पिछले दिनों मेरी इंटरनेट पर पूर्व प्रकाशित और बहुपठित, बहु-डाउनलोडित किताब का प्रिंट वर्जन जारी हुआ. जी हाँ, आपने सही समझा. किताब है - आइए...
पिछले दिनों मेरी इंटरनेट पर पूर्व प्रकाशित और बहुपठित, बहु-डाउनलोडित किताब का प्रिंट वर्जन जारी हुआ.
जी हाँ, आपने सही समझा. किताब है - आइए, लिनक्स सीखें. पॉकेट गाइड के रूप में.
मेरे पास कुछ लेखकीय प्रतियां हैं, जो पहले आओ पहले पाओ के आधार पर निःशुल्क वितरण के लिए उपलब्ध हैं.
यदि आपको यह प्रिंट की किताब चाहिए तो अपना डाक का पता आदि तथा ये किताब (प्रिंट में, क्योंकि पीडीएफ़ तथा ऑनलाइन यूनिकोड में इसी ब्लॉग के पन्नों में यह डाउनलोड योग्य पहले से ही है) क्यों चाहिए यह विवरण देते हुए raviratlami@gmail.com पर मुझे ईमेल करें.
शायद आप यह लिंक भी देखना चाहें -
COMMENTS