इंडीब्लॉग अवॉर्ड 2004 *-*-* भारतीय तथा भारत से जुड़े अंग्रेजी भाषा में तथा भारतीय भाषाओं में लिखे जाने वाले ब्लॉगों के लिए इस साल के इंडी...
इंडीब्लॉग अवॉर्ड 2004
*-*-*
भारतीय तथा भारत से जुड़े अंग्रेजी भाषा में तथा भारतीय भाषाओं में लिखे जाने वाले ब्लॉगों के लिए इस साल के इंडीब्लॉग अवॉर्ड के लिए तैयारियाँ ज़ोरों से चल रही हैं. (धन्यवाद इंडीब्लॉगी, आपके तारीफ़े काबिल प्रयास के लिए :). तो दोस्तों आप भी कमर कस कर मैदान में कूद पड़िए. आखिर आपके ब्लॉग में भी तो कोई न कोई अवॉर्ड पाने की खासियत मौजूद है ही और वैसे भी आपका ब्लॉग किसी से कम है क्या? ऊपर से इंडीब्लॉग में दर्जन भर से ज्यादा वर्ग/श्रेणियाँ हैं जिन में अवॉर्ड दिया जाना है. अतः आपके ब्लॉग को कोई न कोई अवॉर्ड मिलने की पूरी संभावना है. न भी मिले तो क्या, ओलंपिक की तरह इसमें भी शामिल होना ज्यादा महत्वपूर्ण है, बजाय इनाम प्राप्त करने के.
अवॉर्ड में शामिल होने के अलावा आप यह भी कर सकते हैं:
** आप चाहें तो अवॉर्ड के लिए जूरी मेम्बर बन सकते हैं
** आप चाहें तो कोई पुरस्कार प्रायोजित कर सकते हैं
** आप चाहें तो अपना स्वयं का या किसी अन्य ब्लॉग के लिए केनवासिंग कर सकते हैं – इसके लिए जूरी सदस्यों को ई-मेल करना होगा.
** आप अन्य इंडियन ब्लॉगर्स को इसके बारे में बता सकते हैं
अधिक जानकारी के लिए इंडीब्लॉग का वेब पृष्ठ देखें
तो आइए इंडीब्लॉग एवॉर्ड 2004 को सफल बनाएँ
*-*-*
भारतीय तथा भारत से जुड़े अंग्रेजी भाषा में तथा भारतीय भाषाओं में लिखे जाने वाले ब्लॉगों के लिए इस साल के इंडीब्लॉग अवॉर्ड के लिए तैयारियाँ ज़ोरों से चल रही हैं. (धन्यवाद इंडीब्लॉगी, आपके तारीफ़े काबिल प्रयास के लिए :). तो दोस्तों आप भी कमर कस कर मैदान में कूद पड़िए. आखिर आपके ब्लॉग में भी तो कोई न कोई अवॉर्ड पाने की खासियत मौजूद है ही और वैसे भी आपका ब्लॉग किसी से कम है क्या? ऊपर से इंडीब्लॉग में दर्जन भर से ज्यादा वर्ग/श्रेणियाँ हैं जिन में अवॉर्ड दिया जाना है. अतः आपके ब्लॉग को कोई न कोई अवॉर्ड मिलने की पूरी संभावना है. न भी मिले तो क्या, ओलंपिक की तरह इसमें भी शामिल होना ज्यादा महत्वपूर्ण है, बजाय इनाम प्राप्त करने के.
अवॉर्ड में शामिल होने के अलावा आप यह भी कर सकते हैं:
** आप चाहें तो अवॉर्ड के लिए जूरी मेम्बर बन सकते हैं
** आप चाहें तो कोई पुरस्कार प्रायोजित कर सकते हैं
** आप चाहें तो अपना स्वयं का या किसी अन्य ब्लॉग के लिए केनवासिंग कर सकते हैं – इसके लिए जूरी सदस्यों को ई-मेल करना होगा.
** आप अन्य इंडियन ब्लॉगर्स को इसके बारे में बता सकते हैं
अधिक जानकारी के लिए इंडीब्लॉग का वेब पृष्ठ देखें
तो आइए इंडीब्लॉग एवॉर्ड 2004 को सफल बनाएँ
रवि भाई,
जवाब देंहटाएंधन्यवाद, इस अवार्ड की सूचना देने के लिये.
और बधाई, ज्यूरी मेम्बर बनने के लिये.
एक छोटी सा निवेदन... आपका INDIBLOGGIES वाला लिंक सही काम नही कर रहा है.
उसे सही कर ले. ताकि दूसरे पढने वाले सही लिंक पर पहुँच सकें.
धन्यवाद जितेन्द्र भाई
जवाब देंहटाएंरवि
रवि भाई , बलाग लेखक को अपना नामांकन ज्यूरी को भेजना होगा? अगर ऐसा है तो उसका कोई प्रारूप है क्या?
जवाब देंहटाएंअतुल भाई,
जवाब देंहटाएंप्रारूप तो नहीं है, परंतु जालघर के अंतहीन, अनंत पृष्ठों में समाए ब्लॉग का यूआरएल तथा उसका छोटा सा सारांश पहुँच जाए तो उत्तम हो.
रवि