कल भोपाल शहर में (संभवतः अन्य शहरों में भी दिखा होगा) अद्भुत नजारा दिखा. अंतर्राष्ट्रीय उड़ान की जेट प्लेनें ऊपर आकाश में अपेक्षाकृत कम ऊंचा...
कल भोपाल शहर में (संभवतः अन्य शहरों में भी दिखा होगा) अद्भुत नजारा दिखा. अंतर्राष्ट्रीय उड़ान की जेट प्लेनें ऊपर आकाश में अपेक्षाकृत कम ऊंचाई पर उड़ते हुए गुजरीं तो अद्भुत पेंटिंग की तरह नजारा बन गया. पहले एक दो, फिर तो सिलसिला चल पड़ा और आकाशीय केनवस पर लगा कि किसी नटखट बच्चे ने आड़ी तिरछी रेखाओं के जरिए नीले कैनवस पर सफेद तूलिका से रंग बिखेर दिए हों.
COMMENTS