माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस एंड्रायड मोबाइल / टैबलेट के लिए कुछ समय पहले जारी किया गया है . गूगल प्ले स्टोर पर माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड से सर्च करते हैं ...
माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस एंड्रायड मोबाइल / टैबलेट के लिए कुछ समय पहले जारी किया गया है. गूगल प्ले स्टोर पर माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड से सर्च करते हैं तो इसके ऐप्प का विवरण कुछ इस तरह से आता है -
और विवरण देखते हैं - वाह! यह तो बढ़िया विवरण दिखा रहा है. अपने मोबाइल में माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड की सुविधा! क्या बात है!!
चलिए, इंस्टाल कर ही लेते हैं. इंस्टाल करने के बाद इसका आइकन अलग अलग दिखता है - वर्ड, एक्सेल आदि का हर एक का अलग. जो जरूरत हो इंस्टाल करें, पूरा ऑफिस नहीं. क्योंकि इसका वर्ड का ही डाउनलोड 100 एमबी से अधिक है. और पता नहीं क्यों, दो-तीन बार डाउनलोड 99 प्रतिशत पूरा होने के बाद भी फेल हो जाता था. जैसे भी हो, हमने इंस्टाल कर लिया. अब इसके आइकन पर टच कर इसे चालू करते हैं -
ऐप्प को पहली बार चालू करने में कुछ सेटिंग करने में समय लेता है -
चलिए, अब कोई दस्तावेज खोलते हैं. अरे! यह क्या? ये तो मेरे यूनिकोड दस्तावेज को डब्बा दिखा रहा है. हद है! पूरा डब्बा ऐप्प है - हम हिंदी वालों के लिए!!
COMMENTS