क्या आप जानते हैं कि अजित वडनेरकर कभी अहमद हुसैन – मोहम्मद हुसैन के शिष्य हुआ करते थे और वे एक उम्दा गायक भी हैं? देखिए उनके लाइव परफ़ॉर्मे...
क्या आप जानते हैं कि अजित वडनेरकर कभी अहमद हुसैन – मोहम्मद हुसैन के शिष्य हुआ करते थे और वे एक उम्दा गायक भी हैं? देखिए उनके लाइव परफ़ॉर्मेंस का वीडियो – जब से हम तबाह हो गए, तुम जहाँपनाह हो गए.
--
--
(वीडियो – साभार अनूप शुक्ल के कैमरे से)
उनको देख कर लगता तो था...आज मालूम पड़ गया आपके मार्फत..वाह!! क्या गाया है!
हटाएंअजित भाई ये फन हम से छुपाए बैठे थे। ये फन के साथ नाइंसाफी है। और उन्हें रियाज किए भी बहुत दिन हो गए।
हटाएंअजित भाई का खुद का शेर बहुत लाजवाब है, ख्वाब बेपनाह हो गए, बहुत सुंदर प्रस्तुति है।
हटाएंबल्ले बल्ले
हटाएंअरे वाह।
हटाएंअजित जी के जीवन की इस तस्वीर से हम तो निरे अपरिचित ही थे , आप ने परिचय करा दिया बहुत - बहुत आभार !
हटाएंवैसे बगैर संगीत के इतना बेहतरीन गायन !! क्या बात है ! वाकई बेमिसाल |
बढ़िया!
हटाएंअजीत जी का एक रूप यह भी भा गया
बी एस पाबला
वाह! तो यहाँ सुरगंगा भी बह रही थी। मुझे आपलोगों ने शामिल नहीं किया इसका मलाल हो रहा है।
हटाएंखैर... मजा आ गया। शुक्रिया।
सुरों पर क्या खूबसूरत पकड़ है अजीत जी की, गला भी सुमधुर ...और शेर ......वा भई वा....उम्दा....
हटाएंक्या बात है..
हटाएंशेर भी कमाल का है.. और शेर का गान भी कमाल का है!
क्या खूब गाया उन्होने !!
हटाएंक्या बात है
हटाएंजब से हम तबाह हो गये............क्या गाया है..बधाई अजित जी.
हटाएंसुनने से रह गए
हटाएंI am unable to post a comment on your Blog..
I don't know why?

हटाएंthat post address is : http://raviratlami.blogspot.com/2009/10/blog-post_26.html
My comment is : ऑफिस में यह गीत नहीं सुन सकता हूं, सो घर जाकर सुनूंगा.. वैसे यह गीत शायद जगजीत सिंह द्वारा गाया गया है ना? अजित जी का यह फन हमें भी पता ना था..
--
Regards,
Prashant Priyadarshi,
Cybernet-SlashSupport.
http://prashant7aug.blogspot.com
http://pdtechtalk.blogspot.com
वाह, वाह, क्या बात है।
हटाएंवैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाएं, राष्ट्र को प्रगति पथ पर ले जाएं।
अजीत भाई के इस पक्ष के गवाह नहीं बन सके । अफसोस रहेगा । इलाहाबाद में रहते हुए भी एक ही दिन आपसे मुलाकात हो सकी । पारिवारिक कारणों से अगले दिन नहीं आ सके । उम्मीद है शीघ्र भोपाल में भेंट होगी
हटाएंवाह, वाह, यह तो हम भी कह सकते हैं अपने लिये!
हटाएंकह सकते हैं अर्थात: जब से हम तबाह हो गए, तुम जहाँपनाह हो गए!
हटाएंWaah! bahut accha laga.....
हटाएंAjit bhaiya ko badhai...
अभी अभी आपको गाते हुए सुना है वाह वाह ..क्या खूब गाई है ये ग़ज़ल और आपका शेर भी माशाल्लाह
हटाएंबेहतरीन है ..जीते रहीये ...
" सा रे गा माँ " में कब जा रहे हैं ?
