विंडोज़ 11 में आ रहा है एंड्रॉयड ऐप्प का अंतर्निर्मित समर्थन. परंतु जब तक यह हम सब तक पहुँचे (या नहीं पहुँचे, क्योंकि विंडोज़ 11 के लिए बहुत...
विंडोज़ 11 में आ रहा है एंड्रॉयड ऐप्प का अंतर्निर्मित समर्थन. परंतु जब तक यह हम सब तक पहुँचे (या नहीं पहुँचे, क्योंकि विंडोज़ 11 के लिए बहुतों को अपने हार्डवेयर अपग्रेड करने होंगे,) बहुत से अन्य विकल्प हैं जिन्हें आजमा सकते हैं. एंड्रॉयड एमुलेटर बहुत पहले से विंडोज़ में चल रहे हैं, परंतु उनमें ये बात नहीं क्योंकि बहुधा वे धीमे चलते हैं और बहुत से ऐप्प चलते ही नहीं.
एक बढ़िया विकल्प है, यूएसबी के जरिए अपने मोबाइल को पीसी में जोड़कर उसका पूरा उपयोग (स्क्रीन कास्ट व कीबोर्ड माउस से संपूर्ण नियंत्रण जैसे कि कॉपी पेस्ट आदि-आदि समेत) किया जाए. इस विधि में बेहद तेज गति से (वाईफ़ाई से स्क्रीन साझा आमतौर पर धीमा होता है जो कि वाईफ़ाई सिग्नल तथा अन्य कारकों पर निर्भर करता है) स्क्रीन साझा होता है और अनुभव अच्छा ही रहता है.
अपने एंड्रॉयड मोबाइल को विंडोज से यूएसबी के जरिए जोड़ने के लिए कई प्रोग्राम हैं. एक अच्छा, निःशुल्क, ओपन सोर्स प्रोग्राम है - SCRCPY (https://github.com/Genymobile/scrcpy ). यह विंडोज़ के अलावा लिनक्स तथा मैक पर भी उपलब्ध है. प्रोग्राम चलाने में आसान है, किसी तरह की सेटिंग की जरूरत नहीं, और न ही वाईफ़ाई की. अलबत्ता फ़ोन को यूएसबी से जोड़ने से पहले फ़ोन में आपको USB डिबगिंग चालू करना होगा, जो कि आसान से कुछ चरणों में हो जाता है.
नीचे दिया गया चित्र मेरे एंड्रॉयड मोबाइल के स्क्रीन का विंडोज पीसी पर प्रदर्शन व नियंत्रण प्रदर्शित है. मुख्य बात यह है कि सेमसुंग मोबाइलों के लिए खास उपलब्ध डैक्स की तरह का यह प्रोग्राम यह किसी भी अन्य दूसरे मोबाइल ब्रांड के लिए उपलब्ध है. यहाँ मैं अपने पीसी के बड़े स्क्रीन पर मोबाइल के सभी ऐप्प का प्रयोग कर सकता हूँ. यहाँ तक कि कंप्यूटर कीबोर्ड के द्वारा ब्लॉग पोस्ट भी. अत्यंत सुविधाजनक. मैग्ज़टर जैसे ऐप्प जो केवल मोबाइल के लिए उपलब्ध हैं ( पसी पर वेब संस्करण हैं, परंतु वे अनुभव में बेहद बेकार हैं,) उनके लिए यह सर्वोत्तम उपाय है.
यूएसबी के जरिए मोबाइल को पीसी में जोड़ने जैसे काम, भगीरथी प्रयास ही हैं क्योंकि OS निर्माताओं को ऐसी बातें नहीं सुहातीं
हटाएंउतना मुश्किल भी नहीं है. यहाँ पर कुछ विकल्प विवरण के साथ दिए गए हैं. आप चाहें तो आजमा सकते हैं. मैंने अपने लिए SCRCPY को ठीक पाया. वैसे Airdroid भी अच्छा विकल्प है.
हटाएंकुछ यू ट्यूब वीडियो भी हैं -
हटाएं