नरेटर ऐप्प विंडोज 10 में अंतर्निर्मित आता है, जो विंडोज में तमाम चीजों को बोलकर सुनाता है. यह हिंदी में भी सुना सकता है. इसके लिए यूनिकोड हि...
नरेटर ऐप्प विंडोज 10 में अंतर्निर्मित आता है, जो विंडोज में तमाम चीजों को बोलकर सुनाता है. यह हिंदी में भी सुना सकता है. इसके लिए यूनिकोड हिंदी टैक्स्ट पाठ होना चाहिए और एमएस वर्ड प्रोग्राम होना चाहिए. हिंदी पैक इंस्टाल करने के लिए विंडोज 10 में सेटिंग में जाकर टाइम एंड लैंगुएज > रीजन एंड लेंगुएज में जाएँ तथा एड ए लैंगुएज विकल्प चुन कर हिंदी चुनें.
हिंदी भाषा का पैक इंस्टाल होने के बाद नरेटर ऐप्प चालू करें और ऐप्प की सेटिंग में जाकर वाइस सेटिंग में स्त्री की आवाज के लिए कल्पना चुनें या पुरुष की आवाज के लिए हेमन्त चुनें और सेटिंग सहेज लें.
अब आप कोई भी यूनिकोड हिंदी टैक्स्ट/डाक्यूमेंट की फ़ाइल एमएस वर्ड में खोलें या कॉपी-पेस्ट करें, और नरेटर से हिंदी में सुनें.
सुनने के लिए नरेटर में बहुत से कंट्रोल कमांड हैं. उदाहरण के लिए, पूरी कहानी सुनने के लिए आप कैप्सलॉक तथा H बटन दबाएंगे तो नरेटर फाइल के प्रारंभ से पढ़ना चालू कर देगा, और पूरी फ़ाइल आपको पढ़ कर सुनाएगा.
ध्यान दें, यह नोटपैड आदि में काम नहीं करता, और कमांड नॉट एवलेबल का एरर मैसेज देता है.
क्रोम ब्राउज़र में यूनिकोड हिंदी (ब्राउजर विंडो में चयनित टैक्स्ट को) सुनने के लिए क्रोम स्पीक (chrome speak - लिंक - https://chrome.google.com/webstore/detail/chrome-speak/mgpmlgbbboameedkldbfbhoigbabcbhk ) नाम का बढ़िया एक्सटेंशन आता है जिसका उपयोग किया जा सकता है. एक और एक्सटेंशन है (इसका वेब इंटरफ़ेस भी है) टीटीएस रीडर एक्सटेंशन ( https://ttsreader.com/ )जिसका बढ़िया उपयोग किया जा सकता है.
कोई समस्या हो तो कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या का विवरण दर्ज करें.
आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन हास्य अभिनेता महमूद अली और विश्व हृदय दिवस - ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार।।
हटाएं