(आईबस हिंदी आईएमई में रेमिंगटन, फ़ोनेटिक, इनस्क्रिप्ट, आईट्रांस आदि आदि कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग की सुविधा) बहुत सी जनता विंडोज़ 10 में...
(आईबस हिंदी आईएमई में रेमिंगटन, फ़ोनेटिक, इनस्क्रिप्ट, आईट्रांस आदि आदि कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग की सुविधा)
बहुत सी जनता विंडोज़ 10 में रेमिंगटन हिंदी टाइपिंग न हो पाने की समस्या से ग्रसित है, और बाकी बहुत सी जनता फ़ेसबुक में, तो क्रोम में, तो जीमेल आदि में यदा कदा हिंदी टाइपिंग की समस्याओं से ग्रस्त होती रहती है.
इन सबका समाधान है, लिनक्स पर आईबस टाइपिंग टूल का उपयोग. पिछले कई वर्षों से यह टूल बिना किसी समस्या के लगातार बढ़िया परफ़ॉर्मेंस दे रहा है.
अब इसमें एक और सुविधा जुड़ गई है.
टाइपिंग बूस्टर.
और, हिंदी टाइपिंग में भी आप इसे धड़ल्ले से उपयोग कर सकते हैं.
यह कुछ कुछ अपने स्मार्टफ़ोनों में उपलब्ध टी-9 और प्रेडिक्टिव टैक्स्ट जैसा काम करता है और यह वर्तमान स्थापित शब्दकोश के साथ तो काम करता ही है, आपकी नित्य प्रति की टाइपिंग के साथ यह सीखते जाता है. यानी आप जितना अधिक टाइप करेंगे, उतना ही यह सीखता जाएगा और आपके लिए अधिकाधिक काम का होगा.
उदाहरण -
आपने विश्व लिखा तो आगे विश्वसनीय लिखने के लिए आगे सनीय लिखने की जरूरत नहीं 6 वां बटन दबाएं या शॉर्टकट कुंजी (डिफ़ॉल्ट - स्पेस बार दो बार दबाएँ) दबाएं, और पूरा शब्द लिख जाएगा.
यह बहुभाषी भी है. यानी चलते चलते यदि आप कीबोर्ड अंग्रेज़ी में बदलते हैं तो यह अंग्रेज़ी के शब्दों को भी प्रेडिक्ट करेगा, और रोमन हिंदी को भी.
इसका उपयोग कैसे करें आदि के लिए एक ट्यूटोरियल प्रवीण सातपुते ने लिखा है जिसे आप यहाँ से पढ़-समझ सकते हैं -
बहुत बढ़िया। कुछ साल पहले स्मार्टफोन खरीदने के बाद से मैं ऐसी सुविधा का विण्डोज़ पर शिद्दत से इन्तजार कर रहा हूँ।
हटाएं