनाएं.
हटाएंnarayan narayan
हटाएंहिन्दी के लिए आपके अमूल्य योगदान पर साधुवाद
हटाएंboss, maja aa gaya udhar aapka pura interview padh kar.
हटाएंdil khush ho gaya. kai bato par lambi charcha ho sakti hai lekin
jo aapne apni pasandida blog list di hai us se sehmat hu, bavjud iske ki kai bar azadak saheb ki kai post apne sir ke upar se nikal jati hai.
shubhkamnayein
बधाई हो।
हटाएंरवि जी .....बढिया है .ब्लोग ब्लोग है सिर्फ़ ब्लोग ,अच्छा है अपनी अलग पह्चान
हटाएंबधाई!
हटाएंबधाई।
हटाएंअभी अभी वहाँ होकर आया हूँ।
वहाँ जो प्रश्न पूछा था, उसे यहाँ भी पूछ रहा हूँ।
क्या हिन्दी में अच्छा और उपयोगी "स्पेल चेक्कर" तैयार करने में कोई प्रगति हुई है?
शुभकामनाएं
जी विश्वनाथ, जे पी नगर, बेंगळूरु
विश्वनाथ जी,
हटाएंकाम लायक हिन्दी का वर्तनी जाँचक तो अभी एमएस वर्ड 2003/2007 में ही है. थोड़ी सी सहायता आपको गूगल डॉक्स / जीमेल के अंतर्निर्मित हिन्दी वर्तनी जाँचक से मिल सकती है. बाकी कुछ क्षेत्रों में प्रयास चल तो रहे हैं, मगर दुख की बात है कि रफ़्तार धीमी है.