श्री जगदीप डांगी लंबे अरसे से हिंदी कंप्यूटिंग तकनीक के लिए दर्जनों विविध किस्म के सॉफ़्टवेयर डेवलप करते आ रहे हैं. उनके तमाम हिंदी सॉफ़्...
श्री जगदीप डांगी लंबे अरसे से हिंदी कंप्यूटिंग तकनीक के लिए दर्जनों विविध किस्म के सॉफ़्टवेयर डेवलप करते आ रहे हैं.
उनके तमाम हिंदी सॉफ़्टवेयर बेहद काम के हैं. ये सॉफ़्टवेयर अब तक सशुल्क उपलब्ध थे. अब इन्हें श्री डांगी ने आम जन के लिए निःशुल्क जारी करने का मन बनाया है. प्रथम किश्त में उन्होंने रेमिंगटन व फ़ोनेटिक आधारित शब्द संसाधक (वर्ड प्रोसेसर जिसमें रेमिंगटन कुंजी से यूनिकोड हिंदी में टाइप किया जा सकता है - ठीक वैसे ही जैसे कि आप कृतिदेव फ़ॉन्ट में टाइप कर रहे हों, मगर सामग्री यूनिकोड मंगल में प्राप्त होती है - यानी आपको अब फ़ॉन्ट कन्वर्शन की आवश्यकता नहीं.
इस टूल की आवश्यकता इसलिए भी अधिक हो गई थी, चूंकि नए विंडोज 10 संस्करणों में यूनिकोड में रेमिंगटन टाइपिंग की जो सुविधा हासिल थी, वो खत्म हो गई थी और जिन्हें रेमिंगटन में टाइप करने की आदत थी उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. उम्मीद है यह कमी अब पूरी होगी.
आज श्री डांगी ने यह पत्र अग्रेषित किया है -
जैसाकि आपसे चर्चा हुई थी मैं अपने दोनों टाइपिंग सॉफ्टवेयर के पूर्ण संस्करण नि:शुल्क प्रयोग के लिए जनहित में जारी करने हेतु आपको प्रेषित कर रहा हूँ. आगे भविष्य में और भी सॉफ्टवेयर जनहित में जारी करना चाहूंगा.
प्रखर देवनागरी लिपिक - (यूनिकोडित रेमिंगटन टंकण प्रणाली आधारित)
प्रखर देवनागरी लिपिक - (यूनिकोडित रेमिंगटन टंकण प्रणाली आधारित) : यह रेमिंगटन टंकण प्रणाली
आधारित एक सरल शब्द संसाधक है। इस सॉफ़्टवेयर के माध्यम से कंप्यूटर पर साधारण हिंदी रेमिंगटन टंकण
(हिंदी टाइपिंग) जानने वाले यूनिकोड आधारित देवनागरी लिपि (हिंदी, मराठी, संस्कृत) युक्त पाठ को एवम्
रोमन लिपि (अँग्रेज़ी) युक्त पाठ को अपने मन पसंद की-बोर्ड लेआउट यानि के रेमिंगटन की-बोर्ड लेआउट में
संयुक्त रूप से सहजता से टंकण कर सकते हैं। इस सॉफ़्टवेयर का संपूर्ण इंटरफ़ेस हिंदी में होकर यूनिकोड
आधारित देवनागरी लिपि में है। आज हमारे देश में लाखों लोग ऐसे हैं जोकि हिंदी टाइप-राइटर पर हिंदी
टाइपिंग (रेमिंगटन की-बोर्ड लेआउट) जानते हैं, लेकिन यदि वही लोग जब कंप्यूटर पर टाइपिंग करना चाहते हैं,
तब “प्रखर देवनागरी लिपिक” एक महत्वपूर्ण व उपयोगी सॉफ़्टवेयर है।
इसे इस लिंक से डाउनलोड कर निःशुल्क उपयोग करें -
http://dangisoft.com/users/freeware/DangiSoft Prakhar Devanagari Lipik.zip
प्रलेख देवनागरी लिपिक - (यूनिकोडित फ़ॉनेटिक इंग्लिश टंकण प्रणाली आधारित)
प्रलेख देवनागरी लिपिक - (यूनिकोडित फ़ॉनेटिक इंग्लिश टंकण प्रणाली आधारित) : यह सॉफ़्टवेयर यूनिकोड
आधारित देवनागरी (हिंदी, मराठी, संस्कृत) पाठ को फ़ॉनेटिक इंग्लिश की टंकण शैली अनुसार टंकित करने की
विशेष सुविधा प्रदान करता है। इस सॉफ़्टवेयर के माध्यम से देवनागरी लिपि एवम् रोमन लिपि युक्त पाठ को
संयुक्त रूप से एक ही पृष्ठ पर आसानी से टंकित किया जा सकता है। यह सॉफ़्टवेयर विशेष तौर पर उन
उपयोगकर्ताओं के लिये है, जोकि अँग्रेज़ी की टंकण शैली में टंकण जानते हैं। अँग्रेज़ी टंकण शैली के अनुसार ही
उपयोगकर्ता इस सॉफ़्टवेयर के माध्यम से देवनागरी (हिंदी, मराठी, संस्कृत) पाठ को टंकित कर सकते हैं।
इस सॉफ़्टवेयर को नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर निःशुल्क उपयोग करें -
http://dangisoft.com/users/freeware/DangiSoft Pralekh Devanagari Lipik.zip
इन दोनों सॉफ़्टवेयर को आजमाएँ और जो आपके काम का लगे उसे इस्तेमाल करें. कोई समस्या हो तो श्री जगदीप डांगी से संपर्क करें. ये सॉफ़्टवेयर यदि आपके काम आते हैं तो श्री जगदीप डांगी को धन्यवाद अवश्य दें. इससे निश्चित तौर पर अच्छे काम करने का हौसला और बढ़ता है.
श्री जगदीप डांगी का ईमेल पता है -
श्री जगदीप डांगी को एक बार पुनः धन्यवाद.
Bahut accha laga aapka blog i m kamal from bhannaat.com
हटाएंagar yah tool indic input 3 ki tarah computer screen ki kisi bhi windown par type kare to aur bhi log ismein interest lenge
हटाएंडांगी की यह पहल स्वागतयोग्य हैै। बधाई।
हटाएंजगदीप सिंह डांगी जी के स्वर्गवास के बाद से उनकी वेबसाइट भी बंद है ,अगर किसी के पास ये सॉफ्टवेर हो तो लिंक भेजें .
हटाएं