आइए, थोड़ी पूजा-अर्चना करें ***** पहले मिग 21 और अब मिराज विमानों के दुर्घटना ग्रस्त होने की अधिक संख्या को देखते हुए एअरफोर्स द्व...
आइए, थोड़ी पूजा-अर्चना करें
*****
पहले मिग 21 और अब मिराज विमानों के दुर्घटना ग्रस्त होने की अधिक संख्या को देखते
हुए एअरफोर्स द्वारा पूजा-अर्चना और विशेष अनुष्ठान करवाया जा रहा है, ताकि ऐसी वारदातों
को, प्रभु की कृपा से रोका जा सके.
वाह भाई क्या बात है. फ़्लाइट इंजीनियर प्रभु से प्रार्थना करता होगा कि हे प्रभु, आज मैंने
अपनी व्यस्तता के कारण मिराज का आवश्यक मेंटेनेंस नहीं किया है, अतः कृपा करना,
आज दुर्घटना नहीं होने देना. खरीदी विभाग का चीफ़ प्रार्थना करता होगा कि हे दयालु प्रभु
तूने अब तक विभिन्न खरीदी में कमीशन पाने में साथ दिया है, अब डुप्लीकेट पार्ट्स के साथ
विमानों को बढ़िया उड़ने में मदद करना.
मैं अपना एक अनुभव बताता हूँ. कुछ समय पूर्व की बात है जब 11 किलो-वोल्ट के कुछ
सर्किट ब्रेकर्स के कॉन्टेक्ट्स बुशिंग के साथ ही ज्यादा संख्या में, अकारण ही जलने लगे थे.
सब तरह की जाँच के बाद भी कुछ पता नहीं चल पा रहा था कि कॉन्टेक्ट्स क्यों भीषण गर्म
होकर जलने लगे हैं. बारीकी से छानबीन की गई तो पाया गया कि एक खास बैच के
कॉन्टेक्ट्स में ये समस्या है. तह में उतरा गया तो पाया गया कि लोहे के पार्ट्स के ऊपर
कॉपर का मुलम्मा पहना कर कॉन्टेक्ट्स की सप्लाई की गई थी, जिस वजह से वे परीक्षण में
तो असल प्रतीत होते थे, परंतु हाई रेजिस्टेंस के कारण अतिउच्च करेंट पर तीव्रता से गर्म
होकर जल जाते थे. और, क्या आप जानते हैं, उस वक्त नया कॉन्टेक्ट लगाते वक्त क्या
किया जाता था ? पूजा की जाती थी, नारियल फोड़ा जाता था कि ईश्वर, मदद करना.
ब्रेकर को बढ़िया चलने देना, जलाना नहीं....
आइए, हम भी इबादत करें कि हे प्रभु, हमारे मिग-मिराज के साथ-साथ मासूम पायलटों
की भी रक्षा करना, आखिर भ्रष्टाचार की अधिकता वाले देशों की सूची में उच्च स्थान पर रहने
वाले भारत की रक्षा तो आप कर ही रहे हैं...
***
ग़ज़ल
---
गले में फाँस हो इबादत कीजिए
मन में पाप हो इबादत कीजिए
बहुत बेरहम हो गई ये दुनिया
रस्ते चलते हो इबादत कीजिए
गड्ढे जाम ट्रैफ़िक पुलिसिया
बच निकले हो इबादत कीजिए
पल भर जीना जहाँ मुश्किल
गुज़ारे दिन हो इबादत कीजिए
कुछ करने से बेहतर है रवि
कार्य सफल हो इबादत कीजिए
*+*+*+
*****
पहले मिग 21 और अब मिराज विमानों के दुर्घटना ग्रस्त होने की अधिक संख्या को देखते
हुए एअरफोर्स द्वारा पूजा-अर्चना और विशेष अनुष्ठान करवाया जा रहा है, ताकि ऐसी वारदातों
को, प्रभु की कृपा से रोका जा सके.
वाह भाई क्या बात है. फ़्लाइट इंजीनियर प्रभु से प्रार्थना करता होगा कि हे प्रभु, आज मैंने
अपनी व्यस्तता के कारण मिराज का आवश्यक मेंटेनेंस नहीं किया है, अतः कृपा करना,
आज दुर्घटना नहीं होने देना. खरीदी विभाग का चीफ़ प्रार्थना करता होगा कि हे दयालु प्रभु
तूने अब तक विभिन्न खरीदी में कमीशन पाने में साथ दिया है, अब डुप्लीकेट पार्ट्स के साथ
विमानों को बढ़िया उड़ने में मदद करना.
मैं अपना एक अनुभव बताता हूँ. कुछ समय पूर्व की बात है जब 11 किलो-वोल्ट के कुछ
सर्किट ब्रेकर्स के कॉन्टेक्ट्स बुशिंग के साथ ही ज्यादा संख्या में, अकारण ही जलने लगे थे.
सब तरह की जाँच के बाद भी कुछ पता नहीं चल पा रहा था कि कॉन्टेक्ट्स क्यों भीषण गर्म
होकर जलने लगे हैं. बारीकी से छानबीन की गई तो पाया गया कि एक खास बैच के
कॉन्टेक्ट्स में ये समस्या है. तह में उतरा गया तो पाया गया कि लोहे के पार्ट्स के ऊपर
कॉपर का मुलम्मा पहना कर कॉन्टेक्ट्स की सप्लाई की गई थी, जिस वजह से वे परीक्षण में
तो असल प्रतीत होते थे, परंतु हाई रेजिस्टेंस के कारण अतिउच्च करेंट पर तीव्रता से गर्म
होकर जल जाते थे. और, क्या आप जानते हैं, उस वक्त नया कॉन्टेक्ट लगाते वक्त क्या
किया जाता था ? पूजा की जाती थी, नारियल फोड़ा जाता था कि ईश्वर, मदद करना.
ब्रेकर को बढ़िया चलने देना, जलाना नहीं....
आइए, हम भी इबादत करें कि हे प्रभु, हमारे मिग-मिराज के साथ-साथ मासूम पायलटों
की भी रक्षा करना, आखिर भ्रष्टाचार की अधिकता वाले देशों की सूची में उच्च स्थान पर रहने
वाले भारत की रक्षा तो आप कर ही रहे हैं...
***
ग़ज़ल
---
गले में फाँस हो इबादत कीजिए
मन में पाप हो इबादत कीजिए
बहुत बेरहम हो गई ये दुनिया
रस्ते चलते हो इबादत कीजिए
गड्ढे जाम ट्रैफ़िक पुलिसिया
बच निकले हो इबादत कीजिए
पल भर जीना जहाँ मुश्किल
गुज़ारे दिन हो इबादत कीजिए
कुछ करने से बेहतर है रवि
कार्य सफल हो इबादत कीजिए
*+*+*+
COMMENTS