विंडोज का हर संस्करण चलने चलाने में अपने पूर्व के संस्करणों से बहुत कुछ भिन्न होता है. विंडोज 7 में हिन्दी कैसे चलाएँ? विंडोज 7 में नया क...
विंडोज का हर संस्करण चलने चलाने में अपने पूर्व के संस्करणों से बहुत कुछ भिन्न होता है. विंडोज 7 में हिन्दी कैसे चलाएँ? विंडोज 7 में नया क्या है? विंडोज 7 में इंटरनेट-नेटवर्किंग कैसे करें? इत्यादि. यह सब और बहुत कुछ जानिए मुफ़्त वेबकास्ट से.
अब तक का सर्वश्रेष्ठ, चलने में तीव्र और आसान, अत्यधिक सुरक्षित विंडोज संस्करण 7 बस आने वाला ही है. 22 अक्तूबर 09 को इसे अधिकृत रूप से तमाम विश्व में जारी किया जा रहा है. इसके कुछ शानदार पहलुओं के बारे में तथा इसमें कैसे काम करें इत्यादि के बारे में जीवंत वेबकास्टों की शृंखला 23 से 30 अक्तूबर 09 के बीच चलेगी. विवरण निम्न है –
(चित्र बड़े आकार में देखने के लिए उस पर क्लिक करें)
- 23 अक्तूबर - विंडोज 7 खेल-खेल में – अभिषेक कांत व अन्य विशेषज्ञ
- 26 अक्तूबर - विंडोज 7 परफ़ॉर्मेंस के नये आयाम – शांतनु कौशिक
- 27 अक्तूबर - विंडोज 7 इंटरनेट व होम नेटवर्किंग – एलन बी तुलादार व रमेश के.
- 28 अक्तूबर - विंडोज 7 में हिन्दी में काम कैसे करें – रविशंकर श्रीवास्तव
- 29 अक्तूबर - विंडोज 7 मनोरंजन व मीडिया सेंटर – सौमित्र सेनगुप्ता
- 30 अक्तूबर - विंडोज 7 एसेंशियल्स: विंडोज लाइव – मनन कक्कड़
समय : प्रथम वेबकास्ट को छोड़कर जो कि 2 से 4.30 बजे तक है, बाकी के सारे वेबकास्ट 4.00 से 5.30 बजे तक हैं. अपने शेड्यूलर को अभी अद्यतन कर लें.
जैसा कि ऊपर सूची में स्पष्ट है, 28 अक्तूबर का ‘हिन्दी में काम कैसे करें’ सत्र मेरा होगा.
यदि आप भविष्य में विंडोज 7 पर काम करना चाहते हैं (जो कि बहुत संभव है क्योंकि इसमें तमाम ख़ूबियाँ हैं) तो इन वेबकास्टों में जरूर शामिल हों. इन जानकारी पूर्ण वेबकास्टों में आप मुफ़्त शामिल हो सकते हैं.
अधिक विवरण के लिए यहाँ जाएँ
लिंक के लिए आभार !!
हटाएंwindows 7 se mujhe kafi umeed hai ... iska prarambhik sanskaran maine istemaal kar ke dekha tha ..aur vista se kafi behtar paya
हटाएंअच्छी सेवा है धन्यवाद
हटाएंअरे यहां तो मियां मिठ्ठू भी हैं। अब तो सालभर हो गया विंडो सेवन इस्तेमाल करते करते। बेटा वर्जन से पापा वर्जन आ गया।
हटाएंआप कृपा कर यह बताएं कि यहां राजस्थान के बीकानेर में यह कितने में मिलेगा या जुगाड़ से चलाने का कोई तरीका है। दस बारह हजार का हुआ तो वापस विंडो एक्सपी में लौटना पड़ेगा।
मैं तो दो सप्ताह से इस्तेमाल कर रहा हूँ. स्टीव बालमर का हस्ताक्षरित पार्टी पैक आया था मेरे पास दो साल विस्टा के बाद तो बहुत अच्छा लग रहा है.
हटाएंवाह रवि जी ! बहुत मेहनत करते है आप ।
हटाएंहमारे जैसे तकनीक में पिछड़े हुए लोगों के लिए अच्छी जानकारी
हटाएंअरे आप का यह चित्र बडा नही हो रहा, बाकी मै दो चार दिनो तक विंडिओ सेवन ले रहा हूं, देखे उस मै नया कया है,आप का धन्यवाद
हटाएं