अभी भी लोग एक अच्छे फ़ॉन्ट कन्वर्टर की तलाश में हैं. दरअसल लोगों के पास अपने कंप्यूटरों के हार्ड डिस्क में पुराने फ़ॉन्टों में इफरात माल पड़...
अभी भी लोग एक अच्छे फ़ॉन्ट कन्वर्टर की तलाश में हैं. दरअसल लोगों के पास अपने कंप्यूटरों के हार्ड डिस्क में पुराने फ़ॉन्टों में इफरात माल पड़ा हुआ है और अब उनका उपयोग यूनिकोड में कन्वर्ट किए बगैर होना नामुमकिन सा है. एक अच्छे फ़ॉन्ट कन्वर्टर में दो चीजें आवश्यक हैं - शुद्धता तथा फ़ॉन्ट फ़ॉर्मेटिंग बनाए रखने की क्षमता. इस समूह के एचटीएमएल कन्वर्टर बहुत ही बेहतरीन परिणाम देते हैं, परंतु एक बड़ी समस्या यह है कि फ़ॉन्ट फ़ॉर्मेटिंग नहीं बचती (कन्वर्शन में केवल टैक्स्ट मिलता है) तथा द्विभाषी टैक्स्ट को कन्वर्ट करना लगभग असंभव है.
शुक्र है कि अब हमारे पास एक निःशुल्क, मुफ़्त का टूल उपयोग हेतु उपलब्ध है. बस थोड़ा जुगाड़ लगाना होगा.
वह है -
सिल कन्वर्टर तथा तकनीकी हिंदी समूह के कन्वर्टरों की सहायता से वर्ड फ़ाइल के मैटर को फ़ार्मेटिंग बनाए रखते हुए (फ़ॉन्ट आकार प्रकार रूप रंग, टेबल तथा अंग्रेज़ी हिंदी फ़ॉन्ट आदि को बनाए रखते हुए) फ़ॉन्ट कन्वर्ट करना.
–
कृपया ध्यान दें – यह एक जुगाड़ है, जिसमें धैर्य पूर्वक सेटअप व सेटिंग की आवश्यकता है. अवांछित परिणाम भी मिल सकते हैं. हालांकि इन चरणों को नवीनतम विंडोज़ 10 संस्करण व वर्ड 2016 संस्करण में भली भांति जांचा परखा जा चुका है. व बिना किसी त्रुटि या अवांछित परिणाम के, नियमित उपयोग में लिया जा रहा है.
(1)
आपका कंप्यूटर विंडोज 7 या नवीनतम हो, और एमएस वर्ड 2007 या नवीनतम इंस्टाल हो.
सबसे पहले सिल कन्वर्टर का नया संस्करण 4 यहाँ से डाउनलोड कर इंस्टाल (पुराना संस्करण यदि इंस्टाल हो तो उसे पहले अनइंस्टाल कर लें) करें -
http://scripts.sil.org/cms/scripts/page.php?site_id=nrsi&id=enccnvtrs#c20c35ef
ध्यान दें - वहां पर आपको कई संस्करणों के सिल कन्वर्टर डाउनलोड हेतु मिलेंगे. आपको केवल ऑफ़लाइन इंस्टाल वाला परिपूर्ण संस्करण डाउनलोड करना है जिसकी फ़ाइल साइज 73 मेबा है.
वहाँ कुछ ऐसा लिखा मिलेगा जिसे डाउनलोड कर इंस्टाल करना है –
SIL Converters 4.0
Offline Standalone installer
SIL Converters 4.0 Standalone installer (includes addons like .NET) for offline installation (EXE file)
Size: 73 MB
इंस्टाल करते समय इंडिक कन्वर्टर इंस्टाल करना अवश्य चुनें. यह डिफ़ॉल्ट में चुना गया नहीं होता है.
सेटअप के दौरान यह कन्वर्टर आपसे किन किन फ़ॉन्ट में से कन्वर्टर को स्थापित करना है यह पूछेगा. आप हिंदी देवनागरी से संबंधित कृतिदेव 010, 011, 290, शुषा आदि का चुनाव कर सकते हैं जो इसके साथ अंतर्निर्मित आता है. ये कन्वर्टर कुछ मायनों में 90-95 प्रतिशत शुद्धता के साथ फ़ॉन्ट फ़ॉर्मेटिंग बनाए रखते हुए कन्वर्ट करने में सक्षम हैं.
अब आप यथा संभव सिल कन्वर्टर की हेल्प फ़ाइलों को पढ़ लें कि प्रोग्राम किस तरह कार्य करता है. हेल्प फ़ाइलें सिल कन्वर्टर के प्रोग्राम मेन्यू में उपलब्ध हैं . वहाँ हेल्प फ़ॉर टेक्निकल हिंदी कन्वर्टर भी उपलब्ध है.
अब अगले चरण में हम इस समूह के दर्जनों एचटीएमएल फ़ॉन्ट कन्वर्टरों को इस सिल कन्वर्टर में शामिल करेंगे जिससे कि हमें त्रुटि रहित व फ़ॉन्ट फ़ॉर्मेटिंग बनाए रखते हुए कन्वर्शन मिल सके.
(2)
वैज्ञानिक एवं तकनीकी हिंदी समूह के जिस फ़ॉन्ट कन्वर्टर का उपयोग (इस कड़ी से डाउनलोड करें - https://goo.gl/3FpBQq ) आप करना चाहते हैं उसकी एचटीएमएल फ़ाइल को आप अपने कंप्यूटर पर सहेज लें.
