बहुत बार, कोई विंडोज पार्टीशन किसी त्रुटि की वजह से पंहुचयोग्य नहीं रह जाता और उसमें भंडारित सामग्री का उपयोग संभव नहीं रह जाता है. ऐसा ही...
बहुत बार, कोई विंडोज पार्टीशन किसी त्रुटि की वजह से पंहुचयोग्य नहीं रह जाता और उसमें भंडारित सामग्री का उपयोग संभव नहीं रह जाता है.
ऐसा ही मेरे साथ हुआ और मेरे एक पोर्टेबल हार्ड डिस्क जिसमें तीन पार्टीशन थे, उसमें से एक पार्टीशन को विंडोज ने करप्ट बताना चालू कर दिया और उसकी सामग्री का उपयोग असंभव हो गया. जब भी उस पार्टीशन को ऐक्सेस करते तो उसे फार्मेट करने का मैसेज आता.
मैंने इसे ठीक करने के लिए इंटरनेट पर कुछ खोजबीन की तो एक हल मिला, उसे आजमाया तो मेरा वह खराब पार्टीशन चकाचक चल निकला.
ताकि सनद रहे और वक्त जरूरत पर काम आवे, यह उपाय निम्नानुसार दर्ज है -
यदि पोर्टेबल हार्ड डिस्क है तो उसे किसी लिनक्स कंप्यूटर पर कनेक्ट करें. ध्यान रहे कि उसमें ये दो टूल इंस्टाल हों -
ntfs-3g
तथा
ntfsprogs
यदि नहीं हैं तो आप इन्हें इस कमांड से इंस्टाल कर सकते हैं -
sudo apt-get install ntfs-3g
तथा
sudo apt-get install ntfsprogs
(यह लोकप्रिय उबुन्टू लिनक्स के लिए कमांड है, अन्य लिनक्स वितरण के लिए ये जुदा हो सकते हैं)
वैसे, मैंने एक ऐसा सिस्टम रेस्क्यू लिनक्स वितरण प्रयोग में लिया जो इस तरह के काम के लिए ही बनाया गया है. यह केवल 150 मे.बा. डाउनलोड है और रेस्क्यू संबंधी तमाम काम करने में सक्षम है.
अधिक जानकारी व डाउनलोड के लिए यहाँ देखें -
http://www.system-rescue-cd.org/SystemRescueCd_Homepage
इसमें ये टूल अंतर्निर्मित हैं, और लाइव सीडी या पेन ड्राइव से बूट करने का विकल्प है. मैंने इसे पेन ड्राइव से बूट किया. पेन ड्राइव से बूट करने के लिए आप अपने पेन ड्राइव पर इसकी इमेज फ़ाइल को रफस बूटेबल यूएसबी ड्राइव से आसानी से बना सकते हैं. रफस बूटेबल पेन ड्राइव टूल को यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं -
रफस बूटेबल पेनड्राइव से मैंने एक 2 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड को बूटेबल पेन ड्राइव बनाया.
लिनक्स सिस्टम में बूट होने पर आपको टर्मिनल पर यह कमांड देना होगा -
fdisk -l
आपको सिस्टम में लगे सभी हार्डडिस्क दिखेंगे. ध्यान से देखें कि वह कौन सा पार्टीशन है जो समस्या पैदा कर रहा है या करप्ट या खराब है. उसका नाम नोट कर लें. यह कुछ इस तरह दिखता है -
/dev/sdb
या
/dev/sdd1
जैसा कुछ.
अब आप रूट यूजर के रूप में यह कमांड दें -
ntfsfix /dev/(आपका ड्राइव नाम जो खराब है)
कुछ ही देर में, यदि संभव हुआ और सबकुछ ठीक रहा तो पार्टीशन पुनः काम करने लायक रीस्टोर हो जाता है.
यूँ, विंडोज के भी कई प्रोग्राम हैं, परंतु वे भरोसे के लायक नहीं हैं. अलबत्ता डेटा रीस्टोर के कुछ विंडोज़ प्रोग्राम सचमुच लाजवाब हैं.
COMMENTS