विंडोज 10 अनिवार्य अपग्रेड हो रहा है और तमाम नए सिस्टम विंडोज 10 में आ रहे हैं. परंतु हिंदी वालों के लिए जो नहीं आ रहा है वो है, यूनिकोड हिं...
विंडोज 10 अनिवार्य अपग्रेड हो रहा है और तमाम नए सिस्टम विंडोज 10 में आ रहे हैं. परंतु हिंदी वालों के लिए जो नहीं आ रहा है वो है, यूनिकोड हिंदी टाइप करने के लिए पुराने, लोकप्रिय हिंदी रेमिंगटन जैसे कीबोर्ड. जिससे रेमिंगटन में दक्षता हासिल किए व रेमिंगटन के आदी लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
माइक्रोसॉफ़्ट भाषा इंडिया का इंडिक 2 -3 संस्करण जिसमें यूनिकोड हिंदी टाइप करने रेमिंगटन (कृतिदेव 010 जैसे) जैसे कुंजीपट थे, वो भी विंडोज 10 में इंस्टाल नहीं हो रहे हैं और यदि इंस्टाल हो भी रहे हैं तो समस्या आ रही है और ठीक से काम नहीं कर रहे.
विंडोज 10 में रेमिंगटन हिंदी में टाइप करने के लिए वर्तमान में एक औजार है जो फिलहाल ठीक काम कर रहा है.
सरकारी राजभाषा की निम्न साइट से हिंदी टूल जिप फ़ाइल डाउनलोड करें.
http://rajbhasha.gov.in/hinditools.zip
इस फ़ाइल को कंप्यूटर पर किसी फ़ोल्डर में अनजिप करें.
वहाँ मौजूद हिंदी टूलकिट प्रोग्राम को चलाकर इंस्टाल करें.
फिर उसमें मौजूद सुविधा नामक प्रोग्राम को इंस्टाल करें. हो सकता है कि ये फाइलें हिडन हों. और दिखे नहीं. फोल्डर व्यू ऑपशन में हिडन फ़ाइलें दिखाएँ विकल्प चुन कर उपयोग में लें.
सुविधा इंस्टाल हो जाने के बाद आपके कंप्यूटर पर रेमिंगटन सहित कुछ अन्य कीबोर्ड इंस्टाल हो जाते हैं जिससे कि आप रेमिंगटन कीबोर्ड से यूनिकोड हिंदी में टाइप करने में सक्षम हो जाते हैं.
सुविधा इंस्टाल होने के बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर उसका यूटिलिटी आइकन इस तरह दिखेगा -
हिंदी - अंग्रेजी कीबोर्ड टॉगल करने के लिए स्क्रोल लॉक अथवा सुविधा आइकन में दिए टॉगल बटन का प्रयोग करें. रेमिंगटन अथवा अन्य जैसे कि फ़ोनेटिक आदि में हिंदी में टाइप करना हो तो कीबोर्ड सलेक्टर से उस कीबोर्ड को चुनें. अधिक जानकारी के लिए सुविधा प्रोग्राम के आइकन पर दिए गए हेल्प बटन का उपयोग कर सकते हैं. यह प्रोग्राम विंडोज 10 में बढ़िया काम करता है. और आप किसी भी इनपुट विंडो में आईएमई की तरह रेमिंगटन कीबोर्ड से हिंदी में टाइप कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर - इस पोस्ट का उद्देश्य केवल जन हित में सूचना प्रदान करना है. सॉफ़्टवेयर की उपलब्धता व उपयोग की कोई गारंटी/वारंटी नहीं, व अपने स्वयं के रिस्क पर डाउनलोड कर प्रयोग करें.
बहुत अच्छी और काम की जानकारी
हटाएं