थंडरबर्ड आउटलुक की तरह ही एक बेहद लोकप्रिय व काम का ईमेल क्लाएंट है, जिसका प्रयोग मैं पिछले दशक भर से करता आ रहा हूँ. यह विंडोज पर भी है और ...
थंडरबर्ड आउटलुक की तरह ही एक बेहद लोकप्रिय व काम का ईमेल क्लाएंट है, जिसका प्रयोग मैं पिछले दशक भर से करता आ रहा हूँ. यह विंडोज पर भी है और लिनक्स पर भी. इसका नो-नॉनसैंस इंटरफ़ेस व कार्यक्षमता बाकी अन्य दूसरे ईमेल क्लाएंट से अलग करता है. यह जीमेल से बढ़िया जुड़ जाता है और आमतौर पर मैं जीमेल का इस्तेमाल इसी, थंडरबर्ड क्लाएंट से ही करता हूँ.
(ऊपर का चित्र - थंडरबर्ड में हिंदी वर्तनी जांच की सुविधा)
इसमें हिंदी वर्तनी जांच की सुविधा अरसे से उपलब्ध थी, अभी यह थोड़ा और उन्नत है और बढ़िया है.
आइए, सीखें कि इसे कैसे इंस्टाल करें.
टूल्स > ऑप्शन्स मेनू में जाएं और वहाँ पर कंपोजिशन टैब पर क्लिक करें.
फिर डाउनलोड मोर डिक्शनरीज़ पर क्लिक कर लिंक खोलें.
हिंदी (भारत) डिक्शनरी डाउनलोड करें व इंस्टाल करें. वर्जन इनकम्पेटिबलिटी की चेतावनी आ सकती है, उसे अनदेखा करें. थंडरबर्ड में जोड़ें का विकल्प आएगा, उसे स्वीकारें और बस हो गया आपका थंडरबर्ड तैयार शुद्ध हिंदी लिखने को.
आप अपने सही शब्द जोड़कर इसके शब्दभंडार को और समृद्ध बना सकते हैं.
उपयुक्त जानकारी, इसज प्रयोग मैं भी करता हूँ।
हटाएं