एनपीसीआई सिक्यूर पेमेंट का मतलब आप बता सकते हैं? मैं (या हर कोई जिसके फोन में एंड्रॉयड नूगट और उबेर इंस्टाल है और इंटरफ़ेस हिंदी में है,) ...
एनपीसीआई सिक्यूर पेमेंट का मतलब आप बता सकते हैं?
मैं (या हर कोई जिसके फोन में एंड्रॉयड नूगट और उबेर इंस्टाल है और इंटरफ़ेस हिंदी में है,)
बता सकता हूं।
इसका अर्थ है उबेर।
जी, हाँ, वही उबेर - टैक्सी सेवा प्रदान करने वाला ऐप्प।
भरोसा नहीं तो नीचे का स्क्रीनशॉट देखें -

पहले तो मैं भी चकराया, एक बार ऐप्प अनइंस्टाल किया, दोबारा इंस्टाल किया तो पाया कि उबेर मतलब एनपीसीआई सिक्यूर पेमेंट! 😁
यह अनुवाद / स्थानीयकरण में बग का क्लासिक उदाहरण है।
एनपीसीआई सिक्यूर पेमेंट से मैं टैक्सी सेवा का बखूबी आनंद लेता हूँ।
मैं (या हर कोई जिसके फोन में एंड्रॉयड नूगट और उबेर इंस्टाल है और इंटरफ़ेस हिंदी में है,)
बता सकता हूं।
इसका अर्थ है उबेर।
जी, हाँ, वही उबेर - टैक्सी सेवा प्रदान करने वाला ऐप्प।
भरोसा नहीं तो नीचे का स्क्रीनशॉट देखें -
पहले तो मैं भी चकराया, एक बार ऐप्प अनइंस्टाल किया, दोबारा इंस्टाल किया तो पाया कि उबेर मतलब एनपीसीआई सिक्यूर पेमेंट! 😁
यह अनुवाद / स्थानीयकरण में बग का क्लासिक उदाहरण है।
एनपीसीआई सिक्यूर पेमेंट से मैं टैक्सी सेवा का बखूबी आनंद लेता हूँ।
कमाल की जानकारी... वैसे बिल और नक्शे में स्थानों के नाम हिंदी में आने लगे हैं!!
हटाएंरवि सर,, आपका हिन्दी प्रेम किसी से छिपा नहीं है।
हटाएंआपकी वजह से ही हम भी तकनीक में हिन्दी का उपयोग प्रखर रूप से कर रहे है। सादर।।