नीचे का स्क्रीनशॉट देखें - किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग सुविधा के तहत, किंडल पर अब आप हिंदी किताबें किंडल ईबुक फ़ॉर्मेट में प्रकाशित कर सकते हैं...
नीचे का स्क्रीनशॉट देखें -
किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग सुविधा के तहत, किंडल पर अब आप हिंदी किताबें किंडल ईबुक फ़ॉर्मेट में प्रकाशित कर सकते हैं.
किंडल ईबुक फ़ॉर्मेट में किताब प्रकाशित करने पर एक अतिरिक्त सुविधा यह मिलती है कि किंडल उपकरणों पर किताब जैसे पढ़ सकते हैं तथा लाखों मोबाइल उपकरणों पर किंडल ईबुक ऐप्प के जरिए भी किताब रूप में पढ़ सकते हैं, हालांकि किंडल उपकरणों जैसा किताबी आनंद थोड़ा कम मिलता है.
सारी प्रक्रिया बेहद आसान है.
निम्न चरण हैं -
1 - अमेजन किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग में खाता खोलें - वैसे अमेजन का कोई भी खाता काम करेगा. और, आज कौन होगा, जिसके पास अमेजन का खाता नहीं होगा?
2 - अपनी किताब को यूनिकोड हिंदी में एमएस वर्ड डाक्यूमेंट फ़ॉर्मेट में तैयार कर लें.
3 - चाहें तो किताब का कवर तैयार कर लें. और न्यूनतम 1000 पिक्सेल लंबाई का चित्र जेपीईजी फ़ॉर्मेट में सहेज लें.
4 - अब किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग में जाएं और अपनी किताब व कवर वहाँ चढ़ा दें. सब कुछ ऑन-स्क्रीन होता है, चरण - दर - चरण. अपनी किताब की कीमत आदि तय कर दें, और हो गया.
5 - एकाध दिन में आपकी किताब रीव्यू होकर ऑनलाइन हो जाएगी.
बधाईयाँ.
जब तक आपकी स्वयं की किताब किंडल पर आए, तब तक मेरी निम्न 3 (और भी जल्द आएंगी) किताबों को किंडल / किंडल ऐप्प पर पढ़ें . यदि आपके पास किंडल अनलिमिटेड एकांउट है तो बिलकुल मुफ़्त. किताबों की लिंक है -
व्यंग्य जुगलबंदी - कीमत 65 रुपए केवल
https://www.amazon.in/dp/B0769DT47M
प्रेरक कहानियाँ - कीमत 65 रुपए केवल
https://www.amazon.in/dp/B076B38RQM
लिनक्स गाइड - कीमत 135 रुपए केवल
आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन लोकनायक जयप्रकाश नारायण और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार।।
हटाएं