एकाध आला सीडी बनवा लीजिये अजित भाई
बहुत स्नेह व आशीष के साथ,
- लावण्या
वाह!...अजित भईया इतना अच्छा गाते हैं! अनूप जी का मोबाइल उपलब्ध करवाने और आपका यहाँ पोस्ट करने के लिए धन्यवाद.
हटाएंwaah bhai behtareen man khush kar diya ajit jee ne
हटाएंबहुत खूब, आनन्द आ गया। काश ओर्केस्ट्रा के साथ होता तो और भी मजा आता।
हटाएंवैसे अजितजी के संग्रह में पुरानी रिकार्डिंग्स भी तो होगी! कभी उन्हें भि तो सुनवाईये।
gazab! bahut SUREELA
हटाएंहांय अब तक हम शब्दों के सफ़र में थे...ये तो गज़लों का सफ़र भी निकला....वाह अजित भाई तो सच में कमाल ही निकले
हटाएंजय हो। हम तो आमने-सामने सुने। मजे आ गये।
हटाएंवाह वाह क्या बात है !
हटाएंमैं तो वहीं रह कर चूक गया। वडनेरकर जी इतना अच्छा गाते हैं और वह भी माचिस की धुन पर। क्या बात है? ऒर्केस्ट्रा वालों को एक नया साज मिल जायेगा इससे।
हटाएंबधाई!
सादर
रवि भैया,हुसैन बंधु रायपुर प्रेस क्लब को बहुत लकी मानते हैं और जब रायपुर आते है तो क्लब ज़रूर आते है।अजीत भाऊ को गाते देख अपने भी दिन याद आने लगे हैं,कई साल संगीत महाविद्यालय मे सिर्फ़ प्रवेश ही ले पाये सीखा कुछ नही।हा हा हा हा।ये आईडिया बहुत बढिया है द अदर साइड आफ़ ए ब्लागर।वंडरफ़ुल्।
हटाएंहम तो उनके घर होकर आ गये और हमे पता ही नहीं था ...क्या बात है अजित भाई.. हो जाये जुगलबन्दी ।
हटाएंबहुत खूब
हटाएंआवाज का कायल हूँ और इसे अपने दिल के बेहद करीब पा रहा हूँ। मौका छूट गया, मलाल रहा।
हटाएंऐसा ही बवाल जी को सुन कर लगा था।
kal ki tippani aadhi rah gayi THI MERI ...BAHUT SUREELA GAYAN ..AJEET JI KA...HUM SAB TAK PAHUCHANEY KA SHUKRIYA
हटाएंरविभाई को कहना भूल गया था कि हुसैन बंधुओं वाली बात का उल्लेख न करें। मुझ जैसा नालायक शागिर्द कोई न हुआ होगा जिसने गंडा बंधवाने के बाद लम्हा भी उस्तादों की सोहबत में न गुजारा हो। नौकरी की उठापटक, तबादले, रोजीरोटी की झंझटों ने वो तूफान मचाए रखा जिसके चलते ग़ालिब साब को भी कहना पड़ा था कि फिक्रेदुनिया में सर खपाता हूं, मैं कहां और ये बवाल कहां !!
हटाएंसुरताल की बहुत ज्यादा समझ नहीं, फिर भी कुछ अच्छा गा लेने का भरम था कभी। ये बातें दो दशक पहले की हैं। जयपुर प्रवास के दौरान हुसैन बंधुओं ने उदारतापूर्वक मुझे सिखाने के लिए रजामंदी दी थी। आज भी वह सब याद कर गहरे अफ़सोस से भर जाता हूं। रविभाई का आभार और आप सबका शुक्रिया। ये ग़ज़ल जगजीत साहब ने ही गाई है। दिनेशराय द्विवेदी सही कहते हैं, रियाज़ तो कभी किया ही नहीं, अलबत्ता गला ज़रूर किसी ज़माने में गर्म था। अब तो साल में एकाध बार ही खुद को गुनगुनाते देखता हूं.....
क्या बात है जी…अच्छा, एकदम जगजीत सिंह की तरह ही…अन्दाज वही…
हटाएं