जब हिन्दी ब्लॉगिंग की कट-पेस्ट किताब छप कर आई तो विचार आया कि क्यों न इसी स्टाइल में हिन्दी लिनक्स सिखाने की किताब लिख दी जाए. वैसे भी लि...
जब हिन्दी ब्लॉगिंग की कट-पेस्ट किताब छप कर आई तो विचार आया कि क्यों न इसी स्टाइल में हिन्दी लिनक्स सिखाने की किताब लिख दी जाए. वैसे भी लिनक्स संबंधी बहुत से ट्यूटोरियल पहले भी लिख मारे थे और जाल जगत के लिनक्स प्रेमी गीक – अंकुर गुप्ता ने भी बहुत से टिप्स व ट्रिक्स हिन्दी में ही लिख मारे थे. आलोक ने तो लिनक्स परिचय का पूरा का पूरा अनुवाद का बीड़ा एक समय हाथ में लिया था. तो कुछ शुरूआती सामग्री हाथ में तो थी ही. आलोक की अनुवादित सामग्री जीपीएल में थी, और अंकुर ने अपने ब्लॉग की सामग्री के इस्तेमाल की सहर्ष अनुमति दे दी. आलोक व अंकुर का विशेष आभार.
इस विचार को बूस्ट-अप किया राजेश रंजन ने जिन्होंने पहले ही हिन्दी कम्प्यूटिंग पर एक बढ़िया किताब लिख डाला है, और उसे अभी वे परिमार्जित कर रहे हैं. यह किताब भी कुछ ही समय में आपके सामने उपलब्ध होगी.
तो इस तरह लिनक्स सिखाने की हिन्दी गाइड तैयार हो गई. किताब को बिगिनर्स – नए सीखने वालों के लिहाज से लिखा गया है, चित्रमय है और स्टेप-बाई स्टेप विधियाँ दी गई हैं. लिनक्स टिप्स व ट्रिक्स भी है, तो अति संक्षिप्त लिनक्स मैनुअल भी. यदि किसी को लिनक्स सीखना हो भले ही वो अंग्रेज़ी भाषा समझता हो, यदि हिन्दी समझता है तो इसकी अनुशंसा उसे अवश्य करें – सरलता से सिखाने के मामले में यह डमीज और ईडियट सीरीज से भी बेहतर है.
इस किताब को आप पोथी.कॉम से यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं. इस किताब का प्रीव्यू आप यहाँ देख सकते हैं.
पोथी.कॉंम से मेरी दो किताबें पहले भी प्रकाशित हो चुकी हैं. जिन्हें आप यहाँ और यहाँ देख सकते हैं.
हिन्दी लिनक्स पॉकेट गाइड ई-बुक अब आप यहां से मुफ़्त में ई-पेपर पर पढ़ सकते हैं या पीडीएफ़ ईबुक मुफ़्त में डाउनलोड कर सकते हैं.
इस पुस्तक से हिंदी भाषियों को लिनक्स सिखने में बहुत मदद मिलेगी | अंकुर गुप्ता का चिटठा भी लिनक्स सिखने वालों के लिए अलादीन का चिराग साबित हो रहा है में भी रेड हेट व फेडोरा सिखने में काफी दिन उलझा रहा लेकिन अंकुर गुप्ता का ब्लॉग मिलने के बाद अब उबुन्तु लिनक्स बड़े मजे से इस्तेमाल करता हूँ | अब एक्स पी का इस्तेमाल तो लिनक्स के मुकाबले बहुत घटिया लगता है |
हटाएंरवि जी, ओपन सोर्स नीति को पुष्ट करने के लिए इतना महत्वपूर्ण कार्य करने पर आप निश्चित ही प्रशंसा के पात्र हैं. मैं इस पुस्तक को सभी लिनक्स सीखने की इच्छा रखनेवालों को ज़रूर अनुशंसित करूँगा. मैंने अपने ब्लौग hindizen.com पर इसके लिए एक लिंक भी बना दी है.
हटाएंहिन्दी जगत की एक विशेषता बताता हूँ..
हटाएंहिन्दी में यह नहीं है, वो नहीं है. इसका दोष अलाने को है, फलाने को है, सरकार को है.
मगर कोई चीज हिन्दी में आ जाए तो उसका उपयोग शान के खिलाफ होता है. हिन्दी आलतु-फालतु व अनपढ़ों की भाषा हो जाती है.
फायर-फोक्स हिन्दी में नहीं था तब एक रोना था. आज है तब कितने इसका उपयोग करते है? एक साइट पर मैने हिन्दी फा.फो. का उपयोग करने के लिए लिखा तो पूछा गया इससे क्या लाभ होगा?
वैसे ही इस किताब के उपयोगिता को लेकर संदेह नहीं है, मगर उपयोग को लेकर सौ प्रतिशत है.
मैं हिन्दी सीख रहा हूँ, वर्तनी-दोष में भी सुधार हुआ है. बताएं किताब पुलिंग है या स्त्री लिंग?
बहुत ही अच्छा व नेक कम किया है आप लोगों ने इससे कई लोगों को लाभ पहुंचेगा धन्यवाद .
हटाएंएक और ज्ञानवर्धक लेख के लिये आभार
हटाएंशुक्रिया जी। मैं आजकल लिनक्स के बारें में ही जानना चाह्ता था।
हटाएंहार्दिक बधाई।
हटाएं-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
बहुत बधाई जी। बाकी हमें कोई डमीज छाप किताब चाहिये जो एक्पर्ट बनादे!
हटाएंआभार । किताब हमारे बहुत काम की है ।
हटाएंलिनिक्स की सभी बड़ाई करते है इसे सीखा भी रहे है । मेरा निजी विचार इससे अलग है। जब तक इस को ठीक से सीख नही लिया जाये तब तक इसका उपयोग आप सही तरीके से नही कर पायेन्गे । मै ने एक्स पी के साथ ही उबंटु डाल रखा था लेकिन इंटरनेट नही चला पाया और अब समस्या यह आ गयी कि इसे अनइंसटाल नही कर पा रहा हू । नेट पर भी इसके बारे मे जानकारी नही मिली ।
हटाएंअरे वाह।
हटाएंबहुत बढ़िया। अब एक शृंखला ही बना डालिए। अगली किताब हो ओपन ओफिस के एप्लिकेशनों पर।
हटाएंpustak chapne ke liye bahdai
हटाएंbahut achha prayas hai.
kripaya hindi bhashi student ke liye technical interview ke liye bhee koi kitab hindi mein likhe.
ravi ji apka blog ki width kafi badi hai
main apna blog ki width badhana chaata hoo please bate ki kaise karoo
phentom comics @
sim786.blogspot.com
बधाई हो!
हटाएं