मेड फॉर इंडिया, रीयली? *********** नोकिया ने अपने आर एंड डी टीम में अरबों डालर निवेश कर भारतीय परिवेश के लिए अलग प्रकार का सेलफ़ोन...
मेड फॉर इंडिया, रीयली?
***********
नोकिया ने अपने आर एंड डी टीम में अरबों डालर निवेश कर भारतीय परिवेश के लिए
अलग प्रकार का सेलफ़ोन ईज़ाद किया है. यह सेलफ़ोन टॉर्च लाइट युक्त है ताकि भारतीय
घनघोर अंधियारा में खासा काम आ सके. इसमें धूल सुरक्षा भी है ताकि भारत के सर्वत्र
अत्यंत धूल भरे इलाकों में यह सुरक्षित रह कर काम कर सके. इसमें ना फिसल ग्रिप
भी है, ताकि चोर उचक्कों की छीना झपटी से सुरक्षा मिल सके. भाई वाह ! क्या
बात है. पर कुछ और ऐसी ही ईज़ादें भारतीयों के लिए हो जाए तो मज़ा आ जाए.
मेरी कुछ इच्छाएँ (विश लिस्ट) हैं –
1 ऐसे वाहन ईज़ाद किए जाएँ जो गड्ढों युक्त, भीड़ भरे, जाम लगे भारतीय सड़कों पर
भी फर्राटा से दौड़ सकें, तथा घासलेट, कुकिंग गैस, नेफ्था, साल्वेंट इत्यादि (वैसे
भी ये पेट्रोल/डीज़ल/सीएनजी में तो धड़ल्ले से मिलाए ही जाते हैं) से भी चल सकें.
2 ऐसी घड़ियाँ बनाई जाएँ जो इंडियन स्टैंडर्ड टाइम का लिहाज रखें. यानी की किसी
समारोह के उद्घाटन पर नियत समय पर या किसी नेता के लंबे उबाऊ भाषण पर वह रूक
जाए जब तक कि उद्धाटन न हो जाए और भाषण समाप्त न हो जाए ताकि लोगों को यह
आभास न हो कि वे लेट हो रहे हैं.
3 ऐसी वेंडिंग मशीनें बनाकर हर दस कदम पर लगाई जाएँ जहाँ प्रतिदिन आम भारतीय
घर से निकलने से पूर्व विभिन्न सरकारी विभागों को दिया जाने वाला घूस का पैसा जमा
कर उस दिन के लिए टिकट निकाल सके जिसे वह जगह जगह दिखा कर (कि उसने
आज का अपना हिस्सा जमा कर दिया है,) अपना कार्य निपटा सके.....
4 यूँ तो सूची खासी लंबी है, परन्तु सूची क्र. 2 की वस्तु अभी बनाई नहीं गई है,
अतः फिर कभी...
दोस्तों, अगर आपको भी कुछ सूझ रहा हो तो लिख दीजिए अपनी इच्छा सूची भी अपनी
टिप्पणी के रूप में..
***********
नोकिया ने अपने आर एंड डी टीम में अरबों डालर निवेश कर भारतीय परिवेश के लिए
अलग प्रकार का सेलफ़ोन ईज़ाद किया है. यह सेलफ़ोन टॉर्च लाइट युक्त है ताकि भारतीय
घनघोर अंधियारा में खासा काम आ सके. इसमें धूल सुरक्षा भी है ताकि भारत के सर्वत्र
अत्यंत धूल भरे इलाकों में यह सुरक्षित रह कर काम कर सके. इसमें ना फिसल ग्रिप
भी है, ताकि चोर उचक्कों की छीना झपटी से सुरक्षा मिल सके. भाई वाह ! क्या
बात है. पर कुछ और ऐसी ही ईज़ादें भारतीयों के लिए हो जाए तो मज़ा आ जाए.
मेरी कुछ इच्छाएँ (विश लिस्ट) हैं –
1 ऐसे वाहन ईज़ाद किए जाएँ जो गड्ढों युक्त, भीड़ भरे, जाम लगे भारतीय सड़कों पर
भी फर्राटा से दौड़ सकें, तथा घासलेट, कुकिंग गैस, नेफ्था, साल्वेंट इत्यादि (वैसे
भी ये पेट्रोल/डीज़ल/सीएनजी में तो धड़ल्ले से मिलाए ही जाते हैं) से भी चल सकें.
2 ऐसी घड़ियाँ बनाई जाएँ जो इंडियन स्टैंडर्ड टाइम का लिहाज रखें. यानी की किसी
समारोह के उद्घाटन पर नियत समय पर या किसी नेता के लंबे उबाऊ भाषण पर वह रूक
जाए जब तक कि उद्धाटन न हो जाए और भाषण समाप्त न हो जाए ताकि लोगों को यह
आभास न हो कि वे लेट हो रहे हैं.
3 ऐसी वेंडिंग मशीनें बनाकर हर दस कदम पर लगाई जाएँ जहाँ प्रतिदिन आम भारतीय
घर से निकलने से पूर्व विभिन्न सरकारी विभागों को दिया जाने वाला घूस का पैसा जमा
कर उस दिन के लिए टिकट निकाल सके जिसे वह जगह जगह दिखा कर (कि उसने
आज का अपना हिस्सा जमा कर दिया है,) अपना कार्य निपटा सके.....
4 यूँ तो सूची खासी लंबी है, परन्तु सूची क्र. 2 की वस्तु अभी बनाई नहीं गई है,
अतः फिर कभी...
दोस्तों, अगर आपको भी कुछ सूझ रहा हो तो लिख दीजिए अपनी इच्छा सूची भी अपनी
टिप्पणी के रूप में..
wow! so many hindi blogs!! it's been quite some time since I saw some
हटाएंhttp://twilightfairy.rediffblogs.com