पहले पहली बात. एक बहुत ही अच्छी पहल हुई है. स्वच्छ भारत अभियान के तहत गूगल मैप के साथ भारत के सार्वजनिक शौचालयों के हालात पर #LooReview हैशट...
पहले पहली बात.
एक बहुत ही अच्छी पहल हुई है. स्वच्छ भारत अभियान के तहत गूगल मैप के साथ भारत के सार्वजनिक शौचालयों के हालात पर #LooReview हैशटैग के साथ आप अपनी टिप्पणी मय फ़ोटो दर्ज कर सकते हैं और इन शौचालयों का प्रबंधन करने वालों के मुंह पर बता सकते हैं कि भइए, जागो. भारत में सुलभ शौचालयों की श्रृंखला को छोड़ दें, तो आमतौर पर बाकी सभी सार्वजनिक शौचालय आमतौर पर इस्तेमाल लायक नहीं पाए जाते रहे हैं, परंतु हम-आप के जागने के साथ शायद स्थिति में तेजी से परिवर्तन आए.
कुछ परिवर्तन दिखने भी लगे हैं. जहाँ सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेंकने के लिए कचरा पेटी दिखती नहीं थी, अब कचरा पेटियाँ दिखती हैं. अब गीले (कंपोस्टेबल) कचरे और सूखे कचरे (रीसाइक्लेबल) का फंडा भी समझ में आने लगा है, और अब एक नहीं, दो दो कचरा पेटियाँ लगी हुई दिखती हैं.
भारत स्वच्छ हो रहा है. आइए, हम भी अपना योगदान करें.
अब तकनीकी बात.
यह नीचे गूगल मैप से प्राप्त संदेश का स्क्रीनशॉट है -
आप देखेंगे कि अनुवाद बहुत ही चलताऊ किस्म का और अजीब है. अंग्रेज़ी से सीधे शब्द-दर-शब्द. जैसे कि लिखा है "वहाँ शावर, शुल्क या ड्रेसिंग रूम्स हैं"
पहली बार पता चला कि वहाँ शुल्क होते हैं (शुल्क लगते नहीं हैं!)
अब आगे की बात -
मैंने ऊपर के इस मैटर को कॉपी पेस्ट कर नीचे चेंपा -
तो रेंडरिंग में अ और आ और ओ टूट गए. यानी मैटर दूसरे स्थल पर कॉपी-पेस्ट लायक भी नहीं.
जय हो!
+++++++++
स्थानीय गाइड
भारत की मदद करें #LooReview के साथ
हम प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान के साथ सहयोग करके भारत में 500 शहरों के लोगों को सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। अाप इस तरह मदद कर सकते हैं: अापके अास-पास की जगहें जाकर समीक्षा करें ताकि लोगों को पता चले कि इन में से कौनसे शौचालय सबसे साफ़ सुथरा अाैर अच्छी तरह रखे हैं। सुझावों के लिए विडियो देखें कि किन विवरण को शामिल किया जाना चाहिए अौर हमारे सोशल चैनल्स पर प्रदर्शित होने के मौक़े के लिए समीक्षा में #LooReview लिखें।
अभियान से जुड़े हों
1.
Google Maps खोलें
2.
Public toilets near me जाँच करें
3.
अलग-अलग जगहें जाकर सुविधाओं की फ़ोटो लें और अपलोड करें
4.
समीक्षाएँ लिखें जिन में ज़िक्र हो कि क्या ये जगहें साफ़ हैं, उनके दरवाज़ों पर ताले लगे हैं, साबुन मिलता है, अौर दूसरे विशेष विवरण जैसे कि वहाँ शावर, शुल्क, या ड्रेसिंग रूम्स हैं
5.
हर समीक्षा के अंत में #LooReview लिखें!
आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन आदर्शों-शिक्षाओं को अपनाना सच्ची श्रद्धांजलि : ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है.... आपके सादर संज्ञान की प्रतीक्षा रहेगी..... आभार...
जवाब देंहटाएं