अब प्रोग्राम मेन्यू अथवा सर्च बक्से के जरिए बल्क वर्ड डाक्यूमेंट कन्वर्टर (bulk word document converter) प्रोग्राम खोलें (सिल कन्वर्टर वर्ड प्रोग्राम में कन्वर्टर मैक्रो भी जोड़ता है, परंतु यह मैक्रो मैटर की फार्मेटिंग को हटा देता है, अतः हम यहाँ केवल बल्क वर्ड डाक्यूमेंट कन्वर्टर प्रोग्राम का ही प्रयोग करेंगे).
बल्क वर्ड डाक्यूमेंट कन्वर्टर के फ़ाइल ओपन डायलाग से उस फ़ॉन्ट में लिखी गई किसी फ़ाइल को खोलें. यह कुछ इस तरह दिखेगा –
अब आप सलेक्ट ए कन्वर्टर बटन को क्लिक करें. फिर एड न्यू बटन को क्लिक करें. फिर चूज ए ट्रांसडक्शन विंडो खुलेगा वहाँ टेक्निकल हिंदी (गूगल ग्रुप) एचटीएमएल कन्वर्टर चुनें. और एड बटन पर क्लिक करें.
एक नया विंडो खुलेगा जिसमें सेटअप टैब पर क्लिक करें.
कन्वर्टर पेज के सामने दिए गए तीन बिंदु (...) वाले चयन बटन पर क्लिक करें और इस समूह की वह कन्वर्टर फ़ाइल चुनें जिसे आपने पहले से डाउनलोड कर सहेजा है. यदि दोतरफ़ा कन्वर्टर है तो बाईडायरेक्शनल को अवश्य चुनें. फिर नीचे इनपुट आईडी, आउटपुट आईडी कन्वर्टर फंक्शन फारवर्ड और कन्वर्टर फंक्शन रिवर्स में चित्र में दिखाए अनुसार चुनें. सेव इन रीपोसिटरी में क्लिक करें, वांछित नाम से सहेजें, फिर उसके बाद ओके बटन को क्लिक करें.
आपकी सेटिंग पूरी हो गई है, अब आप वर्ड डाक्यूमेंट कन्वर्ट करने के लिए तैयार हैं.
ध्यान दें कि एप्लाई फ़ॉन्ट में मंगल फ़ॉन्ट को अवश्य चुनें. अगली बार जब भी आप बल्क वर्ड कन्वर्टर प्रोग्राम चलाएंगे तो कन्वर्टर चयन बॉक्स में आपका यह नया इंस्टाल कन्वर्टर मौजूद रहेगा जिसे चुन कर आप अपनी फ़ाइलें कन्वर्ट कर सकते हैं.
ऊपर दिए गए चित्र में कन्वर्टर प्रोग्राम में शुषा के मैटर वाली फ़ाइल खोली गई है. कन्वर्टर में इस समूह का शुषा से यूनिकोड से शुषा कन्वर्टर का नवीनतम 11वां संस्करण जोड़ा गया है, और एप्लाई फ़ॉन्ट में मंगल फ़ॉन्ट (आवश्यक – यह चरण जरूर ध्यान में रखें, अन्यथा आपकी कन्वर्टेड फ़ाइल में डब्बे नजर आ सकते हैं) चुना गया है. अब आप नीले कन्वर्ट बटन को क्लिक कर फ़ाइल कन्वर्ट करें. नया कन्वर्टेड फ़ाइल नाम पूछा जाएगा, चाहें तो डिफ़ॉर्ट कन्वर्टेड नाम चुनें या नए नाम से सहेजें.
यदि, यूनिकोड से शुषा में कन्वर्ट करना है तो विकल्प में रीवर्स डायरेक्शन अवश्य चुनें जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है -
आपका फ़ाइल कन्वर्ट हो चुका है. बधाईयाँ!
कन्वर्टेड फ़ाइल कुछ इस तरह दिखता है – लगभग 100 प्रतिशत शुद्ध परिणाम. बिना फ़ॉर्मेटिंग खोए. फ़ॉन्ट फ़ॉर्मेटिंग व द्विभाषी फ़ॉन्ट पर विशेष ध्यान दें –
जुगाड़ का बोनस अंक - कार्य निष्पादन में यह कन्वर्टर डांगी सॉफ़्ट प्रखर कन्वर्टर से ज्यादा तेज है – लगभग इंस्टैंट, और आप इसमें अपनी आवश्यकतानुसार वांछित फेरबदल कर सकते हैं जिससे त्रुटियाँ न्यूनतम हों.
कोई समस्या हो तो टिप्पणी में बताएँ.
आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन भारतीय वायुसेना दिवस और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार।।
हटाएंबहुत उपयोगी होगा। धन्यवाद।
हटाएंMr. Bob Eaton द्वारा विकसित SIL converters काफी उन्नत हैं। वे .net तथा visual basic के बहुत अच्छे प्रोग्रामर हैं। MS word में प्रत्येक वर्ण वार find and replace करने के लिए भी उन्होंने कई टूल्स निःशुल्क प्रदान किए थे। जबकि फिलहाल वर्ड में पूरा syllable ही find and replace हो पाता है।
हटाएं