हिन्दी कम्प्यूटिंग का रजत जयंती वर्ष... कुछ समय पहले मैंने भोपाल के रवींद्र भवन में हिन्दी कम्प्यूटिंग के पच्चीस वर्ष विषय पर एक प्रस्...
हिन्दी कम्प्यूटिंग का रजत जयंती वर्ष...
कुछ समय पहले मैंने भोपाल के रवींद्र भवन में हिन्दी कम्प्यूटिंग के पच्चीस वर्ष विषय पर एक प्रस्तुति दी थी. जिसका विवरण यहाँ पर है.
यह प्रस्तुति आपके अवलोकनार्थ मॅक्रोमीडिया फ्लैश में है, जिसे आप इस कड़ी को क्लिक कर देख सकते हैं:
http://raviratlami.googlepages.com/hindi-computing.html
आप चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. डाउनलोड की कड़ी है:
http://raviratlami.googlepages.com/hindi-computing.swf
(यह 4 मेबा फ़ाइल है)
प्रकटतः जितनी प्रगति होनी चाहिए थी, उतनी तो नहीं ही हुई, परंतु संतोष की बात है कि अब चक्र ने गति पकड़ ली है, और अब पहिया थमेगा नहीं....
संबंधित आलेख: इलेक्ट्रॉनिकी आपके लिए, गौरवशाली 150 वां अंक
प्रभासाक्षी : हिन्दी के बढ़ते कदम - मासिक हिट्स 1 करोड़ के कगार पर
शुभकामनायें, रवि भाई.
हटाएंरवि जी उपरोक्त जानकारी साझा करने के लिए धन्यवाद ! आपको शायद अजीब लगे लेकिन मुझे हिन्दी कम्यूटिंग आदि की ऐतिहासिक जानकारी देने वाले लेख पढ़ना बहुत अच्छा लगता है। इससे पता चलता है कि हमने कितनी तरक्की की और आगे क्या करना है।
हटाएंकृपया इस प्रकार की जानकारी आगे भी देते रहें।